Chamba News : बरसात में आपदा से निपटने की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीसी मुकेश रेपस्वाल ने निर्देश दिए
Monsoon Preparedness in Chamba : बीते वर्ष मानसून सीजन में हिमाचल पर बरपी प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए इस बार हिमाचल सरकार पहले से तैयारियों में जुट गई। मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश को चंबा डी.सी. मुकेश रेपस्वाल ने जानकारी दी।
चंबा, ( रेखा शर्मा ): वीरवार को उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून(south-west monsoon) के दौरान चंबा जिला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर वर्चुअल रूप से बैठक के माध्यम से तैयार की कार्य योजना को मुख्य सचिव के समक्ष रखा। उपायुक्त ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान जिला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।
डीसी मुकेश रेपस्वाल बैठक लेते हुए
बैठक में खड़ामुख -होली मार्ग की बहाली की प्रगति(Progress ) रिपोर्ट(Report) भी पेश की गई। उपायुक्त ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मानसून सीजन(monsoon season) के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को समयबद्ध तौर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग(National Highway), लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद , नगर...