ओलंपिक विजेताओं का देश लौटने पर चंबयाली थाल से हो रहा सत्कार
ओलंपिक खिलाड़ियों के इस थाल से सम्मानित होने से चंबा की धातु कला को मिली नई पहचान
चंबा, 5 अगस्त (विनोद): ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन के दत पर मैडल जीत कर देश लौटने पर भारतीय खिलाड़ियों काे चंबयाली थाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। अपनी प्राचीन कला के लिए विश्व विख्यात चंबा की इस धातु कला को नई पहचान मिल रही है।
इसका पूरा श्रेय हिमाचल के सांसद पर देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को जाता है। उनकी यह सोच जहां ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को गौरवान्वित महसूस करवा रही है तो साथ ही जिला चंबा की लोक कला को भी प्रोत्साहित करने की भूमिका निभा रही है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से और द चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसायटी के प्रयासों से चंबा की कला को नई पहचान मिल रही है।
इसके लिए सोसायटी ने खेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है। साथ ही सोसायटी का गठन करने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर उपायुक्त चंबा का भी धन्यवाद किया है। सोसायटी की ओर से चंबा थाल दिल्ली भेजे जा रहे हैं। जहां उन्हें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से खिलाड़ियों को भेंट किया...