चंबा में दशहरा के अवसर पर उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना, प्रशासन मूकदर्शक बना
High Court Orders chamba : चंबा में दशहरा के मौके पर उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हुई। हैरानी की बात है कि इस मामले में प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। ऐतिहासिक चंबा चौगान पूरी तरह से अस्थाई बाजार में बदल गया।
चंबा, ( विनोद ) : चंबा का ऐतिहासिक चौगान में किसी भी व्यापारिक गतिविधी को अंजाम देने से पूर्व माननीय उच्च न्यायालय से अनुमति लेना आवश्यक है, लेकिन शनिवार को बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने वगैर अनुमति के इस काम को अंजाम देकर माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
चौगान भाग एक में हर तरफ फड़ियां ही फड़ियां नजर आई। लोगों ने भी जमकर खरीदारी करके मौके का फायदा उठाया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले से चौगान की देखभाल करने का जिम्मा संभालने वाला जिला प्रशासन अंजाम बना रहा। शनिवार को दशहरा सार्वजनिक अवकाश(public holiday) होने पर बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों ने चंबा चौगान को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सूत्रों की मानें तो चंबा के कुछ...