Tissa Road Liquor Smuggling

Chamba News : चंबा-तीसा रोड़ पर शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी, 3 लोग गिरफ्तार

Tissa Road Liquor Smuggling : जिला चंबा में लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) के मद्देनजर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार रात को चंबा-तीसा रोड(Chamba-Tissa Road) पर शराब तस्करी(Liquer Smuggling) का मामला दर्ज करते हुए 37 पेटी देशी शराब पकड़ी। चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ महिला पुलिस थाना(woman Police Station) चंबा में मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने करते हुए बताया कि पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब चंबा पुलिस के एंटी ह्यून ट्रैफिक(anti hun traffic) विंग की टीम गश्त पर थी। चंबा-तीसा राज्य मार्ग(Chamba-Tissa State Road) पर वर्षाशालिका के पास पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। एक महिंद्रा पिकअप(mahindra pickup) गाड़ी नंबर HP-73A-6655 आई जिसे तिरपाल से कवर किया हुआ था। पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी के भीतर 3 लोग सवार थे। पुलिस ने गाड़ी के कागजात(documents) मांगे तो गाड़ी में सवार लोग घबरा गए। ये भी पढ़ें : चुवाड़ी-जोत-चंबा रोड़ इस दिन से हर दिन चार घंटे बंद रहेगा। उनकी आनाकानी व संदिग्ध(Suspicious) हरकतों...

Continue reading

Liquor Smuggling Chamba

Chamba News : चंबा-पनेला रोड़ पर पुलिस ने बोलेरो कैंपर से 26 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब पकड़ी

Liquor Smuggling Chamba : चंबा पुलिस ने चंबा-पनेला रोड़ पर 26 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गाड़ी सहित शराब कब्जे में ली। चंबा, ( विनोद ) : 31 मार्च का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में जिला चंबा में शराब की तस्करी(liquor smuggling) जोर पकड़ी हुई है। वजह यह है कि इस बार जिला चंबा में कई शराब ठेकेदारों ने नये वित्तीय वर्ष(financial year) में इस धंधे को अपने लिए नुकसानदायक मानते हुए शराब की धंधा करने से तोबा कर ली है लेकिन शराब का पुराना कोटा समाप्त करने और अपने नुकसान को कम करने में मंसूबे से कुछ लोग शराब की तस्करी करने में जुटे हुए हैं। वीरवार को इसी के चलते एएसपी चंबा शिवानी मैहला (Shivani Mahla ips) की अगुवाई में पुलिस टीम ने चंबा-पनेला रोड़ पर काकडोलू के पास पुलिस नाका लगा रखा था। एक बोलेरो कैंपर नंबर एचपी-38ई-6145 आई जिसे जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से लदी देसी शराब की 24 पेटी, एक पेटी अंग्रेजी शराब व एक...

Continue reading