Chamba News : जिला चंबा में वन विभाग कशमल बचाने में नाकाम, हजारों हैक्टयेर वन भूमि बर्बाद
HP Forest Department failed : जिला चंबा के जंगलों में अवैध रूप से कशमल उखाड़ने का काम जोरों से चला हुआ लेकिन वन विभाग आंखें मूंदे बैठा है। हैरान करने वाली बात है कि करोड़ों रुपए की कशमल जिला चंबा से बाहर जा चुका है लेकिन विभाग इस अवैध कारोबार पर लगाम कसने में नाकाम नजर आ रहा।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा जड़ी-बूटियों से भरा पड़ा है जिस पर अवैध रूप से जड़ी-बूटी(Herb) उखाड़ने वालों की नजरें गढ़ी हुई हैं। हैरान करने वाली बात है कि बीते कई महीनों से जिला चंबा में चुराह के जंगलों से कशमल को उखाड़ने का काम चला हुआ है लेकिन वन विभाग मूक दर्शक बना है।
वन विभाग की मानें तो स्थानीय लोग इस काम को अपने निजी भूमि पर अंजाम दे रहे हैं लेकिन इस बात को वास्तविकता के साथ कोई नाता नहीं है। हैरान करने वाली बात है कि चुराह से सैकड़ों ट्रक कशमल(Kashmal) लेकर बाहरी राज्यों को निकल चुके हैं लेकिन अभी भी यह काम जारी है।
ऐसे में सवाल पैदा होता है कि आखिरी चुराह में निजी भूमि पर लोगों ने कशमल की खेती(Kashmal...