Chamba Blackout

Chamba Weather Update : भारी बारिश,बर्फबारी और बिजली कटौती से जिले में अफरा-तफरी मची

Chamba Blackout : हिमाचल का जिला चंबा में बारिश व बर्फबारी से बिजली व्यवस्था प्रभावित होने से अफरा-तफरी मची है। वजह बोर्ड की परीक्षाओं के बीच बिजली का गुल होना है। जिला चंबा के हजारों गांव गांव अंधेरे में डूबे। बरसाती मौसम व भारी बर्फबारी की वजह से पांगी घाटी में  blackout  की स्थिति बनी हुई है। चंबा, ( विनोद ): बीते 3 दिनों से heavy rain हो रही है। जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है जो रविवार को जिला के निचले क्षेत्रों में भी बर्फ गिरी। सर्द रातों में चंबा जिला के जनजातीय व गैर जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह बिजली की लाईनें (power lines) टूट गई हैं। शुक्रवार से कई पंचायतों में छाया अंधेरा जिला मुख्यालय चंबा और डल्हौजी की बात करें तो यहां रविवार को बिजली का आना जाना लगा रहा लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते तीन दिनों से अंधेरा(darkness) पसरा हुआ है। Chamba weather का मिजाज इस कदर बिगड़ा हुआ है कि जिला चंबा में शुक्रवार से शुरू हुई भारी बारिश व बर्फबारी का दौरा रविवार पूरा दिन जारी रहा। बोर्ड की परीक्षाएं चल रही,कैसे करें पढ़ाई बिजली बोर्ड के अनुसार पांगी घाटी में power off  की स्थिति...

Continue reading