एचआरटीसी कर्मियों को अब हर माह समय पर मिलेगा वेतन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाच प्रदेश पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में इस निगम के कर्मचारियों के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Continue reading

16 किलो गांजा सहित दो युवक धरे

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया चम्बा, 1 जून (ब्यूरो): 16.015 किलोग्राम गांजा सहित दो युवकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की एस.आई.यू.टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर यह सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। इस तरह पुलिस ने बिछाया जाल जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बद्दी की एस.आई.यू. टीम को सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नशे की खेप ली जा रही है। इस सूचना के मिलने पर पुलिस ने इस नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पुलिस टीम ने बद्दी के नजदीक स्थित कृष्णा स्टोन क्रैशर के पास नाका लगा। इस दौरान खड्ड पार कर दो युवक बैग लेकर कृष्णा स्टोन क्रशर की तरफ आ रहें थे तो उक्त पुलिस टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर दोनों युवक घबराय गए। पुलिस ने उन दोनों...

Continue reading

कोविड संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा

चंबा, 30 मई (विनोद): कोविड संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस मामले के सामने आने से अब जिला चंबा में कोविड संक्रमित मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुंदी तहसील सलूणी को जांच के दौरान कोविड संक्रमित पाया गया था जिस वजह से उसे उपचार के लिए 20 मई को भर्ती किया गया था, लेकिन शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उसने दम तोड़ दिया। सीएमओ चंबा डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों ने संक्रमित व्यक्ति को बचाने की हरसंभव प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने कोविड से संबंधित कोई भी वैक्सीन नहीं लगवाई हुई थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के शव का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया।

Continue reading

5.06 ग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति रंगे हाथों धरा

पठानकोट-चम्बा एन.एच. मार्ग पर पुलिस के हाथ सफलता लगी बनीखेत, 27 मई (गोल्डी): चम्बा जिला पुलिस ने वीरवार को एक वाहन चालक के कब्जे से 5.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तो साथ ही पुलिस ने एक आल्टो कार को भी अपने कब्जे में लिया है। मामले की पुष्टि एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने की है। जानकारी अनुसार वीरवार की दोपहर को पठानकोट-चम्बा एन.एच. मार्ग पर मुख्य आरक्षी सुभाष चंद की अगुवाई में आरक्षी विनोद कुमार, रोहित कुमार ने कटोरी बंगला के समीप पर नियमित जांच नाका लगाया हुआ था। यह पुलिस दल अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो दोपहर करीब अढाई बजे एक आल्टो कार नम्बर पी.बी.-10 DW 4068 पठानकोट की तरह से आई। उक्त पुलिस दल ने कार को रूकवा कर वाहन में सवार गाड़ी चालक से पूछताछ की तो इस दौरान वाहन चालक ने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। इस पर शंका होने के चलते जब पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड में रखी हिरोईन यानी चिट्टे की खेप बरामद हुई।...

Continue reading