राजस्व लोक अदालत जिला चंबा में इन स्थानों पर 30 व 31 जनवरी को आयोजित होगी
chamba news : चंबा में राजस्व लोक अदालत( Lok Adalat) 30 व 31 जनवरी को आयोजित होगी जिसके माध्यम से रेवेन्यू मामले निपटेंगे जिससे लोगों का राहत मिलेगी। यह अदालत जिन स्थानों में आयोजित होंगी उनकी जानकारी सार्वजनिक हुई।
चंबा, ( विनोद ): जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि जिला की समस्त तहसील व उप तहसीलों के अंतर्गत पदस्थ सहायक समाहर्ता प्रथम व द्वितीय श्रेणी द्वारा 30 व 31 जनवरी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों के तहत चयनित स्थानों पर यह विशेष शिविर लगाकर जिला में लंबित समस्त इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का निपटारा करेंगे।
Revenue Lok Adalat इन जगहों में लगेंगी
उन्होंने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 जनवरी को कानूनगो भवन गुदियाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी, 31 जनवरी को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन मलकौता जबकि 31 जनवरी को पटवार भवन खणी व सिरड़ में इंतकाल व तकसीम की जायेगी। इसी तरह तहसील होली के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन गरोला व तहसील कार्यालय होली और 31 जनवरी को तहसील कार्यालय होली व पटवार...