विधायक आशा कुमारी ने भाजपा पर बोला हमला

डल्हौजी विधायक के समक्ष भाजपा से संबन्धित 6 परिवारों ने कांग्रेस का हाथ थामा सलूणी, 8 सितंबर (धर्मेंद्र सूर्या): डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने बुधवार को डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी, मझली व सिंडी का दौरा करने के दौरान अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन सरकार ने सरकार ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। महंगाई है कि केंद्र व राज्य सरकार के काबू से बाहर हो चुका है। इसका खामियाजा लोगों को महंगाई की मार झेलने के रूप में भुगतना पड़ रहा है। विधायक आशा कुमारी का इन पंचायतों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए आशा कुमारी को फूलों की मालाएं पहनाई। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक आशा कुमारी को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। थामने का सिलसिला बरकरार रहा। भाजपा से संबन्धित 6 परिवारों ने बीजेपी का दमन छोड़ कोंग्रेस का हाथ पकड़ा। इस मौके पर आशा कुमारी ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार होने से लोगों को यह उम्मीद थी कि डबल इंजन सरकार होने से प्रदेश का विकास होगा लेकिन परिणाम उम्मीद के विपरित सामने आ रहें है। उन्होंने कहा कि लगभग हर माह रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहें है...

Continue reading

डल्हौजी के लचौड़ी को मिल सकता है पॉलिटेक्निकल कॉलेज

जिला मार्किट कमेटी अध्यक्ष डी.एस.ठाकुर ने cm के समक्ष रखी यह मांग सलूणी, भलेई व तेलका कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी को दूर करने का भी आग्रह किया बनीखेत, 10 अगस्त (गोल्डी): डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले लचौड़ी को जल्द पॉलिटेक्निकल कॉलेज का तोहफा मिल सकता है। यह उम्मीद इसलिए जगी है क्योंकि मंगलवार को भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर के साथ जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डी.एस.ठाकुर ने मुख्यमंत्री के साथ भेंट करते हुए उनके समक्ष यह मांग रखी। मुख्यमंत्री ने डी.एस.ठाकुर को आश्वासन दिया कि इस दिशा में जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और इन बहुतकनीकी संस्थान की व्यवहार्यता की रिपोर्ट मंगवाने की बात कही। गौरतलब है कि लंबे समय से डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी में इस प्रकार की तकनीकी शिक्षण संस्थान की कमी लोगों को अखर रही थी। लोगों की इस मांग को देखते हुए डी.एस.ठाकुर ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को प्रभावी ढंग से रखा। डी.एस. ठाकुर ने मुख्यमंत्री cm जयराम ठाकुर  का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 41 वर्ष के बाद हॉकी में मेडल लाने वाले टीम में शामिल रहें डल्हौजी की ग्राम पंचायत ओसल के खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए के साथ डीएसपी का पद देने से प्रदेश के...

Continue reading