Chamba Folk Dance : अखंड चंडी महल चंबा में लोक कलाकारों के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा
Chamba Folk Dance : जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग चंबा 13 फरवरी को चंबा के अखंड चंडी महल में जिला स्तरीय चंबा में फोक डांस प्रतिस्पर्धा(folk dance competition) आयोजित कर रहा । चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत(cultural heritage) देखी जा सकेगी।
चंबा, ( विनोद): जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला चंबा के सांस्कृतिक लोक दल के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के दल भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल हो सकते है। यह जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन लोक सांस्कृतिक से रूबरू करवाने के साथ इसके प्रचार प्रसार की भूमिका भी निभाने का काम करेगी।
Chamba Folk Dance को मिलेगा इतना समय
भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी तुकेश ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता(dance competition) का आयोजन 13 फरवरी को अखंड चंडी महल दरबार हॉल चम्बा में किया जा रहा है। इवेंट सुबह 8 बजे शुरू होगा। इस प्रतियोगिता के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं जिससे सही मायने में जिला चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति(ancient folk culture) की झलक देखने को मिलेगी।
प्रत्येक टीम को अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए 8-10 मिनट का समय आवंटित किया जाएगा। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता केवल क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य, गीत और संगीत...