शहर के 5 मामलों सहित कुल 40 नये मामलें
कोविड की वजह से अब तक 138 लोगों की जानें गई
चंबा, 15 जून (विनोद): जिला स्वास्थ्य विभाग की कोविड रिपोर्ट में चम्बा शहर के पांच मामलों सहित कुल 40 मामलों की जानकारी दी गई।
इस रिपोर्ट पर गौर करे तो जहां कोविड एक बार फिर से शहर में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाता नजर आता है।
साथ ही जिला के चुराह व डल्हौजी उपमंडल में अभी भी इसकी ज्यादा मौजूदगी देखने को मिलती है।
शहर के अलावा इस सूची में जिला के भरमौर, भटियात व चम्बा उपमंडल में भी इस सूची में नाम शामिल है।
शहर के पांच मामलों की बात करे तो इसमें जनसाली के तीन, एक पक्काटाला व एक कसाकड़ा से जुटा हुआ है।
जिला चम्बा में मंगलवार को 56 लोगों ने कोविड को हराने में सफलता हासिल की है।
जिला स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है।
Detail of Positives:-
1) A 17 Years Male VPO MAIL DALHOUSIE
2) A 58 Years Male VILL PO MAIL
3) A 50 Years Male VILL PO MAIL
4) A 70 Years Female VILL PO MAIL
5) A 72 Years Female VILL AKADU PO SIDHOT
6) A 31 Years Male VILLAGE MERU
7) A 33 Years Female VILL BADASU
8) A 17 Years Female VILL BADASU PO...