चंबा में भालुओं का झुंड दिखा, सहमे लोग,शोर मचाया,वन विभाग से मांग

सलूणी, ( दिनेश ): चंबा में भालुओं का झुंड दिखा जिसके चलते सहमे लोग। खुद को मुसीबत में पाता देखकर लोगों ने शोर मचाया और भालुओं के इस झूंड को रिहायशी क्षेत्र से दूर भगाने का प्रयास किया। लोगों ने वन विभाग से इस मुसीबत को छूटकारा दिलाने की मांग की।

 

यह घटना डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिछला डियूर में घटी। इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने का काम किया है। खेतों में काम कर रहें लोगों की जैसे ही इस झुंड पर नजर पड़ी तो उन्होंने गांव के अन्य लोगों को सतर्क करने व इन भालुओं को रिहायशी क्षेत्र से दूर भगाने के लिए जमकर शोर मचाया।

 

ये भी पढ़ें:  देखे कैसे भरभरा कर गिरा पहाड़।

 

जानकारी के अनुसार भालुओं का यह झुंड इन दिनों पिछला डियूर पंचायत के गांव सेरी, दलाई, ग्रोहण व गुलेल में नजर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि क्षेत्र के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की वजह से यह वन्य जीव खाने की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों की तरफ आ गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में गिरा पुल, एक की जान गई।

 

 

भालुओं के हमले में कईयों की जानें गई

गौर हो कि जिला चंबा भालुओं के हमले के दृष्टिगत संवेदनशील है। हर वर्ष भालुओं के हमले के मामले दर्ज होते हैं तो कई हमले लोगों के जीवन पर भारी पड़ चुके हैं। इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए इन भालुओं की रिहायशी इलाके में मौजूदी को लेकर ग्राम पंचायत पिछला डियूर के लोग खौफजदा है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि इन भालुओं को रिहायशी क्षेत्रों से दूर खदेड़ा जाए ताकि वे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

 

क्या कहते है वन मंडलाधिकारी सलूणी
वन मंडलाधिकारी सलूणी सुशील गुलेरिया का कहना है कि इस बारे जानकारी मिली है जिसके चलते लोगों को भालुओं के हमले से सुरक्षित रखने के लिए रेंज अधिकारी चकोली, बी.ओ. व संबन्धित वन वीट के वन रक्षक को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी कर दिए है।