4 वर्ष बाद जिला को सीटी व एमआरआई सुविधा मिलने की उम्मीद जगी
20 करोड़ के निविदा प्रक्रिया आखिर तीसरी बार पूरी हुई जिला को अक्तूबर में मिल जाएगी यह सुविधा
चंबा, 18 जून (रेखा) साढे 5 लाख की आबादी वाले देश के पिछड़े जिला चम्बा का आखिरकार सी.टी.स्कैन व एम.आर.आई. की आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद जग गई है।
इस उम्मीद के पैदा होने की वजह यह है कि इन मशीनों को खरीदने की निविदा प्रक्रिया को मैडीकल कालेज प्रबंधन चम्बा ने पूरी सफलता के साथ अंजाम दे दिया है।
इन मशीनों को 20 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा जा रहा है और इस काम को जिम्मा फिलिप्स कंपनी ने लिया है। निविदा प्रक्रिया के तहत फिलिप्स कंपनी ने इस कार्य को हासिल किया है।
इन मशीनों को मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा के नये ओपीडी परिसर में पुराने सीटी स्कैन कक्ष में ही स्थापित किया जाएगा। इन मशीनों को स्थापित करने के लिए सिविल वर्क अगले माह संबन्धित कंपनी द्वारा शुरूकर दिया जाएगा।
मैडीकल कालेज प्रबंधन की माने तो अक्तबूर में जिला चम्बा के लोगों को यह दोनों आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
गौरतलब है कि मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में करीब चार वर्ष पहले सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस मशीन के खराब होने के बाद यह...