Relief :Bharmour helicopter hits bird

Bharmour helicopter News : मणिमहेश से लौट रहा हेलीकाॅप्टर क्रैश होने से बचा, एक यात्री घायल हुआ

Bharmour helicopter hits bird : मणिमहेश से यात्रियों को लेकर भरमौर लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा। पायलट की समझदारी ने एक बड़े हादसे को होने से टाल लिया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के फ्रंट का शीशा टूटा तो हेलीकॉप्टर में सवार एक यात्री घायल हुआ।  चंबा, ( विनोद ): भरमौर में आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बची जब मणिमहेश हवाई उड़ान सेवा में जुटे एक हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया। पक्षी की हेलीकॉप्टर के साथ टकराने की घटना कितनी गंभीर थी इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इस घटना में हेलीकॉप्टर का फ्रंट शीशा टूट गया। यही नहीं इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया जहां उसका उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। लोगों का कहना है कि हेलीकाॅप्टर पायलट ने सूझबूझ से काम लिया जिसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश(helicopter crash) होने की यह बड़ी दुघर्टना टल गई, अगर यह दुर्घटना हो जाती तो कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ गिर जाता।

Continue reading

Death of Manimahesh pilgrim

Death of Manimahesh pilgrim : मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पठानकोठ के श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत

Death of Manimahesh pilgrim : मणिमहेश यात्रा से लौट रहे मणिमहेश यात्री की पत्थर लगने से मौत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भरमौर पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया है। परिजनों के आने पर शव को सुपुर्द कर दिया जाएगा। चंबा, 27 अगस्त : मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालु की पत्थर लगाने से मौत होने की घटना मंगलवार को घटी। जैसे ही रेस्क्यू पार्टियों को घटना बारे सूचना मिली तो उसने तुरंत घायल श्रद्धालु को उठा कर नीचे सुरक्षित पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव को हड़सर पहुंचाया गया जहां से एंबुलेंस के माध्यम से उसे भरमौर अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना उस वक्त घटी जब 45 वर्षीय सुरेश उर्फ लक्की पुत्र केसर सिंह निवासी गांव खयाला डाकघर व जिला पठानकोट से मणिमहेश यात्रा पर गया एक श्रद्धालु जन्माष्टमी स्नान के बाद डल झील वापिस खड़ामुख को लौट रहा था। जब वह तोध की गोठ नामक स्थान जो कि गौरीकुंड-धनछो के बीच पड़ता है वहां पहुंचा तो अचानक से उपचार पहाड़ से एक पत्थर आया और सीधे सुरेश का लगा। पत्थर...

Continue reading

Big question : Former MLA questions Manimahesh Yatra

Manimahesh Yatra : पूर्व विधायक ने मणिमहेश यात्रा प्रबंधन पर उठाए सवाल

Former MLA questions Manimahesh Yatra : भरमौर के पूर्व विधायक जिया लाल कपूर ने मणिमहेश यात्रा प्रबंधन को लेकर भरमौर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर पहुंचे है लेकिन व्यवस्था पुख्ता नहीं। चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ हो चुका है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक भरमौर प्रशासन खुद को यात्रा के अनुरूप तैयार नहीं कर सका। जबकि हर वर्ष लाखों रुपए मणिमहेश यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं से जजिया कर के रूप में वसूलने में कोई कमी छोड़ी है। उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन इस बात को सार्वजनिक करे कि किसके कारण भरमौर की पेयजल व्यवस्था रविवार को पूरी तरह से ठप रही। भरमौर के टैक्सी स्टैंड की नीलामी करके स्थानीय टैक्सी चालकों को परेशानी में क्यों डाला गया। प्रशासन के इस गलत कदम की वजह का खामियाजा न सिर्फ स्थानीय टैक्सी चालकों को उठाना पड़ रहा है बल्कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के रूप में परेशानी उठानी पड़ रहा है। कपूर ने कहा कि प्रशासन के एक...

Continue reading

DC Chamba's Manimahesh visits, yatra preparations exposed

Manimahesh visits : डीसी चंबा मुकेश रपेसवाल मणिमहेश रवाना, तैयारियों का जायजा लेंगे

Manimahesh visits : मणिमहेश यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। मणिमहेश यात्रा की तैयारियों की जायजा लेने को डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल शुक्रवार सुबह पहली हवाई उड़ान से भरमौर से गौरीकुंड को रवाना हुए। अधिकारियों की टीम के साथ वह तैयारियों का जायजा लेंगे। चंबा, ( विनोद ) : 26 अगस्त यानी जन्माष्टमी से मणिमहेश यात्रा अधिकारी रूप से शुरू हो जाएगी जो कि अगले माह की 11 सितंबर यानी राधा अष्टमी के दिन तक जारी रहेेगा। इस यात्रा में आने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए श्री मणिमहेश ट्रस्ट व भरमौर प्रशासन तैयारियों को अंजाम दे रहा है। इन तैयारियों में कोई कमी तो नहीं है इस बात को देखने और यात्रा(yatra) की व्यवस्था को जांचने के लिए चंबा डीसी मुकेश रेपसवाल शुक्रवार की मणिमहेश के लिए रवाना हुए। इस दौरे में एसपी चंबा अभिषेक यादव, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल भरमौर मीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उनके साथ शामिल है। जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे भरमौर से मणिमहेश गौरीकुंड(Gaurikund) के लिए होने वाली...

Continue reading

Manimahesh Kailash को रवाना दशनाम अखाड़ा छड़ी हड़सर पहुंची

साधुओं की टोली की अगुवाई में निकली पवित्र छड़ी यात्रा अपने पांचवें पड़ाव पर पहुंची।

Continue reading