Chamba News : जमा दो मेरिट लिस्ट में चंबा की आफरीन मलिक छाई
Merit List Chamba : हिमाचल शिक्षा बोर्ड की जमा-दो परीक्षा 2024 की मैरिट सूची में जिला चंबा बेटी आफरीन मलिक ने छठा स्थान हासिल कर समूचे जिला चंबा का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।
चंबा, ( विनोद ): सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(hpseb) की जमा दो परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। मेरिट सूची में जिला चंबा की दो बेटियों ने स्थान पाया। कड़ी मेहनत व लग्न से चंबा की बेटियों ने समूचे हिमाचल में देश के आकांक्षी जिला का नाम रोशन किया। मेरिट सूची(merit list) में नाम आते ही इन बेटियों के अभिभावकों के साथ उनके स्कूल में खुशी का माहौल पैदा हो गया।चंबा शहर के मोहल्ला सपड़ी के रहने वाले अमीन मलिक के बेटी व राजकीय आर्दश वरिष्ठ कन्या विद्यालय चंबा(GMSSSC) की छात्रा आफरीन ने आर्टस(Arts) संकाय में कुल 500 अंकों में 482 अंक हासिल कर जमा-दो की मेरिट सूची 6ठां स्थान हासिल किया। आफरीन ने इंग्लिश में 100 में 99, इतिहास में 97, राजनैतिक शास्त्र में 97, हिंदी में 91 व कंप्यूटर विज्ञान विषय में 98 अंक हासिल कर यह सफलता अपने नाम की।
18 अगस्त 2007 को अमीन मलिक व शायरा मलिक के घर...