Himachal News : जिला चंबा का सुहाना मौसम सैलानियों को बड़ी राहत दे रहा
Boom in tourism business Chamba : मैदानी क्षेत्रों में सूरज आग उगल रहा है जिस वजह से गर्मी से परेशान लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इसी के चलते हिमाचल के जिला चंबा में आने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिल रही है।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा अपनी प्राकृतिक सुंदरता(natural beauty) के दम पर अलग पहचान रखता है तो साथ ही यहां का मौसम पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। शनिवार को जिला चंबा का मौसम पूरी तरह से कूल(cool) बना रहा। आसमान पर छाए बादलों ने गर्मी के पारे को नीचे लाने का काम किया।
जिला चंबा के पर्यटन स्थल खजियार(Khajjiar) व डल्हौजी(dalhousie) की बात करे तो दिन व दिन यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। शनिवार को एक बार फिर से जिला चंबा के कई भागों में हल्की बारिश होने की वजह से गर्मी का तापमान(summer temperature) कम दर्ज हुआ।जिला चंबा का यह सुहाना मौसम(fine weather) और पर्यटकों की भीड़ ने खजियार, डलहौजी व चंब(chamba) के व्यापारियों के चेहरे पर रोनक ला दी है।
कोविड के बाद बीते वर्ष...