Election campaign Churah

himachal news : चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने भाजपा पर हल्ला बोला

Election campaign Churah : जिला चंबा के चुराह में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज किया। चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने चांजू, देहरा, चरड़ा, टिकरीगड़ में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की। चंबा, ( विनोद ): चुराह में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने वीरवार को चांजू क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान को अंजाम दिया। चुराह की ग्राम पंचायत चांजू, चरड़ा, टिकरीगढ़ व देहरा में नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा(Anand Sharma) के रूप में कांग्रेस पार्टी ने एक सशक्त प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। आनंद शर्मा के रूप में जिला चंबा को ऐसा प्रत्याशी मिला है जिसका लंबा राजनीतिक अनुभव इस जिला के लिए वरदान साबित हो सकता है। खन्ना ने कहा कि भाजपा ने ऐसा प्रत्याशी चुनाव(Election) मैदान में उतारा है जिस भाजपा के कार्यकर्ता तक पहचानते नहीं है। यही नहीं बीजेपी प्रत्याशी व नेता जहां भी वोट मांगने को जा रहे हैं तो लोग पहले पूर्व में भाजपा सांसद(BJP MP) के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि...

Continue reading

bjp win election 2024

Lok Sabha Elections : बीजेपी प्रत्याशी डा.राजीव भारद्वाज ने बनीखेत बाजार में वोट मांगे

Banikhet Election Campaign : कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से घोषित नहीं किया है, दूसरी तरफ भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार तेज कर दी है। बीजेपी प्रत्याशी डाॅ. राजीव भारद्वाज ने बनीखेत बाजार जाकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर वोट मांगा। बनीखेत, ( रणजीत ): डल्हौजी विधानसभा के बनीखेत बाजार में भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया। भाजपा प्रत्याशी(BJP candidate) डॉ. राजीव भारद्वाज के साथ डल्हौजी विधायक डी.एस.ठाकुर सहित भाजपा मंडल डल्हौजी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। बीजेपी प्रत्याशी ने इस मौके पर लोगों को आश्वासन दिया कि अगर जनता का उन्हें आर्शिवाद मिलता है तो वह संसद में जाकर जिला चंबा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाकर उनका समाधान करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह भाजपा(bjp) के सिपाही के रूप में जिला चंबा के साथ जुड़े रहे। यही वजह है कि वह जिला चंबा के लोगों की समस्याओं और यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी रखते है। डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि उन्हें यह प्रण लिया है कि अगर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र का बतौर सांसद(Member of parliament) उन्हें नेतृत्व...

Continue reading