Liquor caught Hamirpur

Hamirpur News : घर में छापा मार 84 पेटियां अवैध शराब बरामद की, बड़ी सफलता

Liquor caught Hamirpur : हमीरपुर जिले में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। विभाग की टीम ने गुप्त एवं पुख्ता सूचना के आधार पर जोल सप्पड़ क्षेत्र के एक मकान में छापा मार अवैध शराब(illicit liquor) की 86 पेटियां बरामद की हैं। हमीरपुर, ( ब्यूरो ): एक्साईज विभाग का कहना है कि पकड़ी इस अवैध शराब की कीमत लगभग 3 लाख 34 हजार रुपये हैं। विभाग के उप आयुक्त वरुण कटोच ने कहा कि विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. नवल, कर एवं आबकारी अधिकारी नितिन गुप्ता, नीरज गोयल और सुनील राणा, सहायक कर एवं आबकारी अधिकारी सृष्टि ठाकुर और रवीना ठाकुर की टीम ने यह अवैध शराब(alcohol) पकड़ी। विभाग की टीम ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और अवैध शराब पुलिस(Police) टीम को सौंप दी। पुलिस ने हिमाचल आबकारी अधिनियम 2011(Himachal Excise Act 2011) के तहत इसकी जांच आरंभ कर दी है। उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर में लोकसभा चुनाव(Election) और विधानसभा उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता(Model Code of Conduct) के मद्देनजर शराब के भंडारण एवं वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वरुण कटोच...

Continue reading