Historic Chamba city shine

Minjar Mela 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला में ऐतिहासिक चंबा शहर दुल्हन की तरह सजा

Historic Chamba city shine with colorful lights : चंबा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के चलते रंगी बिरंगी लाइटों से सजा ऐतिहासिक चंबा नगर अलौकिक दृश्य पेश कर रहा है। चंबा, ( विनोद ) :  अंतर्राष्ट्रीय मिंजर के चलते चंबा शहर को सजावटी लाइटों के माध्यम से दुल्हन की तरह सजाया गया है। ऐतिहासिक अखंड चंडी पैलेस(Akhand Chandi Palace) को रंगीन लाइटों से इस कदर सुसज्जित किया गया है कि शाम होने पर यह महल इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर नजर आती है। मिंजर मेला सजावटी लाइट उप समिति ने चौगान के चारों तरफ मौजूद ऐतिहासिक भवनों व सरकारी कार्यालयों को इस कदर लाइटों के माध्यम से सजाया है कि रात को पूरा नगर एक अलौकिक आभा प्रकट करता है। यही नहीं चौगान के एक छोर पर मौजूद मिंजर मेला का प्रतिष्ठित मंच और चौगान के चारों तरफ मौजूद हरे भरे पेड़ों को भी रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है जो शाम होते ही अदभूत नजारा पेश करने में अहम भूमिका निभाते है। यूं तो हर वर्ष चंबा शहर और इसके आसपास मौजूद ऐतिहासिक मंदिर(historical temple) सूही माता( Suhi Mata)...

Continue reading

Minjar Fair Audition 2024

International Minjar News : मिंजर मेला सांस्कृतिक संध्या की ऑडिशन डेट जारी

Minjar Fair Audition 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या में कोई बेसुरा तान न छेड़े इस बात को पुख्ता बनाने के लिए मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति चंबा गायकों की आवाज की परख करने को ऑडिशन लेगा।  चंबा, ( विनोद ) : जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चंबा का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव इस बार 28 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक मनाया जा रहा है। मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला चंबा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से भाग लेने वाले कलाकारों के लिए ऑडिशन की तिथि 22 से 26 जुलाई  निर्धारित की गई है।  उन्होंने बताया कि सभी ऑडिशन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। एडीएम चंबा ने बताया कि 22 जुलाई को जिला चंबा के उपमंडल भरमौर तथा पांगी, 23 जुलाई को उपमंडल सलूनी व तीसा, 24 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 25 जुलाई को उपमंडल चंबा तथा 26 जुलाई को जिला चंबा से बाहर के कलाकारों के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा।

Continue reading

minjar fair 2024 Chamba

minjar fair 2024 : ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी का नया रिकार्ड बना

minjar fair 2024 : ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया। यह चौगान पहली बार अब तक की सबसे ऊंची 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 313 रुपए की दर से बिका। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजन समिति ने इस चौगान को बेचने के साथ ही अब चौगान के चारों हिस्सों को जहां बेचने में सफलता हासिल कर ली है तो दूसरी तरफ इसके माध्यम से अब तक की सबसे बड़ी रकम 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार 650 रुपए रुपए जुटाने में भी सफलता हासिल कर ली है। अपने आप में यह पहला मौका है कि जब चौगान के इन सभी उपरोक्त भागों से इतनी अधिक आय अर्जित हुई हो। बीते वर्ष की बात करे तो वर्ष 2023 में चौगान के चारों भाग से मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजन समिति को कुल 2 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपए प्राप्त हुए थे लेकिन इस बार 6 लाख 2 हजार 650 रुपये अधिक अर्जित किए है। अपने आप में यह एक नया रिकॉर्ड(new record) कायम हुआ है। ऐसे में एक बात...

Continue reading

International Minjar Fair 2024 blast

Himachal News : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू

International Minjar Fair 2024 blast : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मिंजर मेला उप समितियों की बैठक के दौर में सोमवार को मिंजर मेला निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका(souvenir) उप समिति की बैठक एससी चंबा पी.पी.सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। चंबा, ( विनोद ): बैठक में मिंजर मेला स्मारिका(Minjar Fair Souvenir) व निमंत्रण कार्ड 2023 के प्रकाशन पर आए खर्च और स्मारिका से अर्जित कार्य के बारे में जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त चंबा ने बताया कि विगत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की 250 स्मारिकाएं प्रकाशित करवाई गई जिन पर 1 लाख 25 हजार रुपए खर्च आया तो स्मारिका के माध्यम से उपसमिति को 25 लाख के करीब आय विभिन्न विज्ञापनों व अनुदान के माध्यम से अर्जित हुई।  बीते वर्ष 8300 मिंजर मेला निमंत्रण पत्र छपवाए गए जिन पर 1 लाख 40 हजार 270 रुपए का खर्च आया। बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि अबकी बार स्मारिका में जिला चंबा की लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए कुछ शर्तों के साथ चंबा की लोक संस्कृतिक(Chamba Folk culture ), धरोहरों व मनोरम...

Continue reading