Chamba News : पांगी में मनरेगा को लेकर डीसी चंबा नाखुश, बीडीओ को निर्देश जारी
DC Mukesh Repswal unhappy : जिला चंबा में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में पांगी में मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन की पोल खुली। समीक्षा बैठक में उपायुक्त (Deputy Commissioner) मुकेश रेपस्वाल ने संबन्धित खंड विकास अधिकारियों को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश(Instruction) दिए।
चंबा, ( विनोद ): उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक(review meeting) सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित हुई। डीसी मुकेश रेपसवाल ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम(Mahatma Gandhi National Employment Guarantee Act) के तहत जारी विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष कर पांगी विकासखंड में निर्धारित समय सीमा के भीतर मनरेगा कामगारों को भुगतान सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत जिला में कृषि एवं संबंधित गतिविधियों को और बढ़ाए जाने जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी खंड विकास(Block development) अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने को कहा।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री(Prime Minister) आवास योजना(housing...