CM Sukhu foundation stone Gagret

Una News : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे

CM Sukhu foundation stone : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल में 5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मत्स्य पालन विभाग के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र दियोली की आधारशिला भी रखेंगे।  ऊना, ( ब्यूरो ) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने भंजाल का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं को जांचा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम हिमाचल(CM Himachal) के दौरे बारे जानकारी देते हुए जतिन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब भंजाल पहुंचेंगे।  इस दौरे में मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओ के नींव पत्थर(foundation stone) रखने के उपरांत 5 बजे शिमला(Shimla) को प्रस्थान करेंगे। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास भी किया है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(HPPCL) की 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना(energy project) का लोकार्पण(Inauguration) किया है।  पेखूबेला के बाद अब भंजाल और अघलौर सौर ऊर्जा परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जहां ऊना जिला...

Continue reading

CM visits Hamirpur

CM tour Hamirpur : मुख्यमंत्री सुक्खू आज हमीरपुर को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे, सभी तैयारियां पूरी

CM visits Hamirpur : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को हमीरपुर के दौरे पर करोड़ों रुपये के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। DC अमरजीत सिंह ने मंगलवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। हमीरपुर, ( ब्यूरो ) : सीएम हिमाचल प्रदेश(cm himachal Pradesh) के इस दौरे की तैयारियों को लेकर डीसी हमीरपुर(DC Hamirpur) अमरजीत सिंह अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों बारे जानकारी ली तो साथ ही उन स्थलों का भी दौरा किया जहां शिलान्यास(foundation stone ) एवं जनसभा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग की आवासीय कालोनियों की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमाचल वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस(vigilance) के थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अतिरिक्त भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण(inauguration) भी करेंगे तथा अवाहदेवी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बाइक-कार टक्कर में एक की जान गई, एक घायल हुआ। उपायुक्त ने बताया...

Continue reading

Pangi Valley: मिंधल में राजकीय उच्च पाठशाला का लोकार्पण

भरमौर-पांगी विधायक ने पांगी दौरे पर साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों के तोहफे दिए चंबा, ( विनोद ): Pangi Valley के मिंधल में राजकीय उच्च पाठशाला खुलने से मिंधल व कुलाल के विद्यार्थियों को घर द्वार पर गुणात्मक शिक्षा हासिल होगी। भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने मिंधल पंचायत के स्त्रोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला के शुभारंभ पर यह बात कही।   विधायक ने अपने पांगी दौरे के दौरे पर 2 करोड़ 78 लाख से बने राजस्व सदन पांगी का लोकार्पण किया तो साथ ही कुलाल गावं में पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी का शिलान्यास किया। उन्होंने खंड स्तरीय प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बच्चों को शुभकामनाएं दी, बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार की धनराशि प्रदान की।   मिंधल ग्राम पंचायत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। ये भी पढ़ें: मंडी रैली को लेकर राज्य योजना बोर्ड सदस्य यह बोले।   उन्होंने कहा की  इस अवसर पर स्थानीय लोगों व पूर्व पंचायत समिति सदस्य मिंधल कमला शर्मा ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्थानीय विधायक जिया...

Continue reading