Unique wedding news

Unique wedding news: 103 साल के स्वतंत्रा सेनानी ने 49 साल छोटी महिला से शादी रचाई

Unique wedding news: कहते हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में इन ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां एक अनूठी शादी की जमकर चर्चा हो रही है। भोपाल,( ब्यूरो): हालांकि यह शादी बीते साल 2023 में हुई है, लेकिन इसके चर्चे 2024 में हो रहे हैं। ये शादी इस वजह से खास और अनोखी है, क्योंकि दूल्हे की उम्र 103 साल और दुल्हन की उम्र 49 साल है। दूसरी पत्नी के इंतकाल के बाद स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर ने निकाह का फैसला किया। भोपाल के इतवारा में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर का पहला निकाह नासिक में हुआ था। दूसरा निकाह लखनऊ में हुआ था। कुछ समय पहले दूसरी पत्नी के इंतकाल के बाद हबीब को अकेलापन सताने लगा। जिसके बाद उन्होंने निकाह करने का फैसला किया। स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर को उम्र के इस पड़ाव में फिरोज जहां के रूप में हमसफर मिली, जिसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया। ये भी पढ़ें: जिला के इन विधायकों ने यह प्राथमिकताएं दर्ज करवाई। बताया जाता है कि फिरोज जहां के पति का इंतकाल हो गया था और वो तब से अकेली थीं।फिरोज के मुताबिक, वो इस निकाह के इसलिए मान गईं, क्योंकि हबीब...

Continue reading

जिला बार एसोसिएशन चंबा चुनाव

लगातार दूसरी बार मदन रावत जिला चंबा बार एसोसिएशन अध्यक्ष बने, गौरव शर्मा महासचिव चुने गए

जिला बार एसोसिएशन चंबा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अध्यक्ष व महासचिव पद पर मदन रावत व गौरव शर्मा ने जीत दर्ज की। जिला न्यायालय परिसर चंबा में यह चुनावी प्रक्रिया आयोजित हुई। चंबा, ( विनोद ): जिला बार एसोसिएशन चंबा का शनिवार को चुनाव(Election) हुआ। चुनाव प्रक्रिया को गठित चुनाव कमेटी की अध्यक्षता में अंजाम दिया गया। इस चुनाव कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता दिवेंद्र सिंह, किरन चौणा, अशोक ठाकुर, जय सिंह, विनीत गुप्ता, ओपी भारद्वाज व लतीफ मोहम्मद शामिल रहे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए दो-दो नामांकन चुनाव कमेटी को प्राप्त हुए। किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बनने पर मतदान प्रक्रिया को अंजाम देने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए मदन रावत व टी.सी.शर्मा व महासचिव पद के लिए गौरव शर्मा व नवीन ठाकुर के बीच मुकाबला हुआ। ये भी पढ़ें: चंबा में वाहन गिरा, एक की जान गई। आयोजित मतदान प्रक्रिया में मदन रावत के पक्ष में 91 तो टी.सी. शर्मा के पक्ष में 36 वोट पड़े। परिणामस्वरूप मदन रावत 55 मतों से जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार तथा बार एसोसिएशन के तीसरी बार अध्यक्ष बने। महासचिव पद के लिए गौरव शर्मा और नवीन ठाकुर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। गौरव शर्मा के...

Continue reading