Dalhousie Police

Dalhousie News : वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कसी, 48 घंटों में दर्जनों वाहनों के चालान काटे

Dalhousie Police : वाहन दुर्घटनाओं में यातायात नियमों की अनदेखी का सबसे अहम रोल रहता है। जिला चंबा में आए दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को डल्हौजी पुलिस ने कमर कसी है। बनीखेत, ( रणजीत ): भरमौर-चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान को अंजाम दे रही है। डल्हौजी पुलिस ने विगत दो दिनों में 83 हजार 100 रुपए के चालान काटे। वहीं 45 मामले माननीय अदालत में भेजे। यातायात नियमों बारे बताया इस प्रक्रिया को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगबीर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया गया। पुलिस ने मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व के साथ पहाड़ों की सर्पीली सड़कों में वाहन चलाने को लेकर बरती जाने वाली आवश्यक सतर्कता बारे भी जागरूक किया। पुलिस ने पंजाब से सब्जी लेकर आ रहे वाहनों की जांच की तो पाया कि कुछ वाहनों में सब्जियों को प्रतिबन्धित पॉलीथीन बैग में भर कर लाया गया है। पुलिस ने ऐस दो वाहनों के चालान काटे। एसएचओ डल्हौजी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर 500 से 25000 रुपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान मौजूद है। ये भी पढ़ें :...

Continue reading

Kangra NDPS case

हिमाचल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी,चंबा के भरमौर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kangra NDPS case : हिमाचल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। हिमाचल का सबसे बड़े जिला कांगड़ा में पुलिस ने चरस तस्करी का मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है। जिला चंबा के भरमौर का रहने वाला आरोपी। नूरपूर,( ब्यूरो ): एसपी नुरपूर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल की पुलिस ने गांव डैंकवा के रत मिट्टी नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। पुलिस की मौजूदगी के एक व्यक्ति गुजरने लगा तो शक होने पर पुलिस ने रोका और पूछताछ के साथ तलाशी ली। आरोपी जिला चंबा के इस गांव का निवासी तलाशी प्रक्रिया में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी चरणों राम पुत्र तिरलोचन निवासी गांव शिल्परी डाकघर तुंदाह तहसील जिला चम्बा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें: जिला चंबा में दर्ज अपराध के समाचार पढ़ने को मुझे क्लीक करें। NDPS ACT का मामला दर्ज एसपी नुरपूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले से संबंधित पूरी जानकारी जुटाने में जुट...

Continue reading