bear attack in Chamba

चंबा में भालू के हमले से एक महिला की मौत, दूसरी घायल; लोगों में दहशत

bear attack in Chamba : जिला चंबा में भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई तो एक महिला घायल हुई। भालुओं का आतंक से लोग सहमें हुए है और अपने घरों से बाहर निकले में घबरा रहे है। शुक्रवार को घटी भालूओं के हमले की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।  चंबा, ( विनोद ) : शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। घर से घास काटने को निकली देवरानी-जेठानी पर भालुओं का हमला हुआ। इस हमले में एक महिला की मौत हुई तो एक महिला घायल हुई। इस घटना से क्षेत्र में शोक लहर के साथ भय का माहौल बना। घायल महिला मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार को भर्ती है। वन विभाग प्रभावित परिवार को फोरी राहत राशि देता हुआ जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत धिमला के गांव दलपा की रहने वाली ठांठी देवी पत्नी लेहरु राम व पिंकी पत्नी सरणो राम शुक्रवार सुबह घास काटने के लिए घर से कुछ दूरी पर मौजूद कलवारा जंगल में गई। उक्त महिलाएं जब अपने काम को अंजाम दे रही थी तो अचानक से भालु वहां पर आ पहुंचे और...

Continue reading

Bear attack in dalhousie

Bear attack : डल्हौजी में भालू का दंपत्ति पर हमला, बुरी तरह से लहूलुहान किया

Bear attack in dalhousie : डल्हौजी में एक दंपत्ति भालू के हमले से लहूलुहान हो गए। पति गंभीर रूप से घायल हुआ है तो पत्नी को भी भालू ने बुरी तरह से नोचा है। वन विभाग ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। डल्हौजी,( अनामिका ) : पर्यटन नगरी डल्हौजी में भालूओं के हमलों से लोग खौफजदा है। आलम यह है कि अब लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर सता रहा है। सोमवार शाम डल्हौजी में एक और भालू का हमला(bear attack) होने की घटना घटी है। भालू के हमले में वार्ड पंच बुरी तरह से घायल हुआ तो उसकी पत्नी भी लहूलुहान हुई। घायल वार्ड पंच को गंभीर हालत में उपचार के लिए रेफर किया। वन विभाग(forest department) ने घायल व्यक्ति के परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। जानकारी के अनुसार उपमंडल डलहौजी की ग्राम पंचायत पुखरी के गांव उघराल का वार्ड पंच पवन कुमार व उसकी पत्नी के साथ यह घटना उस वक्त घटी जब सोमवार की शाम को अपनी गौशाला की तरफ जा रहे थे।

Continue reading

Bear attack in faat village

चंबा से सटे गांव में भालू का हमला, एक व्यक्ति को लहूलुहान किया

Bear attack in Faat village : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में भालू का हमला की घटना घटी है। इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चला हुआ है।  चंबा, ( विनोद ) : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में यह घटना वक्त घटी जब एक व्यक्ति सुबह करीब साढ़े 6 बजे किसी काम से जा रहा था। बीच रास्ते में उसका सामना भालू से हो गया। भालू ने हमला कर व्यक्ति को बुरी तरह से घायल(Injured) कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े।। खुद को खतरे में पाता देखकर भालू वहां से भागा जिस वजह से व्यक्ति की जान बच गई।  जानकारी के अनुसार गांव फाट डाकघर रठियार कर रहने वाला बालकू पुत्र हंसराज अल सुबह किसी काम के लिए अपने घर से निकला। अभी तक घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पास के जंगल से एक भालू आया और उसने बालकू पर हमला कर दिया। भालू ने बालकू को बुरी तरह से नौच डाला जिसके चलते वह लहूलुहान (bloody) हो...

Continue reading

Panic in Dalhousie due to bear attack

Himachal News : डल्हौजी में भालू का हमला, शिव मंदिर जा रहे शिवभक्त को बुरी तरह से नौचा

Panic in Dalhousie bear attack : हिमाचल की पर्यटन नगरी डल्हौजी में भालू का हमला से दहशत का माहौल बना। शिव मंदिर में पूजा करने को जा रहे एक शिव भक्त पर भालू का हमला की घटना से यह स्थिति पैदा हुई। डल्हौजी,( अनामिका ) : हिमाचल की पर्यटन नगरी डल्हौजी में सोमवार की सुबह दहशत(Panic) का माहौल पैदा हो गया। हुआ यूं कि नगर परिषद डलहौजी(Municipal Council Dalhousie) के दायरे में आने वाले लोहाली वार्ड में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे व्यक्ति पर भालू का हमला(bear attack) होने की घटना घटी। खुद को भालू से बचने के लिए लोहाली निवासी मदन लाल ने शोर मचाया। उसके चिल्लाने की आवाजें सुन आसपास के घरों में मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े चले आए। भालू का हमले से मदन लाल बुरी तरह से लहुलुहान हो गया लेकिन उसने खुद को भालू की पकड़ से बचाने को शोर मचाना जारी रखा। मदन की मदद को घटना स्थल की तरफ दौड़े चले आ रहे लोगों की भीड़ को देख भालू ने खुद को खतरे में पाकर उसे छोड़ दिया और वहां से...

Continue reading

चंबा में 1 व्यक्ति रीछ के हमले से लहुलुहान, अस्पताल में भर्ती, खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाया

मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचा कर रमेश की जान बचाईत

Continue reading