Forest Division Salooni

Forest Division Salooni में 14 लाख रुपये का गबन का मामला,वन विभाग के कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय !

Forest Division Salooni में 14 लाख रुपये का गबन की जांच लगभग पूरी हो गई है। अगले सप्ताह तक इस मामले में संबंधित वन विभाग के कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। वन मंडलाधिकारी चुराह ने मामले की जांच करीब-करीब पूरी कर ली है।  सलूणी, ( दिनेश ): बताया जाता है कि वन प्रबंधन समिति और बचे हुए संबंधित वन कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहें हैं। इस जांच प्रक्रिया को अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद जांच रिपोर्ट मुख्य वन अरण्यपाल को सौंपी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। जांच में अभी तक यह पाया गया है कि वन खंड अधिकारी ने वन प्रबंधन समिति के प्रधान के हस्ताक्षर बदलकर बैंक खाते से 14 लाख निकाले है। हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट ईको सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट (Himachal Pradesh Forest Eco System Climate Proofing Project) के तहत गठित वन प्रबंधन समिति (Forest Management Committee) के प्रधान को बदलकर वन खंड अधिकारी ने पहले नया प्रधान बनाया। उसके बाद बैंक में समिति के खाते से पुराने प्रधान के हस्ताक्षर बदलकर नए प्रधान के हस्ताक्षर करवाकर 14 लाख रुपये निकाले। बैंक में चार खातों में से तीन खातों में...

Continue reading

कोबरा सांप घर में घुसा वन विभाग ने रेस्क्यू किया

कोबरा को पकड़ की जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गयावन मंडल बी.ओ. सुनील कुमार ने इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया चंबा, 26 जुलाई (विनोद): कोबरा सांप घर में घुस गया जिसे वहां से वन विभाग ने सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर दिया है। इस कार्य को एक बार फिर से वन मंडल चंबा में बी.ओ. के पद पर कार्यरत सुनील कुमार ने बेहतरीन ढंग से अंजाम देते हुए इस घर में रहने वालों को भारी मानसिक राहत पहुंचाने का काम किया है।  सुनील कुमार अब तक वह 50 से अधिक ऐसे जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर चुके हैं जो कि लोगों के घरों में घुस गए थे। बीते सप्ताह उक्त कर्मचारी ने सरोल में एक घर में घुसे 6 फुट लंबे सांप को रैस्क्यू किया था तो आज सोमवार को उसने एक कोबरा सांप को एक घर से रेस्क्यू किया है। सरोल पंचायत के संसार चंद के घर से सुनील कुमार को फोन आया कि उनके घर में दोपहर को एक कोबरा जहरीला सांप घुस गया है और उसके फूंकारने की आवाजें सुनाई दे रही है। घर के लोग बुरी तरह से डरे-सहमे हुए हैं। इस सूचना के मिलते ही बी.ओ.सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के साथ इस...

Continue reading