बुधवार को जिला में महज 19 मामले सामने आए

नये मामलें में तेजी से कमी दर्ज हो रही तो ठीक होने वालों की रफ्तार भी बढ़ी चंबा, 16 जून (रेखा शर्मा): जिला चंबा में कोविड अब मानों अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है। ऐसा इसलिए संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो कोविड अपडेट जारी किया है उसमें अनुसार जिला में महज 19 नये मामले पाए गए हैं। इन आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है तो साथ ही जिला के अन्य उपमंडलों में दो-चार मामले ही शामिल हैं। इतना जरुर है कि कोविड ने बुधवार को भी शहर के दो मोहल्लों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है तो साथ ही चुराह में भी अभी तक यह अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। अब यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे कब तक कोविड को अपने क्षेत्रों से दूर रखते हैं क्योंकि जब तक कोविड प्रोटोकोल की अमलीजामा पहनाया जाता रहेगा तब तक कोविड सिर नहीं उठा सकता है लेकिन जैसे ही हम सब ने लापरवाही दिखाई कि इसके वापिस लौटने में देरी नहीं लेगी। फिलहाल बुधवार को सामने आए नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है।   1)...

Continue reading

कोविड रोगियों की तेजी से कमी दर्ज हो रही

जिला के विभिन्न कोविड केंद्रों में महज 62 राेगी उपचाराधीन तो 563 होम आईसोलेशन में चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में दिन व दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है जो कि बेहद राहत की बात है। साथ ही जिला में नये मामलों का तेजी के साथ बढ़ने वाला ग्राफ भी अब दिन व दिन कम होता जा रहा है। यही वजह है कि जिला चम्बा में बुधवार को कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या महज 625 रह गई है। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने बताय कि एक्टिव मामलों में 563 रोगी घर में होम आईसोलेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे रहें हैं तो 62 संक्रमित लोग विभिन्न स्वास्थ्य संस्थों में उपचाराधीन है। इन संस्थानों की बात करें तो डीसीसीसी पांगी में 2, डीसीसीसी तीसा में 13, डीसीएचसी सरू में 2, डीसीएचसी सुरंगानी में 8, डीसीएचसी डल्हौजी में 15 तो सबसे अधिक डीसीएच चम्बा में 22 लोगों का उपचार चला हुआ है। जिला के डीसीसीसी होली में इस समय कोई भी कोविड संक्रमित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती नहीं है। डा. कपिल शर्मा ने बताया कि...

Continue reading

कोविड संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा

चंबा, 30 मई (विनोद): कोविड संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस मामले के सामने आने से अब जिला चंबा में कोविड संक्रमित मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुंदी तहसील सलूणी को जांच के दौरान कोविड संक्रमित पाया गया था जिस वजह से उसे उपचार के लिए 20 मई को भर्ती किया गया था, लेकिन शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उसने दम तोड़ दिया। सीएमओ चंबा डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों ने संक्रमित व्यक्ति को बचाने की हरसंभव प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने कोविड से संबंधित कोई भी वैक्सीन नहीं लगवाई हुई थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के शव का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया।

Continue reading