bjp win election 2024

Himachal News : डल्हौजी विधायक डी.एस. ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, बोले यह प्रलोभन भी काम नहीं आया

bjp win election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में कांगड़ा से बीजेपी की जीत पर डल्हौजी विधायक ने कांग्रेस पर हमला बोला। डी.एस. ठाकुर ने कहा कांग्रेस का यह प्रलोभन भी उसके काम नहीं आया। चंबा, ( विनोद ) : लोकसभा चुनाव 20224 में कांग्रेस पार्टी ने लोगों को 1500 रुपए देने की लालच देने के लिए डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान 25 हजार फॉर्म भरवाए। इसके पीछे कांग्रेस पार्टी का चुनावी एजेंडा(election agenda) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाना था। कांग्रेस के इस झांसे में डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र का मतदान नहीं आया। जिसका परिणाम यह है कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में कुल 52 हजार 146 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें भाजपा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज के पक्ष में 32 हजार 700 वोट पड़े और कांग्रेस को महज 18 हजार 408 वोट हासिल हुए। बीजेपी एमएलए डी.एस. ठाकुर ने कहा कि डल्हौजी में कांग्रेस की हार न सिर्फ कांग्रेस को महज डेढ़ वर्ष में दूसरी बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले हिमाचल विधानसभा चुनाव में डल्हौजी के मतदाताओं ने कांग्रेस को भारी बहुमत से...

Continue reading

no road no vote Salooni

चुनाव बहिष्कार : जिला चंबा के ये 4 गांवों के 90 परिवार वोट नहीं डालेंगे

no road no vote Salooni : लोकसभा चुनाव बायकॉट करने की भडेला के चार गांव के 90 परिवारों ने घोषणा की। गांवों सड़क, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा को तरस रहे। यही वजह है कि ग्रामीणों ने यह कड़ा फैसला लिया है। भडेला, ( कुलदीप भारद्वाज ): जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी(dalhousie) की ग्राम पंचायत भड़ेला के चार गांवों में रहने वाले करीब 90 परिवारों ने लोकसभा(Lok Sabha) चुनाव में मतदान न करने का फैसला लिया है। लोगों ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि अभी तक इन गांवों को सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं हुई है। प्राथमिक शिक्षा(Education) से आगे की शिक्षा पाने को हर दिन 10 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। भडेला पंचायत के दायरे में आने वाले गांव भुंदडोता, डंडीयाली, पुखरोग व शिपीयाड़ा को सड़क सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। बुधिया राम, रमेश चौहान, सावित्री, मान सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार, कविता, मान सिंह, गुरदेव, सुमन, पवन चौहान, अंजू चौहान, कृष्णा, रंजना, रतन पठानिया, लेहरू राम, राम दयाल, राम चंद व मीर चंद का कहना है कि उनके गांवों में करीब 25 वर्ष पहले प्राथमिक स्कूल भंदलोता...

Continue reading

Chamba gangrape case

Chamba News : बाल सुधार गृह भेजा नाबालिग आरोपी, दूसरा आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा

Chamba gangrape case : गैररेप मामले में जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह ऊना भेजा तो दूसरे आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा। चंबा, ( विनोद ) : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों सहित पीड़िता के ब्लड सैंपल(blood sample) लिए। पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि दुष्कर्म(rape) के दौरान आरोपियों ने किसी प्रकार के नशा का सेवन तो नहीं किया था तो साथ ही कहीं पीड़िता को भी किसी प्रकार का नशा तो नहीं करवाया गया था। पुलिस को यह कदम बेहद सराहनीय है क्योंकि ऐसा करने से इस मामले से जुड़ी प्रत्येक प्रकार की अफवाहों की सत्यता का भी पता चल जाएगा। इस मामले में क्या कोई और भी शामिल है इस बात का पता लगाने में भी पुलिस अपने स्तर पर जुटी हुई है। चूंकि यह मामला एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने से जुड़ा हुआ है इस वजह से पुलिस इस मामले की बारीकी के साथ जांच करने में जुटी हुई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू की जांच कर रही है।

Continue reading

Chamba Schools Closed

Chamba News : जिला चंबा के स्कूल 2 दिन बंद रहेंगे, DC ने आदेश जारी किए

Chamba Schools Closed : बढ़ती गर्मी को देख चंबा प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए। बुधवार शाम को उपायुक्त चंबा ने यह आदेश जारी किए। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(disaster management authority) मुकेश रेपस्वाल ने अत्यधिक गर्मी के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिहाज से जिले के सभी प्रारंभिक,माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को 30 मई से 31 मई  तक बंद रखने की आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि मतदान केंद्र वाले स्कूल परिसरों में स्कूल प्रभारी को चुनाव ड्यूटी पर तैनात नहीं होने वाले स्थानीय स्कूल के एक शिक्षक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी/ मल्टी टास्क वर्कर/ मिड डे मील वर्कर की 30 मई से 1 जून तक उपस्थिति  सुनिश्चित बनानी होगी। आदेश में आगे कहा गया है कि 30 मई से 31 मई  तक पूर्व निर्धारित परीक्षाओं वाले  विद्यालय  खुले रहेंगे तथा उनका समय सुबह 8  बजे से दोपहर 12  तक रहेगा । स्कूल प्रबंधन को पेयजल तथा  कूलिंग फैसिलिटी उपलब्ध कराना अनिवार्य रहेगी ।

Continue reading

Congress rally in Sihunta

Himachal Politics : सिहुंता में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष का भाजपा पर बड़ा हमला

Congress rally in Sihunta : हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के चुनाव क्षेत्र भटियात के सिहुंता में कांग्रेस की चुनावी रैली में मोदी व जयराम पर बड़ा हमला बोला बनीखेत, ( रणजीत ): केंद्र व हिमाचल में जयराम सरकार होते हुए प्रदेश को आर्थिक बोझ के तले दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई जबकि उस दौरान भाजपा नेता डब्बल इंजन(Double engine) की सरकार होने की बात कहते रहे। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने सिहुंता में आयोजित चुनावी रैली(election rally) को संबोधित करते हुए यह बात कही। कांग्रेस की सिहुंती रैली में मौजूद महिलाएं उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि भाजपा शासन काल में हिमाचल(himachal) में भारी बारिश(Heavy rain) से नुकसान पहुंचा था लेकिन तत्कालीन मोदी(Modi) व जयराम(Jairam) सरकार ने हिमाचलियों की सुध नहीं ली लेकिन बीते वर्ष हिमाचल में कह बनकर आई प्राकृतिक आपदा से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार(congress government) ने कोई कसर नहीं छोड़ी। राजस्व(Revenue) कानून में बदलाव कर साढ़े 7 लाख का मुआवजा दिया। पठानिया ने कहा कि कांग्रेस(Congress) पार्टी ने कभी भी द्वेषभावना से...

Continue reading

Gang rape case in Chamba

Himachal News : जिला चंबा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पॉस्को एक्ट के तहत 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Gang rape case in Chamba : जिला चंबा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बनीखेत, ( रणजीत ): मामले के आरोपियों में एक नाबालिग तो एक बालिग लड़का नामजद हुआ है। बालिग आरोपी को पुलिस रिमांड(police remand) पर लिया है तो वहीं इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस ने पीड़िता का ब्यान भी दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की की आरोपियों में से एक के साथ सोशल मीडिया(social media) के माध्यम से दोस्ती हुई। लड़के ने लड़की को क्षेत्र के एक होटल(Hotel) में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। उसके साथ मौजूद उसके दोस्त ने भी लड़की से दुष्कर्म(Rape) किया। लड़की को इस बारे में जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी(Threat) दी गई, लेकिन लड़की ने अपने साथ घटी इस वारदात के बारे में परिजनों को बताया तो उन्होंने पुलिस थाना पहुंच कर पुलिस को पूरी बात बताई।  ये भी पढ़ें : नाबालिक लड़की को मां बनाया, घरवालों ने ओवोरशन...

Continue reading

Political News Chamba

Himachal News : जिला चंबा की सियासत उबाल पर, सिहुंता में भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर बरसे

Political News Chamba : हिमाचल में मतदान का दिन नजदीक आ रहा है तो जिला चंबा की सियासत उबाल पर पहुंच रही है। मंगलवार को भटियात के सिहुंता में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ आरोपी की बौछार की। सिहुंता, ( रणजीत ) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा(Bhupendra Hooda) ने भटियात के सिहुंता में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप जड़े तो साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की। सिहुंता जनसभा में मौजूद लोग जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि देश में बीते 10 वर्षों में असुरक्षा का माहौल बना रहा क्योंकि मोदी सरकार ने धर्म की आड़ लेकर अपना राजनीतिक लक्ष्य साधा जिस वजह से देश की एकता व अखंडता को लेकर समय-समय पर गंभीर सवाल पैदा होते रहे। उन्होंने कहा की भाजपा ने राजनीति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब भी देश में भाजपा(bjp) की सरकार...

Continue reading

voting awareness in Chamba

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे, इस काम को अंजाम देंगे

voting awareness in Chamba : हिमाचल के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल पर निकला हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे। प्रशासन ने उनका स्वागत किया। मंडी से संबंध रखने वाले इस साइक्लिस्ट का जिला मंडी से नाता है। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : जसप्रीत पाल साइकिल द्वारा बनीखेत से लेकर चंबा तक विभिन्न गांवों व कस्बों से होते हुए जिला मुख्यालय चंबा पहुंचे जहां पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने उनका स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। जसप्रीत पाल ने बनीखेत(Banikhet) से चंबा सड़क मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने बारे संदेश दिया। इस अवसर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड तथा मिलेनियम निजी महाविद्यालय चनेड में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां पर प्रदेश आइकन जसप्रीत पाल(icon jaspreet pal) का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) के दिशा निर्देशानुसार जिला चंबा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार के...

Continue reading

Priyanka Gandhi Chamba rally

Chamba News : प्रियंका वाड्रा की चंबा रैली के रूप में नीरज नैयर ने मास्टर स्ट्राक खेला

Priyanka Gandhi Chamba rally : चंबा में प्रियंका गांधी की चंबा रैली का सफल आयोजन कर नीरज नैयर ने मास्टर स्ट्राक खेला है। इस रैली से जहां चंबा विधायक का राजनैतिक कद बड़ा हुआ है तो साथ ही आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम देखने को मिल सकते है। चंबा, ( विनोद ): चंबा का ऐतिहासिक चौगान में कांग्रेसी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Vadra) की सफल रैली का आयोजन करवा कर चंबा विधायक नीरज नैयर ने यह जता दिया है कि अब वह मंझे हुए राजनीतिज्ञ बन चुके है। उनकी राजनैतिक सूझबूझ का आने वाले समय में जिला चंबा काे लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। चंबा रैली में उमड़ी भीड़ नीरज नैयर ने बड़ी चुनौती स्वीकारी प्रियंका गांधी का कांग्रेस(Congress) पार्टी में क्या रुतबा है यह बात सभी जानते है। ऐसे में चुनावी(election) रैली(rally) का आयोजन करवाना किसी चुनौती से कमी नहीं रहता है लेकिन नीरज नैयर के हौंसने की दाद देनी होगी जिसने न सिर्फ इस चुनौती(challenge) को स्वीकार बल्कि इस पर पूरी तरह से खरा उतरे। यही वजह है कि लोग अब इसे कुशल राजनीतिज्ञ की संज्ञा देने...

Continue reading

Priyanka Gandhi cornered BJP Chamba

Himachal News : बीजेपी महज 10 वर्ष में विश्व की सबसे अमीर पार्टी बन गई : प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi cornered BJP Chamba : बीजेपी महज 10 वर्ष में विश्व की सबसे अमीर पार्टी बन गई जबकि कांग्रेस देश में 50 वर्ष सत्तासीन होने के बाद भी यह काम नहीं कर पाई। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चंबा में यह बात कही। चंबा, ( विनोद ): अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चंबा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार(Corruption) की बात करने वाली बीजेपी बेरोजगारी(Unemployment) की बात करने से घबराती है। प्रियंका ने कहा कि भाजपा(bjp) ने देश की सेना को भी दो वर्गों में बांटने का काम किया है। एक जवान देश की रक्षा की खातिर जान देता है तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाता है लेकिन जब अग्निवीर(Agniveer) के तहत सेना का जवान अपनी जान देश की रक्षा की खातिर देता है तो उसे शहीद(Martyr) का दर्जा नहीं दिया जाता है। यही वजह है कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले देश के जवानों को दो वर्गों में बांटने वाली अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा। प्रियंका ने बोला की मोदी का डर इस...

Continue reading

Congress attacks BJP in Chamba

Himachal News : चंबा में आनंद शर्मा का माेदी व अमित शाह पर बड़ा आरोप

Congress attacks BJP in Chamba : चंबा में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने भाजपा पर राज्यों के बीच क्षेत्रवाद व भाषा के नाम पर लकीरें खींचने का आरोप जड़ा।  चंबा, ( विनोद ): कांग्रेस नेता आनंद शर्मा(Anand Sharma) ने कहा कि मोदी शासन में देश मजबूत नहीं बल्कि भीतर से कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी दल का इरादा संविधान को बदलने का इरादा लगता है जिसका आभास उस समय हो गया जब देश में अभी तक चुनाव की घोषणा तक नहीं हुई थी तो तभी प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री(home Minister) ने अबकी बार 400 पार की बात कही डाली। Anand Sharma शर्मा ने कहा कि यह जनादेश(mandate) व संविधान(Constitution) का अपमान है। उन्होंने कहा कि आज देश के मतदाता के समक्ष भाजपा की मानसिकता को देखते हुए उनके इरादे को भांपते हुए मतदान करना है। उन्होंने मोदी व अमित शाह(Amit Shah) पर निशाना सांधते हुए कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री(Prime Minister) व गृहमंत्री मंडी व धर्मशाला(dharmsala) में आए और वहां उन्होंने जो बातें कही उससे ऐसा लगता है कि वे अगल ही दुनिया के विचरते हैं।

Continue reading

Priyanka Gandhi in Chamba

Himachal News : चंबा में प्रिंयका की चुनाव रैली के बहाने कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

Priyanka Gandhi in Chamba : चंबा में प्रियंका की चुनाव रैली होगी। चंबा के ऐतिहासिक चौगान से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बीजेपी पर हमला बोलेगी। कांग्रेसी रैली को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली का जवाब माना जा रहा है। चंबा, ( विनोद ): अगले सप्ताह जिला चंबा में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी रैली करेंगी। बीते सप्ताह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP National President JP Nadda) की चुनाव रैली चंबा में आयोजित हुई थी। इस रैली के माध्यम से भाजपा ने अपनी ताकत का शो ऑफ किया था। बीजेपी(bjp) राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चंबा के चौगान से कांग्रेस पर निशाना साधा था। भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव(Congress National General Secretary) की 27 मई को चंबा चौगान में विशाल चुनाव रैली(election rally) आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी को प्रियंका गांधी की रैली के माध्यम से जवाब देना चाहती है तो साथ ही चुनावी माहौल को अपने रंग में रंगने का प्रयास भी इसके माध्यम से किया जाएगा। इसमें कोई दोराय नहीं है कि जिला चंबा में वर्ष 2022...

Continue reading

Alert Holi Road Closed

Himachal News : चंबा-होली राेड़ डल्ली के पास 30 मीटर धंसा, बड़े वाहनों के पहिये थमे

Alert Holi Road Closed : भरमौर-खड़ामुख-होली मार्ग डल्ली के पास करीब 30 मीटर धंसी।जिला चंबा की उप तहसील होली के लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। इस वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ गई है। चंबा, ( विनोद ): पिछले एक महीने से अधिक समय से झिरडू मोड़ के समीप चंबा-भरमौर-होली मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ा हुआ है। इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो अब भरमौर क्षेत्र में खड़ामुख-होली मार्ग पर डल्ली के निकट भूस्खलन(landslide) की जद में आकर सड़क का 30 मीटर भाग धंस गया। हालांकि इस सड़क भाग से छोटे वाहनों का गुजारा जाना संभव है लेकिन बड़े वाहनों को नहीं गुजारा जा सकता है। सड़क धंसने से बिजली बोर्ड की 11 केवी बिजली लाइन(power line) चपेट में आ गई जिस वजह से क्षेत्र के 9 बिजली ट्रांसफार्मर(Transformer) बंद पड़ गए है। ये भी पढ़ें : चुराह के इस कांग्रेसी नेता ने भाजपा पर हमला बोला। बिजली लाइन टूटने की वजह से दर्जनों गांवों में अंधेरा(Darkness) पसर...

Continue reading

Election campaign Churah

himachal news : चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने भाजपा पर हल्ला बोला

Election campaign Churah : जिला चंबा के चुराह में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज किया। चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने चांजू, देहरा, चरड़ा, टिकरीगड़ में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की। चंबा, ( विनोद ): चुराह में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने वीरवार को चांजू क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान को अंजाम दिया। चुराह की ग्राम पंचायत चांजू, चरड़ा, टिकरीगढ़ व देहरा में नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा(Anand Sharma) के रूप में कांग्रेस पार्टी ने एक सशक्त प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। आनंद शर्मा के रूप में जिला चंबा को ऐसा प्रत्याशी मिला है जिसका लंबा राजनीतिक अनुभव इस जिला के लिए वरदान साबित हो सकता है। खन्ना ने कहा कि भाजपा ने ऐसा प्रत्याशी चुनाव(Election) मैदान में उतारा है जिस भाजपा के कार्यकर्ता तक पहचानते नहीं है। यही नहीं बीजेपी प्रत्याशी व नेता जहां भी वोट मांगने को जा रहे हैं तो लोग पहले पूर्व में भाजपा सांसद(BJP MP) के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि...

Continue reading

Dhakog Truck Accident

Chamba News : 13 दिन बाद ढकोग ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का शव मिला

Dhakog Truck Accident : 13 दिन बाद ट्रक चालक का शव मिला। चंबा-भरमौर रोड पर ढकोग के पास हुए ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का दुनाली में पास रावी में शव मिला। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम हुआ। चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। बीते 13 दिनों से ट्रक चालक की तलाश में रावी(ravi) नदी का कौना-कौना खंगाला गया था लेकिन लापता ट्रक चालक को तलाशा नहीं जा सका। ऐसे में प्रभावित परिवार में कहीं न कहीं यह आस बंधी हुई थी कि शायद योगराज जीवंत हो लेकिन बुधवार को जैसे ही लापता ट्रक चालक योगराज का शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को मिली तो उनकी सारी उम्मीदें टूट गई। गौरतलब है कि 13 दिन पहले सीमेंट से लदा ट्रक पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmour National Highway) से होता हुआ भरमौर की तरफ जा रहा था जिसे योगराज पुत्र धनी राम निवासी गांव तराला डाकघर जांघी जो कि अपनी पंचायत का उपप्रधान भी था चला रहा था। रात के समय जब यह ट्रक...

Continue reading

HP Crime News

Himachal News : जिला चंबा में शर्मशार करने वाला मामला दर्ज, नाबालिग को मां बनाया फिर गर्भपात करवाया

HP Crime News : जिला चंबा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग लड़की को मां बनाया फिर उसका गर्भपात करवाया। चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट(POCSO) व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया। यही नहीं पुलिस ने गर्भपात करके दफनाए गए बच्चे के शव को निकाल कर मेडिकल कॉलेज(Medical college) चंबा में पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार पुलिस को गर्भपात के बारे में तब पता चला जब किसी ने इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई तो पूरा मामला सामने अया। उधर गर्भपात(abortion) के बाद नाबालिग मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है। बताया जाता है कि पुलिस ने नाबालिग लड़की को मां बनाने वाले का पता लगा लिया है लेकिन पुलिस इस बात को पुख्ता कर रही है कि कहीं आरोपी भी 18 वर्ष से कम आयु को तो नहीं है। एसपी चंबा ने बताया कि इस पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गर्भपात घर...

Continue reading

CM Sukhu in Salooni

Himachal News : सीएम सुक्खू का बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप

CM Sukhu in Salooni : सलूणी जनसभा में सीएम सुक्खू बोले बीजेपी अध्यक्ष झूठे।सुक्खू बोले, चंबा दौरे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरासर यह झूठ बोला। सलूणी, ( दिनेश ) : सीएम सुक्खू ने कहा कि चंबा दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरासर झूठ बोल गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष(BJP National President) ने कहा कि मेडिकल कॉलेज भाजपा ने खोला है। सुक्खू ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि भाजपा किसी संस्थान का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू रखे। CM Sukhu उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा पूरी तरह से कांग्रेस की देन है। सुक्खू ने कहा कि बीते 15 महीने हमने प्रदेश की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान वह बीमार भी हुए लेकिन जनता की सेवा की खातिर अपने स्वास्थ्य तक ही परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि हिमाचल व प्रदेश के कर्मचारियों के 9 हजार करोड़ रुपए पर केंद्र सरकार कुंडली मारे बैठी है। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा(Natural disaster) को सदी की सबसे बड़ी त्रासदी(tragedy) बताते हुए हिमाचल सीएम ने कहा कि बीजेपी नेता इस दौरान तमाशबीन बने...

Continue reading

Salooni election rally

Himachal News : सलूणी चुनावी रैली में आनंद शर्मा का जिला चंबा को लेकर बड़ा दावा

Salooni election rally : सलूणी में कांग्रेस की चुनाव रैली में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने जिला चंबा को लेकर बड़ा दावं खेला है, अगर सही मायने में यह वादा निभाया जाता हैं तो जिला की तस्वीर व तकदीर बदल जाएगी। सलूणी, ( दिनेश ): केंद्र कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो जिला चंबा में चार टनल(tunnel) बनाई जाएंगी तो साथ ही एक राष्ट्रीय स्तर का उच्च शिक्षण संस्थान खोला जाएगा। कांगड़ा संसदीय सीट(Kangra parliamentary seat) से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने डल्हौजी(dalhousie) विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला चंबा को सब्जी और फलों की पैदावार बढ़ाने के साथ उत्पादन(Production) की व्यवस्था करने से रोजगार(employment) के नये रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि देश की चुनावी हवा बदल चुकी है। ऐसे में विरोधी तनाव व टकराव(confrontation) पैदा करना चाहते है। ऐसे में लोग सावधान रहे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस(congress) पार्टी व कांग्रेसी नेता देश के विकास की बातें कह रहे हैं लेकिन विरोधी दल लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते है। शर्मा ने कहा कि बीते 70 वर्षों...

Continue reading

Salooni Cricket championship

Chamba News : सलूणी स्ट्राइकर शिवराम मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप विजेता बना

Salooni Cricket championship : सलूणी स्ट्राइकर चैंपियन(champion) बना उसने शिवराम मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता का फाइनल में मुंहाड को 5 विकेट से हरा कर यह खिताब अपने नाम किया। सलूणी,( दिनेश ): प्रतियोगिता का फाइनल मैच सलूणी स्ट्राइकर व मुंडाह की टीमों के बीच खेला गया। इस मौके पर त्रियूंदी जातर मेला(Triyundi Jatar Fair) कमेटी अध्यक्ष प्रहलाद भक्त ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तो खरल पंचायत के उपप्रधान रविंद्र शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता आयोजन कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता उनके स्व. पिता शिवराम शर्मा की याद में आयोजित की जाती है।  मुख्यातिथि विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत करते हुए इसका उद्देश्य क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना है। बीते दो वर्षों से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबकी बार प्रतियोगिता में 16 टीमों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और यह प्रतियोगिता करीब एक सप्ताह तक चली। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि 8-8 ओवरों के मैच खेले जाते है और इसमें...

Continue reading

Campus Interview Una

Una News : कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी पाने का मिल रहा मौका

Campus Interview Una : आईटीआई ऊना में कैंपस इंटरव्यू आयोजित हो रहा है। जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलने जा रहा। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद हरियाणा द्वारा 20 मई को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। ऊना, ( ब्यूरो) : आईटीआई के प्रधानाचार्य ई.अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह इंटरव्यू(Interview) साक्षात्कार में फिटर(fitter), मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक(diesel mechanic), मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभ्यर्थी भाग ले सकते है।  कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी उपरोक्त ट्रेडस में आईटीआई कर चुके है या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच है, वे कैंपस(campus interview) साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट(placement) अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप(apprenticeship) के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10,840 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज(safety shoes) व ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आयोजित होने जा रहे इस कैंपस इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बायोडाटा(...

Continue reading