Bharmour Vyapar Mandal Warning

Bharmour Vyapar Mandal : व्यापार मंडल भरमौर ने महिला व प्रशासन को चेतावनी दी

Bharmour Vyapar Mandal Warning : भरमौर को लेकर सोशल मीडिया में ब्यान देने वाली महिला के खिलाफ व्यापार मंडल भरमौर गुस्से में है। उसने महिला को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या फिर कानूनी कार्रवाही को तैयार रहने की चेतावनी(warning) दी है। चंबा, ( विनोद ): बीते रोज पड़ोसी राज्य की एक महिला ने चल रही मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में ऊंचे दामों पर चाय पर पराठा बेचने और लंगर बंद करवाने का सोशल मीडिया में ब्यान दिया था। महिला का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। अब उस ब्यान को लेकर व्यापार मंडल भरमौर गुस्से में है। सोमवार को व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रणजीत शर्मा की अगुवाई में मंडल की बैठक हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष रणजीत शर्मा व अन्य पदाधिकारी बैठक के दौरान व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा व महासचिव महेंद्र पटियाल की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में विगत रोज एक महिला ने भरमौर में लंगर बंद करवाने के लिए सोशल मीडिया(Social media) के माध्यम से व्यापार मंडल भरमौर के खिलाफ अपशब्द कहने पर रोष जताया गया। उनका का कहना था कि महिला ने जिन दुकानदारों पर आरोप लगाए हैं उनका नाम...

Continue reading

Chamba to Manimahesh Yatra Dashnam Chhari

Chamba to Manimahesh Yatra : चंबा से मणिमहेश को दशनाम झड़ी 4 को रवाना होगी

Chamba to Manimahesh Yatra : चंबा से मणिमहेश को दशनाम की छड़ी 4 सितंबर को रवाना होगी। मणिमहेश यात्रा पर पैदल ही सात पड़ाव लगाने के बाद यह छड़ी 10 को मणिमहेश डल पर पहुंचेगी। चंबा, ( विनोद ): श्री दशनाम जूना अखाड़ा चंबा की छड़ी मणिमहेश डल के लिए 4 सितंबर को धूमधाम से रवाना होगी। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर छड़ी झील में डुबकी लगाएगी, छड़ी स्नान के साथ ही यह पवित्र यात्रा संपन्न हो जाएगी। दशनाम अखाड़ा के महंत यतेंद्र गिरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मणिमहेश(Manimahesh) की इस छड़ी यात्रा का वही महत्व है जो अमरनाथ यात्रा को निकलने वाली दशनाम छड़ी की होती है। उन्होंने बताया कि रियासत काल से दशनाम(Dusnam) अखाड़ा चंबा से यह पवित्र छड़ी हर वर्ष साधु संतों की अगुवाई में मणिमहेश यात्रा पर निकलती है। महंत यतेंद्र गिरी ने बताया कि 4 सितंबर को दशनाम अखाड़ा में उपायुक्त चंबा अधिकारियों के साथ पहुंच कर भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना करने के बाद इस छड़ी यात्रा को मणिमहेश के लिए रवाना करेंगे। बैंड बाजे के साथ देश...

Continue reading

Chamba Woman falls ditch Tragic accident

Chamba News : चंबा में महिला की मौत 150 मीटर खाई में गिरी, पति के साथ घास कटाई दर्दनाक मौत मिली

Chamba Woman falls ditch Tragic accident : जिला चंबा में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भरमौर, ( ठाकुर ) : हिमाचल के जिला चंबा(chamba) के भरमौर की ग्राम पंचायत(Panchayat) पूलन में यह दर्दनाक घटना घटी। जानकारी के अनुसार पूलन पंचायत के गांव सिरड़ी की रहने वाले मीना कुमारी रविवार को अपने पति शशिपाल के साथ घास काटने गई थी। ऊंचाई वाली जगह पर चढ़ कर मीना घास कटाई कर रही थी तो अचानक से उसका पांव फिसल गया।  प्रभावित परिवार के सदस्य विलाप करते हुए। इससे पहले की मीना खुद को संभालने में कामयाब हो पाती। वह करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घाय(Injured) हो गया। मौके पर मौजूद उसके पति व अन्य लोगों ने मीना को गंभीर हालत में उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत(Death) हो गई। ग्राम पंचायत पूलन की पंचायत प्रधान अनिता कपूर ने घटना बारे जानकारी देते...

Continue reading

Big disclosure Bharmour-Bharmani roda accident

Bharmour-Bharmani roda accident : गाड़ी चालक का पुलिस सरेंडर, एक्सीडेंट पर बड़ा खुलासा

Big disclosure Bharmour-Bharmani roda accident : जिला चंबा के भरमौर-भरमाणी रोड़ पर एक्सीडेंट के कारण का ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया। मौके से फरार गाड़ी चालक ने पुलिस में सरेंडर कर पूरी घटना का वृतांत सुनाया। चंबा, ( विनोद ): बुधवार को हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में चल रही मणिमहेश यात्रा में पठानकोट व यूपी से आए लोगों को उस वक्त दर्दनाक दुर्घटना(Tragic accident) का सामना करना पड़ा जब वे भरमाणी में पूजा-अर्चना व स्नान करने के बाद वापिस भरमौर को लौट रहे थे। अब यह बात रहस्यमयी बनी हुई थी आखिर दुर्घटना की वजह क्या रही, लेकिन शाम के समय मौके पर फरार गाड़ी चालक ने पुलिस थाना भरमौर पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक ने एक्सीडेंट की वजह का खुलासा किया। टाटा सूमो गाड़ी चालक के ब्यान को दर्ज करके पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है।  सूत्रों के अनुसार गाड़ी चालक ने बताया कि जब वह मणिमहेश यात्रियों को भरमाणी से वापिस...

Continue reading

Bharmour Jaatar News

Bharmour Jaatar News : ऐतिहासिक भरमौर जातर मेला धूमधाम से शुरू

Bharmour Jaatar New : भरमौर जातर मेला धूमधाम से शुरू हो गया। भरमौर चौरासी मंदिर परिसर में मौजूद प्राचीन विशालकाय देवदार का वृक्ष 11 रुद्र कहा जाता है की सबसे ऊपरी चोटी पर ध्वज फहराया गया। इस मौके पर चौरासी मंदिर में पुजारी व पूर्व भरमौर विधायक जिया लाल कपूर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। चंबा, ( विनोद ) : प्राचीन काल से भरमौर चौरासी प्रांगण में यह 11 दिवसीय जातर मेला हर वर्ष जन्माष्टमी के दूसरे दिन को शुरू होता है। प्रत्येक दिन चौरासी मंदिर में मौजूद प्रमुख देवता को एक जातर समर्पित होती है। मंगलवार को भरमौर में मौजूद विश्व के एकमात्र धर्मराज मंदिर से जलेव की शकल में चौरासी में मौजूद प्रमुख मंदिरों में नये वस्त्र चढ़ाने के लिए शोभायात्रा(procession) निकाली। पूर्व भरमौर विधायक जिया लाल कपूर व भरमौर पंचायत प्रधान मंदिर पुजारियों के साथ प्राचीन लोक वाद्य यंत्रों की अगुवाई में यह जलेव विभिन्न मंदिरों से होती हुई मणिमहेश मंत्री पहुंची। वहां देवदार के प्राचीन विशालकाय पेड़ की सबसे ऊंची चोटी पर शिव व हनुमान का झंडा लगाने की परंपरा का मणिमहेश के जयकारों के बीच निर्वहन किया गया।...

Continue reading

Wow Manimahesh royal bath time announced

Manimahesh Yatra : जन्माष्टमी पर मणिमहेश पवित्र स्नान का समय घोषित

Manimahesh royal bath time announced : श्री मणिमहेश यात्रा 2024 का पहला पवित्र स्नान 26 अगस्त को होगा। कृष्ण जन्माष्टमी की सुबह तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर यह स्नान शुरू होगा। चंबा, ( विनोद): इस बारे जानकारी देते हुए पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त सोमवार की सुबह तड़के 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा, जो देर रात 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। गौरतलब हो कि मणिमहेश पवित्र स्नान दो चरणों में होता है। पहला चरण जन्माष्टमी के पावन दिन पर शुभ मुहूर्त पर आरंभ होता है। दूसरा व अंतिम स्नान राधाष्टमी के पावन अवसर पर होता है। इस छोटे न्हौण को स्थानीय भाषा में जोग न्हौण भी कहा जाता है। इन दोनों पावन स्नान के मौके पर स्थानीय पंडितों द्वारा शुरू मुहूर्त निकाला जाता है और उसके अनुसार ही शिव के चेले डल झील में सबसे पहले डुबकी लगा कर इसकी शुरुआत करते है। तो डल झील में डुबकी लगाकर श्रद्धालु शिव के जयकारे लगाते हैं। इस दौरान पूरा मणिमहेश(Manimahesh ) शिव के जयकारों से गूंज उठता है।

Continue reading

Vehicle accident in Durgathi

Accident News : दुर्गठी के पास कार रावी में गिरी, एक युवक की मौत एक घायल हुआ

Vehicle accident in Durgathi : दुर्गठी के पास वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने और एक के घायल होने का समाचार है। भरमौर पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को रावी नदी से बाहर निकालने में जुटी हुई है। चंबा, ( विनोद ) : चंबा, ( विनोद ) : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर सोमवार आधी रात को दुर्गठी नामक स्थान पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन में दो लोग सवार बताए जा रहे है जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव(relief and rescue) कार्य शुरू कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान HP48-9560 के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे एएसआई यशपाल ने बताया कि यह कार दुर्घटना सोमवार की आधी रात को हुई। जिसके बारे में सुबह दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। एएसआई ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया तो साथ ही शव को कब्जे में ले लिया गया...

Continue reading

sacred manimahesh yatra 2024

Manimahesh Yatra : विधानसभा अध्यक्ष ने मणिमहेश यात्रा की समीक्षा बैठक ली

sacred manimahesh yatra 2024 : 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली मणिमहेश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सुरक्षित हो इस बात को पुख्ता बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू।  चंबा, ( विनोद ) : धार्मिक मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) के प्रबंधों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। अबकी बार यह पवित्र यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी और 11 सितंबर तक चलेगी। जन्माष्टमी(Janmashtami) से राधाष्टमी तक चलने वाली इस यात्रा में आने वाले शिवभक्त परेशान न हो इसके लिए जिला प्रशासन व भरमौर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष(Himachal Assembly Speaker) कुलदीप पठानिया ने जिला मुख्यालय चंबा में जिला प्रशासन के साथ श्री मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों की समीक्षा(Review) बैठक की अध्यक्षता की। उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभागों व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, सड़कों के मरम्मत संबंधी कार्यों, परिवहन सुविधा, यातायात(traffic) व पार्किंग प्रबंधन,साफ सफाई, श्रद्धालुओं के पंजीकरण,...

Continue reading

tunnel construction in Chamba

Chamba News : जिला चंबा का यह बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मिला

Tunnel construction in Chamba : दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के सक्षम भाजपा नेता एवं सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी ने टनल निर्माण के साथ जिला की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाया। इस बीजेपी नेता ने जिला चंबा में फिर से नई उम्मीद जगाई। चंबा, ( विनोद ) : भाजपा नेता एवं पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी जेसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा(Union Health Minister JP Nadda) को जिला चंबा की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे अवगत करवाया तो साथ ही भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित चैहणी व होली-उतराला टनल बारे भी चर्चा करते हुए इन सुरंगों के निर्माण को लेकर प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। भाजपा नेता एवं पूर्व आई.ए.एस.(IAS)अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष(BJP National President) जेपी नड्डा ने को जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया गया। शर्मा ने कहा कि ऐसे में अगर जिला चंबा के लिए प्रस्तावित चैहणी सुरंग व होली-उतराला टनल निर्माण(tunnel construction) को केंद्र सरकार(Central government) से मंजूरी मिलती है तो न सिर्फ देश की सुरक्षा मजबूती के...

Continue reading

Alert Holi Road Closed

Himachal News : चंबा-होली राेड़ डल्ली के पास 30 मीटर धंसा, बड़े वाहनों के पहिये थमे

Alert Holi Road Closed : भरमौर-खड़ामुख-होली मार्ग डल्ली के पास करीब 30 मीटर धंसी।जिला चंबा की उप तहसील होली के लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। इस वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ गई है। चंबा, ( विनोद ): पिछले एक महीने से अधिक समय से झिरडू मोड़ के समीप चंबा-भरमौर-होली मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ा हुआ है। इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो अब भरमौर क्षेत्र में खड़ामुख-होली मार्ग पर डल्ली के निकट भूस्खलन(landslide) की जद में आकर सड़क का 30 मीटर भाग धंस गया। हालांकि इस सड़क भाग से छोटे वाहनों का गुजारा जाना संभव है लेकिन बड़े वाहनों को नहीं गुजारा जा सकता है। सड़क धंसने से बिजली बोर्ड की 11 केवी बिजली लाइन(power line) चपेट में आ गई जिस वजह से क्षेत्र के 9 बिजली ट्रांसफार्मर(Transformer) बंद पड़ गए है। ये भी पढ़ें : चुराह के इस कांग्रेसी नेता ने भाजपा पर हमला बोला। बिजली लाइन टूटने की वजह से दर्जनों गांवों में अंधेरा(Darkness) पसर...

Continue reading

Truck Accident in Chamba

Chamba News : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चालक लापता

Truck Accident in Chamba : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी में जा गिरा। डकोग नामक स्थान पर हुई ट्रक दुर्घटना में गाड़ी चालक लापता बताया जा हा है और उसकी पहचान जांघी पंचायत उपप्रधान के रूप में की गई है। चंबा, ( विनोद ): चंबा-भरमौर एनएच पर डकोग के पास सीमेंट से भरा ट्रक रावी में गिरा। ट्रक ड्राइवर लापता बताया जा रहा है जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही दमकल, पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान(Mountaineering Institute) दल भरमौर लापता ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटा हुआ है।  जानकारी के अनुसार वीरवार रात चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक नंबर एचपी 73-3250 जो कि सीमेंट से भरा था चंबा से खड़ामुख की तरफ जा रहा था। डकोग के पास अनियन्त्रि होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन दुर्घटना के बारे में शुक्रवार सुबह लोगों को इस समय पता चला जब उन्होंने रावी(ravi) में ट्रक गिरा हुआ देखा। पुलिस को ट्रक दुर्घटना(Truck Accident) बारे सूचित(informed) किया गया।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की पहचान(Identification) की तो साथ...

Continue reading

hp rajya sabha election results

बड़ा उल्टफेर : भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन राज्यसभा में जाएंगे, सत्ताधारी कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

hp rajya sabha election results : हिमाचल राज्य सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन जीते, कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बराबर 34-34 वोट पड़े। परिणामस्वरूप पर्ची डालकर नतीजा निकाला गया जो कि भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में गया। चंबा, ( विनोद कुमार ): हिमाचल के विधायकों ने इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान किया। मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित होने की बात कही जा रही थी लेकिन करीब 3 घंट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला और करीब पौने आठ बजे चुनाव परिणाम घोषित हुआ। चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई जबकि सत्ताधारी कांग्रेस खेमा में पूरी तरह से मायूसी छा गई। चुनाव परिणाम के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में 34 वोट पड़े तो हर्ष महाजन को भी 34 मत प्राप्त हुए। राज्यसभा की इस चुनावी प्रक्रिया को हिमाचल की कांग्रेस सरकार के भविष्य के साथ जोड़ा जा रहा था। हिमाचल की सत्ता में विराजमान कांग्रेस पार्टी को पूरा विश्वास था कि उसके पास पूरा बहुमत है।   हालांकि यह चर्चाएं जोरों पर थी कि अपनी ही सरकार से नाखुश कांग्रेस विधायक खेला कर सकते हैं और मतदान प्रक्रिया पूरा होते ही विभिन्न माध्यमों से...

Continue reading

blackout in pangi

blackout in pangi : पांगी घाटी ब्लैकआउट हुई, समूची घाटी अंधेरे में डूबी, जिला के 185 ट्रांसफार्मर बंद हुए

blackout in pangi : हिमाचल की पांगी घाटी में ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हो गई है। समूची घाटी अंधेरे में डूब गई है। पांगी में भारी बर्फबारी की वजह से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी। कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को सर्द रातें अंधेरे में बितानी पड़ेगी चंबा, ( विनोद): जिला चंबा की जनजातीय पांगी घाटी में सोमवार से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था लेकिन सोमवार रात व मंगलवार को भारी हिमपात की वजह से घाटी में सभी बिजली पावर हाउस(electricity power house) बंद पड़ गए है। वजह पांगी के नाले बर्फ से भर गए हैं। बोर्ड चाह कर भी कुछ भी कर पाने में मौसम के कड़े रुख के आगे असहाय पा रहा है। जानकारी के अनुसार उपमंडल पांगी में बिजली गुल होने की वजह साच,सुराल व मालू नाला में ग्लेशियर(glacier) आने की वजह से नालों का जल प्रवाह रुका(water flow stopped) है। यही वजह है कि घाटी में मौजूद बिजली बोर्ड के सभी पावर हाऊस बिजली उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। बोर्ड के अनुसार पांगी में 78 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। मंगलवार को यह सभी बंद पड़ गए।  हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड(Himachal Pradesh State Electricity Board) सर्कल डल्हौजी के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने बताया कि भारी बर्फबारी(heavy snowfall) की...

Continue reading

Pangi Politics

भाजपा में जगदीश शर्मा की एंट्री से कईयों की भौहें तनी, दिल्ली के चक्कर काटने लगे

Pangi Politics : हिमाचल की राजनीति के एक और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने अधिकारी रूप से पदार्पण किया। कुछ लोगों की भौहें तन गई है। वजह साफ है शर्मा के बीजेपी(BJP) में पदार्पण को अपने भविष्य की राजनीति के लिए खतरा मानने लगे हैं। चंबा, ( विनोद ): बहुत कम बार ऐसा देखने को मिला है जब हिमाचल का कोई पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) अधिकारी राजनीति(Politics) के मैदान में उतरा हो। जिला चंबा की बात करे तो अब तक महज दिवंग्त बालकृष्ण चौहान जिला के इकलौते पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी थे जिन्होंने राजनीति को अपनी कर्मभूमि बनाया। इस सूची में अब पांगी घाटी के रहने वाले जगदीश शर्मा(J.C.Sharma ias) का नाम भी शामिल हो गया है। यूं तो पूर्व विधानसभा चुनाव में ही वह राजनीति में आने को लेकर उत्सुक नजर आए लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। अब उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम कर यह जता दिया है कि वह किस कद के है।  शर्मा का भाजपा में पर्दापण हुए अभी चंद दिन ही हुई है कि कुछ लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है। शायद यही वजह है कि वह अब खुद को पांगी का हितैषी बताने को दिल्ली...

Continue reading

chamba herb

chamba herb : जिला चंबा में वन विभाग के नाक तले दुर्लभ जड़ी-बूटियों की तस्करी हो रही : संघ

chamba herb : जिला चंबा में जड़ी-बूटी तस्करी के मामले बढ़े हैं, और बीते 3-4 वर्षों के दौरान यह देखने को मिला है। वन विभाग के नाक तले यह सब हो रहा है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के जंगलों में मौजूद कशमल(Kashmal) को उखाड़ कर ट्रक के ट्रक भरकर ले जा रहे हैं और वन विभाग की नींद तब खुलती है जब सब कुछ लूट चुका होता है। ऐसे में चंबा वेलफेयर एसोसिएशन सरकार से यह मांग करती है कि जिला चंबा के जड़ी-बूटी से संबंधित उद्योग स्थापित करें ताकि जिला चंबा में सक्रिय तस्करी पर रोक लगे। जिला मुख्यालय में आयोजित संघ की बैठक में सरकार से यह मांग की गई। संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात पर अफसोस जताया गया कि जिला चंबा के जंगलों में 35 प्रकार की बहुमूल्य जड़ी-बूटियां मौजूद हैं। महज 5 वर्षों में सरकार ने जिला चंबा से लाखों कमाएं महज वर्ष 2005 से 2010 के बीच जिला चंबा से करीब 17 हजार क्विंटल जड़ी-बूटियों को देश के विभिन्न बाजारों में ले जाया गया। जिसके बदले में हिमाचल सरकार को करीब 40 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जिला के इन क्षेत्रों में है जड़ी-बूटियों के खजानें मौजूद संघ ने...

Continue reading

Chamba weather

Chamba weather : जिला चंबा में मौसम साफ रहने से राहत, चरमराई बिजली व रोड़ व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी

Chamba weather : जिला चंबा का मौसम साफ रहने से चरमराई बिजली व रोड़ व्यवस्था बहाल करने को कमर कसी। दिन भर धूप खिली रही जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया।   चंबा, ( विनोद ):  जिला चंबा में हजारों गांव अंधेरे की चपेट में है तो सैंकड़ों गांवों सड़क सुविधा से वंचित है। लोगों को राहत पहुंचाने में बिजली बोर्ड व लोक निर्माण विभाग मुस्तैदी से जुटा। इसी का परिणाम है कि जिला की बंद हुई 166 सड़कों व 600 बिजली ट्रांसफार्मर में 50 प्रतिशत को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। भारी बारिश व बर्फबारी की वजह से जिला मुख्यालय से कटे सभी उप-मंडलों में महज पांगी को छोड़ शेष सभी पुन: सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। पांगी घाटी में भीतर बंद पड़ी सड़कों पर पड़ी बर्फ हटाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। अधीक्षण अभियंता लोनिवि सर्कल डल्हौजी डीएस पठानिया ने बताया कि जिला की बंद पड़ी 166 सड़कों में 78 सड़कों को शुक्रवार शाम तक खोल दिया गया है।   बीते तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में जमकर बारिश व बर्फबारी से अकेले लोक निर्माण विभाग को पौने 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। लोनिवि की माने तो नुकसान का...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading

IPS daughter Shivani

आईपीएस बेटी शिवानी बनी चंबा की पहली महिला एएसपी, बेटियों को देना चाहती हैं करियर की प्रेरणा

IPS daughter Shivani : जिला चंबा की पहली महिला एएसपी बनी शिवानी मैहला जिला चंबा की लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती है। उसकी तैनाती से जिला चंबा की महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ना लाजमी है। हरियाणा (Haryana) के कैथला की रहने वाली है। चंबा, ( रेखा शर्मा ): हरियाणा (Haryana) का जिला कैथल(Kaithal) की रहने वाली  शिवानी मैहला के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे। यह पुलिस अधिकारी इससे पूर्व हिमाचल के सिरमौर व शिमला के रामपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी है। पुलिस अधिकारी बनने का आकर्षण तक पैदा हुआ शिवानी मैहला का कहना है कि पुलिस अधिकारी बनने का आकर्षण स्कूली शिक्षा के दौरान पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि बतौर महिला पुलिस अधिकारी उनका यह प्रयास रहेगा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाए उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरे तो साथ ही जिला चंबा की बेटियों के लिए कुछ करने की तमन्ना रखती है। चंबा की बेटियों के लिए कुछ करना चाहती ips shivani mehla उन्होंने कहा कि उनकी वजह से चंबा की बेटियों में कुछ बदलाव आए तो साथ ही वह उनके करियर को लेकर कुछ करने की तमन्ना रखती है। जहां तक हरियाणा की बात है तो कुछ वर्ष पहले लड़कियों को लेकर जो...

Continue reading

Shimla Annual Plan

Shimla Annual Plan 2024-25 : जिला चंबा के 4 विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई

Shimla Annual Plan 2024-25 : शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में जिला चंबा के 4 विधायकाें ने अपनी प्राथिकताएं गिनाई। cm से जो मांगा अगर वे सब मिल जाए तो जिला चंबा की तस्वीर व तकदीर बदल जाए। शिमला,( ब्यूरो ): चम्बा विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा-चुवाड़ी सुरंग बनाने का मांग की। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के लिए 165 करोड़ रुपये तथा चंबा में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये प्रदान करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चंबा शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया। चुराह विधायक की प्राथमिकताएं    चुराह विधायक डॉ हंसराज ने शिमला में आबादी का दबाव कम करने के लिए कुछ विभागों के कार्यालय प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने चुराह क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं के कारण विस्थापित घराट मालिकों का पुनर्वास करने तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्थाई नौकरी प्रदान करने की मांग की। भरमौर विधायक की प्राथमिकताएं    भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने क्षेत्र में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने तथा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का आयोजन जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक...

Continue reading

employment news 2024

employment news 2024 : चंबा में सुरक्षा गार्ड भर्ती को कैंपस इंटरव्यू से नौकरी पाने का सुनहरा मौका

employment news 2024 : चंबा में सुरक्षा गार्ड भर्ती को कैंपस इंटरव्यू होगा। 3 स्थानों पर इस प्रक्रिया के माध्यम से 120 पदों की भर्ती होगी लेकिन पहले इस तरह आवेदन करना जरूरी है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में फरवरी माह के पहले सप्ताह में बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिलने जा रहा है। इसके माध्यम से भर्ती होने वालों को हर माह अच्छा वेतन मिलेगा। दो निजी कंपनियां इस भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने जा रही हैं। ये हिमाचल व चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रो में सिक्याेरिटी गार्ड तैनात करने का कार्य करती हैं। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने इस बारे जानकारी दी।  हर माह इतना वेतन मिलेगा उन्होंने बताया जिला रोजगार कार्यालय चंबा, उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी व सुंडला में सिक्योरिटी गार्ड गार्ड पद के लिए कैंपस इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थी को एक माह का प्रशिक्षण देने के बाद कंपनी 17 हजार से साढ़े 19 हजार रुपए तक का वेतन हर माह देगी।  उन्होंने कहा कि इस कैंपस इंटरव्यू में वहीं भाग ले सकेंगे जिन्होंने रोजगार विभाग की वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए वही पात्र माना जाएगा जिसने अगल लॉग-इन आईडी बनाने के...

Continue reading