22 बस चालकों की नजर पड़ी कमजोर, चंबा में आयोजित शिविर में हुआ खुलासा
Concern for Chamba: चंबा के बस चालकों की नजर कमजाेर पड़ी, ऐसे में जिला चंबा में बसों पर सफर करने वालों का जीवन कितना सुरक्षित है यह बात अपने आप में चिंता पैदा करने वाली है। यह खुलासा नेत्र जांच रिपोर्ट(eye examination report) में हुआ है। जिला चंबा की सर्पीली सड़कों पर बस चलाने वाले निजी व एचआरटीसी बस चालकों की नजर कमजोर है।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के लोगों को चौकाने वाला समाचार यह है कि जिला चंबा में दौड़ रही एचआरटीसी की 120 और 100 से अधिक निजी बसों के ड्राइवरों में 22 ऐसे ड्राइवर है जिनकी आंखों की नजर कमजोर(weak eyesight) पड़ चुकी है। ऐसे में बसों को सफर करने वालों का चिंतित होना लाजमी है।
यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
चंबा के हजारों लोग हर दिन अपने गंतव्यों तक पहुंचने को सरकारी व निजी बसों को माध्यम बनाते है। निजी और एचआरटीसी बस चालक और कंडक्टर दोनों प्रतिदिन इन पहाड़ी सड़कों पर चलते हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए जिम्मेदार हैं। घुमावदार पहाड़ी सड़कों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए उनकी दृष्टि और आंखों का स्वास्थ्य(eye health) सर्वोपरि है। हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग(Regional Transport Department) द्वारा आयोजित एक नेत्र जांच...