Chamba health department take Big action

Health News : चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान को सील किया

Chamba health department take Big action: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सरोल पंचायत में मौजूद एक दवा की दुकान को विभाग ने सील कर दिया है। दवा निरीक्षक ने यह कार्यवाही अमल में लाई है। चंबा, ( विनोद ): सरोल पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की क्यूंकि दवा की दुकान में दुकानदार नारकोटिक्स पदार्थों का रिकॉर्ड नहीं रख रहा था। जबकि इसे बेचने से पहले इसका पूरा रिकॉर्ड रखना पड़ता है। रिकॉर्ड इस बात की जानकारी रखनी पड़ती है कि दुकानदार के पास कुल कितने नारकोटिक्स पदार्थ थे और बिके बैचे। इस रिकॉर्ड की कमी की वजह से यह कार्यवाही अमल में लाई। जानकारी के अनुसार सरोल में दवा निरीक्षक(drug inspector) दवाइयों की गुणवत्ता जांचने को निरीक्षण करने पहुंचा। वहां मौजूद एक दुकान में निरीक्षण करने पर नारकोटिक्स का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया। विभाग ने संबन्धित दुकानदार को इस बारे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में पता चलने पर लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए...

Continue reading

Damtal Crime

Damtal Crime : देवभूमि हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी गई, आरोपी संग बाइक पुलिस कब्जे में

Damtal Crime: देवभूमि हिमाचल में पंजाब बाइक राइडर से नशीला पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला कांगड़ा में नशे के सौदागर गैरकानूनी नशे के कारोबार को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।   कांगड़ा, (ब्यूरो): हिमाचल पुलिस ने हेरोइन(Chitta) बरामद करने के मामले में कथित तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल जिला कांगड़ा में दर्ज किया। पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने को आरोपी से पूछताछ करने में जुटी। जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस के ANTF को गुप्त सूचना मिली की एक हीरो क्रिजमा नंबर पीबी-02सीबी 1716 हिल टॉप मंदिर डमटाल के पास खड़ा है और एक व्यक्ति बैठा हुआ है। बाइक सवार के पास बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है। सूचना मिलते ही पुलिस यूनिट कांगड़ा प्रभारी एएसआई करतार सिंह,मुख्य आरक्षी राॅकी कुमार, एचएससी मनोहर लाल, एचएचसी संजय कुमार तुरंत उक्त स्थान पर पहुंचे तो वहां उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ा पाया। ये भी पढ़ें : 6 फरवरी को जिला चंबा में जनसमस्याओं पर होगा मंथन। शका के आधार पर बाइक पर बैठे व्यक्ति व मोटरसाइकिल की गहनता के साथ तलाशी ली तो पुलिस को कब्जे से 29.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी की पहचान गुरदीप राज पुत्र जगदीश राज निवासी एन.एच. 451/2 गुरदुआरा गली,...

Continue reading