सीएम पद को लेकर मुख्यमंत्री का भटियात में बड़ा ब्यान, निष्काषित विधायकों पर भी बड़ा हमला बोला

CM Sukhu's attack

CM Sukhu’s attack : मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक बार फिर निष्कासित विधायकों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अंर्तआत्मा नहीं बल्कि धन की आत्मा की आवाज सुनकर जनता के विकास को बेचा। अब ऋषिकेश में जाकर तपस्या कर रहें है। भटियात दौरे पर CM ने अपने संबोधन में यह बात कही।

चंबा,( विनोद): मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी की भूख नहीं न मुझे शोक है और न ही सत्ता की भूख है लेकिन जनता के वोट पर जो जीत कर आते हैं और नोट के दम पर जो बिक जाते हैं जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने जिला चंबा के भटियात दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए निष्कासित(Expelled) विधायकों पर बड़ा हमला(big attack) किया।

CM Sukhu's attack

CM Sukhu with kuldeep pathaniya & neeraj nayyar

उन्होंने कहा कि ललित होटल में इतने दिनों तक रुके बाद में हरिद्वार(Haridwar) गए पाप धोने के लिए तो इस सब के लिए पैसा कहां से आया। गंगा(Ganges) ने जब उनके पाप धोने से मना कर दिया तो अब ऋषिकेश(Rishikesh) चले गए हैं तपस्या करने को। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद के कारनामे को अंर्तआत्मा बता रहे हैं असल में वह धन आत्मा है। सुक्खू ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री(CM) बनूंगा, मैंने तो संघर्ष की राजनीति की है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का भटियात दौरा।

उन्होंने दावा किया हिमाचल कांग्रेस सरकार(Himachal Congress government) पूरे पांच साल चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की सरकार को बचाने में कुलदीप सिंह पठानिया(Kuldeep Singh Pathania) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को भी कई प्रकार के लालच देने की कोशिश की गई लेकिन पठानिया के ईमान को नहीं खरीद सके। मुख्यमंत्री ने कुलदीप पठानिया की जमकर तारिफ(praise) करते हुए कहा कि यह कानून के ज्ञाता है।

Related Posts