hrtc bus service

HRTC Bus Service : चंबा-परमाणु-बद्दी बस सेवा को विधानसभा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाई

HRTC Bus Service : चंबा-परमाणु बस सेवा शुरू होने से भटियात को राहत मिली। एचआरटीसी ने नई बस सेवा शुरू होने से सालों से चल रही मांग पूरी हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने बस को हरी झंडी दिखाई। चंबा, ( विनोद ): लंबे समय से चुवाड़ी-सिहुंता के लोगों की मांग वीरवार को उस समय पूरी हो गई जब विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने चंबा-परमाणु वाया बद्दी रूट पर नई बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया। यह बस चंबा से वाया जोत होकर चुवाड़ी व सिहुंता से होती हुई कांगड़ा निकलेगी।  कुलदीप पठानिया ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस बस सेवा को शुरू करने का वादा किया था उसे आज पूरा कर दिया है। वर्तमान में भटियात विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवा परमाणु-बद्दी में नौकरियां कर रहे हैं लेकिन भटियात से परमाणु व बद्दी को सीधी बस सुविधा नहीं होने की वजह से वे परेशान थे।   इस बस सेवा शुरू होने से जिला चंबा के लोगों को कम दूरी व कम किराये की बस सेवा मिली तो साथ ही अब भटियात के लोगों को कांगड़ा से यह बस सुविधा पाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इससे पूर्व जिला चंबा के बीच परमाणु-बद्दी के लिए महज एक बस...

Continue reading

jatkari HRTC Bus Service

jatkari HRTC Bus Service : अब दोपहर को भी जटकरी तक जाएंगी एचआरटीसी की बस

jatkari HRTC Bus Service दोपहर को शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी। वर्षों से चल रही मांग पूरी हुई। अब दोपहर को भी जटकरी गांव के लोग चंबा शहर से अपने गांवों के लिए बस सेवा प्राप्त कर सकेंगे।    चंबा, ( विनोद ): जटकरी पंचायत के लोगों को दोपहर के समय बस सेवा मुहैया करवाने की मांग को चंबा विधायक नीरज नैयर ने मंगलवार को पूरा कर दिया। विधायक के इस कार्य से जटकारी पंचायत के लोगों ने जहां राहत की सांस ली है तो साथ ही चंबा के विधायक नीरज नैय्यर का आभार जताया है।  hrtc शुरू होने पर चंबा विधायक नीरज नैयर ने कहा कि जटकरी गांव के लोगों की मांग को पूर्ण करते हुए चंबा से कोलका रूट पर जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को मंगलवार से जटकरी तक शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बस प्रतिदिन दोपहर बाद 3 जब कर 20 मिनट पर चंबा से जटकरी के लिए रवाना होगी और वहां से चंबा वापिस आएगी। सैकड़ों लोगों को लाभ होगा-नीरज उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से जटकरी तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर...

Continue reading