heart test in Chamba news

चंबा में हार्ट जांच: 9 वर्षों से निभाई जा रही जिम्मेदारी, अब तक 7 हजार को लाभ पहुंचाया

heart test in Chamba के माध्यम से चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो चुकी है। इसके पीछे एक ऐसा शख्स है जो बीते 9 वर्षों से इस जिम्मेवारी को लगातार उठाए हुए है। चंबा, ( विनोद ) : दुनिया में चंद ऐसे लोग है जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करने में दिन-रात किए हुए है। इसी सूची में जिला चंबा के उपेंद्र मनकोटिया का नाम भी शामिल है। जो न सिर्फ अपने पद के माध्यम से जिला चंबा की समस्याओं का निवारण करवाने को प्रयासरत है बल्कि चंबा के लोगों का दिल स्वस्थ्य रहे इस दिशा में भी कार्य कर रहे है। उपेंद्र मनकोटिया ने अपनी पत्नी को ह्दय घात की वजह से खो दिया। इस दुखद घटना ने उनके जीवन में ऐसा असर किया कि वर्ष 2015 में उन्होंने चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी का गठन कर फ्री में चंबा में हार्ट जांच सुविधा लोगों को मुहैया करवाने का निश्चय किया। अपने दोस्तों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में चंबा में पहला फ्री हार्ट चेकअप कैंप आयोजित किया। अपने आप में यह पहला मौका...

Continue reading