चंबा मेंं निजी बस कंडक्टर का रोंगटे खड़े करने वाला कारनामा, वीडियो वायरल  

Goosebumps video viral in Chamba

Goosebumps video viral in Chamba : ज्यादा कमाई के चक्कर में लोगों की जिंदगी के साथ निजी बस परिचालक द्वारा खिलवाड़ करने का वीडियो वायरल हुआ है। रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो इस बात पर सोचने को मजबूर करता है कि आखिर ऐसे परिचालकों पर नकेल कौन कसेगा। 

चंबा, ( विनाेद ): वाहन दुर्घटना(accident) के दृष्टिगत जिला चंबा  संवेदनशील श्रेणी में आता है। हर वर्ष दर्जनों लोगों की जान वाहन दुर्घटना में जाती है तो दर्जनों लोग कभी न भरने वाले जख्मों का पाते है। बावजूद इसके रविवार को जो वीडियो वायरल ( viral video) हुआ है उसने लोगों को यह कहने के लिए मजबूर किया है कि ऐसे मामलों पर कब नकेल कसेगी। 

बस की डिक्की में सवारियों को बिठाता कंडक्टर

निजी बस कंडक्टर के इन कारनामे ने इस बात का आभास करवाया है कि मानों जिला प्रशासन या क्षेत्रीय परिवहन(regional transportation) विभाग ओवरलोडिंग(overloading) पर नकेल कसने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ निपटने के भले लाख दावे करें लेकिन इस परिचालक को उनकी कोई परवाह नहीं है।

वीडियो में जिस स्थान पर सवारियों को बस(Bus) की डिक्की में बैठाने की घटना का अंजाम देते हुए देखा जा सकता है उस बालू चौक पर पुलिस ने लाखों रुपए खर्च करके सीसीटीवी(cctv) कैमरे लगा रखे हैं। ताकि वहां से आवाजाही करने वाले प्रत्येक वाहन व राहगिर पर पुलिस(Police) की कड़ी नजर रहे। ऐसे में क्या उक्त कैमरे में इस निजी बस(private bus) परिचालक की करतूत कैद नहीं हुई होगी।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश के लिए अबकी बार यह लगेगा हवाई किराया।

बताया जाता है कि चंबा से साहो को जा रही निजी बस पूरी तरह से सवारियों से भरी पड़ी थी। बस के भीतर पांव धरने तक की जगह नहीं थी, इसलिए बस कंडक्टर(bus conductor) ने बालू में खड़ी सवारियों को बस की डिक्की में ठूंस दिया। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह से कुछ निजी बस परिचालक गैरकानूनी काम को अंजाम देंगे तो यातायात नियमों के होने का क्या मतलब रह जाएगा। लोगों का कहना है कि प्रशासन व क्षेत्रीय परिवहन विभाग के साथ-साथ सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए।

ये भी पढ़ें : भालू ने हमला कर व्यक्ति को लहूलुहान किया।

Related Posts