5.06 ग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति रंगे हाथों धरा

पठानकोट-चम्बा एन.एच. मार्ग पर पुलिस के हाथ सफलता लगी
बनीखेत, 27 मई (गोल्डी): चम्बा जिला पुलिस ने वीरवार को एक वाहन चालक के कब्जे से 5.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तो साथ ही पुलिस ने एक आल्टो कार को भी अपने कब्जे में लिया है। मामले की पुष्टि एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने की है। जानकारी अनुसार वीरवार की दोपहर को पठानकोट-चम्बा एन.एच. मार्ग पर मुख्य आरक्षी सुभाष चंद की अगुवाई में आरक्षी विनोद कुमार, रोहित कुमार ने कटोरी बंगला के समीप पर नियमित जांच नाका लगाया हुआ था। यह पुलिस दल अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो दोपहर करीब अढाई बजे एक आल्टो कार नम्बर पी.बी.-10 DW 4068 पठानकोट की तरह से आई। उक्त पुलिस दल ने कार को रूकवा कर वाहन में सवार गाड़ी चालक से पूछताछ की तो इस दौरान वाहन चालक ने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। इस पर शंका होने के चलते जब पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड में रखी हिरोईन यानी चिट्टे की खेप बरामद हुई। जांच करने पर इसकी मात्रा 5.06 ग्राम पाई गई। पुलिस ने गाड़ी चालक राजविंद्र सिंह पुत्र रजिंद्र सिंह निवासी मकान नम्बर 13 लुधियाना पंजाब के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने कहा कि आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और उसे पुलिस रिमांड में भेजने का अदालत से आग्रह किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस इस बात का पता लगाने की प्रयास करेगी कि आरोपी इस चिट्टे की खेप को किसे देने जा रहा था तो साथ ही इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।

Related Posts