12
Jun
Murder Case Kihar : हिमाचल के जिला चंबा में आई.बी. अधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस जांच में जुटी। एक व्यक्ति को गिरफ्तार। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।
सलूणी, ( दिनेश ) : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के पुलिस थाना किहार से चंद दूरी पर क्षेत्र के ए.एस.आई. के पद पर तैनात आई.बी. अधिकारी की हत्या कर दी गई। इस मामले के सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो साथ ही आई.बी. के लिए भी यह सूचना हिला देने वाली रही। हत्या की वजह आई.बी.(इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अरुण कुमार व आरोपी राजू के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी का होना बताया जा रहा है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी राजू पुत्र जग्गू निवासी गांव सरोह ग्राम पंचायत किहार से पूछताछ की तो हत्या(murder) की वजह का खुलासा हुआ। आरोपी राजू ने पुलिस को ब्यान दिया है कि किहार की एक दुकान में मंगलवार की शाम को वह अरुण कुमार के साथ बैठक कर शराब पीते हुए दोनों में किसी बात को लेकर खूब बहस बाजी हुई।
बहसबाजी...
14
Feb
Chamba News : भरमौर में एडीएम रहते पी.पी.सिंह ने कई उपलब्धियां हासिल की, अब चंबा के सहायक आयुक्त बने
AC Chamba News : 2013 एचएएस पी.पी. सिंह, पूर्व एडीएम भरमौर, अब सहायक आयुक्त बने। जिला योजना अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे। भरमौर में एडीएम रहते हुए कई उल्लेखनीय कार्य किए।
चंबा, ( विनोद ): 2013 बैच के HAS अधिकारी पी.पी.सिंह ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के सहायक आयुक्त(Assistant Commissioner) का पदभार संभाला है। इस नियुक्ति से पहले, सिंह कांगड़ा में जिला पर्यटन अधिकारी(tourism officer) और धर्मशाला नगर निगम(Dharamshala Municipal Corporation) के सहायक आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।
चंबा के सहायक आयुक्त के रूप में अपनी नई भूमिका में पी.पी. सिंह जिले के लिए जिला योजना अधिकारी के रिक्त पद की भी देखरेख करेंगे। यह नवीनतम नियुक्ति पी.पी. सिंह की चंबा जिले में वापसी का प्रतीक है, जहां उन्होंने पहले 2018 से 2021 तक हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के रूप में कार्य किया था।
सिंह के नेतृत्व में किए गए कुछ प्रमुख सुधारों में मणिमहेश झील(Manimahesh Lake) तक फुटपाथ को चौड़ा करना, मार्ग के दुर्घटना संभावित स्थल पर रेलिंग लगवाई, अतिरिक्त शौचालय और विश्राम स्थल स्थापित करना और ऑनलाइन पंजीकरण(online registration) प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना शामिल है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और आपदा प्रबंधन(disaster management) सेवाओं को भी मजबूत...
07
May
आदेश: यह मार्ग बंद नहीं गुजर पाएंगे वाहन
इस मार्ग पर जाने की मनाही जारी।
03
May
पांगी में 2 मंजिले 2 मकान जलकर राख
जिला के जनजातीय उपमंडल के घटी यह घटना
05
Apr
1 व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत
यहां गिरा एक परिवार पर दुखों का पहाड़
24
Jan
जिला चंबा में आग लगने से 7 भेड़-बकरियां जली
चंद दिनों के भीतर जिला चंबा में आग की दूसरी घटना घटी
26
Dec
बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका
500 सिक्योरिटी गार्ड के जिला चंबा में आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू
चंबा,(विनोद): जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय परिसर चंबा में इसके लिए कैंपस इंटरव्यू प्रक्रिया इसी माह आयोजित होने जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।
चौहान ने बताया जी4एस कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है,जबकि शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और ऊंचाई 5 फीट 7 इंच रखी गई है। चयनित युवाओं को बद्दी, पाेंटा साहिब, देहरादून, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में तैनाती दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि चयनित युवाओं को वेतनमान 9 से 12 हजार रुपए तक दिया जाएगा। चयनित युवाओं को 2800 रुपए सिक्योरिटी राशि भी जमा करवानी होगी जोकि ज्वाइनिंग के समय 800 रुपए होगी बाकी वेतन में काट ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र आवेदक अपनी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर 29 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा (रंग महल) में सुबह 11 बजे उपस्थित हो जाएं।
मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है...
25
Dec
लापता युवक का जंगल में शव मिला
घरवालों ने शुक्रवार काे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार को जंगल में शव मिला।
25
Dec
जिला चंबा में चरस का एक और मामला दर्ज
चंबा जिला में चरस के साथ एक और धरा गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
24
Dec
विधायक ने राजकीय माध्यमिक स्कूल ककला का उद्दघाटन किया
वर्षों से चली आ रही मांग को विधायक पवन नैयर ने पूरा किया
चंबा,(विनोद): राजकीय माध्यमिक स्कूल ककला का उद्दघाटन होने से रजेरा पंचायत के दायरे में आने वाले इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। शुक्रवार को सदर विधायक पवन नैयर ने इस स्तरोन्नत स्कूल का उद्दघाटन किया।
शुक्रवार को सदर विधायक पवन नैयर ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला ककला का उद्घाटन किया। इस मौके पर सदर विधायक ने लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में विधायक पवन नैयर ने कहा कि जब वह विधायक बने तो लोगों ने उनके सामने बच्चों के लिए घरों के नजदीक माध्यमिक स्कूल खोलने की मांग रखी।
लोगों की मांग को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राजकीय प्राथमिक स्कूल ककला को स्तरोन्नत कर राजकीय माध्यमिक स्कूल का दर्जा देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने उनके इस आग्रह को स्वीकारते हुए इस स्कूल को स्तरोन्नत कर दिया। इस मौके पर इस स्कूल में छठी कक्षा में एक बच्चों ने दाखिला भी लिया।
सदर विधायक के समक्ष रजेरा पंचायत के लोगों ने रजेरा स्कूल को खेल मैदान के लिए धनराशि मुहैया करवाने की मांग रखी। इस मांग को स्वीकारते हुए विधायक ने 4 लाख रुपए देने...
24
Dec
कॉलेज में प्रवेश है पाना, तो यह नियम होगा अपनाना
चंबा कॉलेज परिसर में हुई मारपीट पर कॉलेज प्रबंधन सख्त
23
Dec
एसआईयू ने 1 व्यक्ति को चरस सहित दबौचा
रात के अंधेरे में यहां लगा रखा था नाका
23
Dec
प्रताड़ना की शिकायत: पति, सास और ससुर के खिलाफ
जिला के महिला पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज
22
Dec
भाजपा ने मंडल सोशल मीडिया संयोजकों की तैनाती की
भाजपा ने अपने सोशल मीडिया विंग के पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है।
22
Dec
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नेता भूपेंद्र चौहान का निधन
भाजपा ने अपना सच्चा सिपाही खोया।
21
Dec
खास खबर: वर्कर व आंगनबाड़ी का रिकार्ड बताएगा मां का पता
पुलिस का यह फार्मूला करेगा काम, सामने आएगा पैदा करने वाले का नाम।
21
Dec
मिशाल: हिमाचल स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन बनी चंबा की शिवाली
विकास में भले चंबा पिछड़ा हो लेकिन खेल प्रतिभा में अग्रणी