Chamba News : पांगी प्रशासन का कड़ा निर्णय, ऐसा किया तो होगी यह कार्रवाई
Big decision of Pangi administration : पांगी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ा निर्णय लिया है। आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल की अगुवाई में आयोजित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण किलाड़ की बैठक आयोजित हुई।
पांगी, ( ब्यूरो ) : मंगलवार को आवासीय आयुक्त(Residential Commissioner) पांगी रितिका जिंदल की अगुवाई में विशेष क्षेत्र प्राधिकरण किलाड़ की बैठक आयोजित हुई। पांगी उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में कूड़ा निष्पादन(garbage disposal) के लिए उचित व्यवस्था करने के मामले पर आर.सी.पांगी ने संबंधित विभाग को कूड़ा निष्पादन संयंत्र लगाने के लिए अगले 15 दिनों के भीतर उचित भूमि चयन का समय दिया।
बैठक मे 7 दिसंबर 2023 को हुई बैठक के मुद्दों पर चर्चा की गई और उन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। आर.सी. रितिका जिंदल ने घाटी मुख्यालय किलाड़ में वन धन(Van Dhan) केंद्र स्थापित करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्थानीय क्लस्टर लेवल फेडरेशन अपना उत्पादन बिक्री के लिए रख सकेंगे।
बैठक में किलाड़ के टैक्सी स्टैंड(taxi stand) निर्माण के लिए जल्द निविदा प्रक्रिया को अंजाम देने के निर्देश संबंधित विभाग को निर्देश दिए तो...