Chamba Wine Shop

Chamba News : आबकारी विभाग सरकार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, सरकार के हाथ निराशा लगी

Chamba Wine Shop : जिला चंबा में शराब ठेका नीलामी प्रक्रिया में सरकार को आबकारी एवं कराधान विभाग ने निराश किया। जिला के 139 शराब ठेका में महज 30 को नीलामी कर पाया। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में शराब ठेका नीलामी(liquor contract auction) प्रक्रिया सरकार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। करीब पांच घंटे विभाग ठेकेदारों के साथ माथा पच्ची करता रहा यहां तक कि आग्रह(request) करते नजर आया लेकिन ठेकेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। 108 करोड़ 84 लाख 11 हजार 435 के बेस प्राइस के मुकाबले विभाग दो यूनिट(unit) बेचकर 19 करोड़ 3 लाख 35 हजार रुपए ही जुटाने में सफल हो पाया। यह यूनिट भरमौर व कियाणी शामिल रहे। हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) का आकांक्षी जिला(aspirational district) से सरकार को विगत वर्ष 108 करोड़ 84 लाख 11 हजार 435 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। सरकार की उम्मीदों पर पानी फिरा  इस बार सरकार ने इसे ही अपना बेस प्राइस निर्धारित कर अधिक राजस्व(Revenue) जुटाने की उम्मीद लगाई थी लेकिन ठेकेदारों ने इस अपने लिए घाटे का सौदा मानते हुए इस प्रक्रिया में भाग लेने में रुचि नहीं दिखाई। परिणाम 11 डिब्बे में 9 पूरी तरह से खाली रहे तो दो डिब्बे में क्रमशः एक-एक टेंडर ही पड़ा।...

Continue reading