डल्हौजी के लचौड़ी को मिल सकता है पॉलिटेक्निकल कॉलेज
जिला मार्किट कमेटी अध्यक्ष डी.एस.ठाकुर ने cm के समक्ष रखी यह मांग
सलूणी, भलेई व तेलका कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी को दूर करने का भी आग्रह किया
बनीखेत, 10 अगस्त (गोल्डी): डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले लचौड़ी को जल्द पॉलिटेक्निकल कॉलेज का तोहफा मिल सकता है। यह उम्मीद इसलिए जगी है क्योंकि मंगलवार को भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर के साथ जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डी.एस.ठाकुर ने मुख्यमंत्री के साथ भेंट करते हुए उनके समक्ष यह मांग रखी।
मुख्यमंत्री ने डी.एस.ठाकुर को आश्वासन दिया कि इस दिशा में जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और इन बहुतकनीकी संस्थान की व्यवहार्यता की रिपोर्ट मंगवाने की बात कही।
गौरतलब है कि लंबे समय से डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी में इस प्रकार की तकनीकी शिक्षण संस्थान की कमी लोगों को अखर रही थी। लोगों की इस मांग को देखते हुए डी.एस.ठाकुर ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को प्रभावी ढंग से रखा।
डी.एस. ठाकुर ने मुख्यमंत्री cm जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 41 वर्ष के बाद हॉकी में मेडल लाने वाले टीम में शामिल रहें डल्हौजी की ग्राम पंचायत ओसल के खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए के साथ डीएसपी का पद देने से प्रदेश के...