भाजपा ने ऐतिहासिक मिंजर मेले का भगवाकरण किया

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार ठाकुर मेला आयोजन समिति को भी आड़े हाथों लिया चंबा, 28 जुलाई (विनोद): कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक मिंजर मेले का भगवाकरण करने का आरोप जड़ा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा करतार ठाकुर ने जारी अपने ब्यान में कहा कि आपसी भाईचारे व हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक यह मेला भाजपा नेताओं व उनके चहेतों तक ही सीमित हो गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार ठाकुर ने कहा कि बेहद हैरानी की बात है कि एक तरफ तो कोविड की दुहाई देकर लोगों को इस मेले से दूर रहने के सरकारी आदेश जारी किए जाते है तो दूसरी तरफ इस मेले की शोभायात्रा में जिला के अधिकारियों सहित सत्तारुढ़ भाजपा के नेता व दाधिकारी इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए। करतार ठाकुर ने कहा कि जब रस्मी तौर पर इस मेले को मनाए जाने का निर्णय लिया गया है तो फिर भाजपा नेता व उनके पदाधिकारी तथा समर्थक इस रस्म का कहा से हिस्सा बन गए। उन्होंने कहा कि रस्म सिर्फ मिर्जा परिवार द्वारा भगवान को मिंजर भेंट करने तथा कुंजडी-मल्हार तक सीमित रहनी चाहिए।       उन्होंने कहा कि प्रशासन ने चम्बा के प्रबुद्ध नागरिकों, बुद्धिजीवियों, पद्म श्री अलंकरण से सम्मानित चम्बा के कलाकारों व पूर्व...

Continue reading

मुख्यमंत्री ने जरयाल की ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए

पार्टी व संगठन के शीर्ष नेताओं ने मुलाकात कर जरयाल ने आभार जताया   सिहुंता, 27 जुलाई (इशपाक): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात विधायक बिक्रम सिंह जरयाल की मुख्य सचेतक पद पर ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए है। नई जिम्मेवारी मिलने पर मंगलवार को मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब और हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भी शिष्टाचार भेंट की है। इस मौके पर इन नेताओं ने बिक्रम जरयाल को मिलने वाली नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी तो साथ ही उम्मीद जताई कि बिक्रम जरयाल इस पद पर बेहतर कार्य करके अपनी नई पहचान बनाएंगे। गौरतलब है कि भटियात विधायक बिक्रम जरयाल की इस ताजपोशी के साथ ही भटियात के साथ-साथ जिला चंबा का प्रदेश की राजनीति में कद बढ़ा है। यूं तो चुराह विधायक हंसराज प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष तो है लेकिन जिला चंबा को कैबिनेट रैंक नहीं मिलने से जिला चंबा के लोगों में...

Continue reading

अवैध कटान करते पकड़ा तो कुल्हाड़ी से वनरक्षक पर हमला किया

जिला चंबा में घटी इस घटना पर पुलिस की कार्यशैली सवालों में घिरी वनकर्मियों ने कहां अगर यहीं हाल रहा तो एक और होशियार सिंह कांड होने की आशंका चंबा, 23 जुलाई (विनोद): अवैध कटान करते पकड़ा तो कुल्हाड़ी से वनरक्षक पर हमला किया। जिला चंबा में यह सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस घटना की जब वनरक्षक ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करानी चाही तो तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस इस मामले पर हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। ऐसे ही रवैया रहा तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि प्रदेश में सक्रिय वन काटुओं के हौसलों में बढ़ोतरी होगी और इस परिणाम शायद एक और होशियार सिंह हत्या कांड के रूप में देखने को मिले। तैयार किए गए स्लीपर।   फोटो चंबा की आवाज हैरान करने वाली बात यह भी है कि कांग्रेस के कार्यकाल में एलमी अवैध कटान को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार से त्याग पत्र मांगने वाली भाजपा के शासन काल में यह मामला सामने आया है जिसे लेकर प्रत्येक वन कर्मी के मन में रोष पैदा होने लगा है।  जानकारी के अनुसार मामला चंबा वन मंडल के दायरे में आने वाले लिल्ह बीट से जुड़ा हुआ है। यहां तैनात वनरक्षक जब जंगल में गश्त कर रहा था तो...

Continue reading

बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग

बारिश में फिसलन तो गर्मियों में धूल भर रहता है यह मार्ग सिहुंता, 21 जुलाई (इशपाक): समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। विभाग द्वारा इस सड़क के प्रति अपनाए जा रहें रूख की वजह से ही इस सड़क के माध्यम से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व तारकोल बिछाया गया था, लेकिन इसके बाद इसकी सुध नहीं ली गई। यही वजह है कि अब इस सड़क के कई भागों पर से तारकोल उखड़ चुका है। ऐसे स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़ गए है। इस वजह से यहां से जब भी वाहन गुजरता है तो उसमें सवार लोगों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गर्भवती महिला को इस मार्ग से प्रसव में लिए अस्पताल ले जाना हो तो गाड़ी के हिचकोलों की वजह से बीच रास्ते में ही प्रसव प्रक्रिया हो जाए। इस स्थिति में यहां से बीमार व्यक्ति...

Continue reading

जीत की हैट्रिक के साथ प्रदेश में चुराह एक नया रिकार्ड बनाएगा

भाजयुमो चुराह की रविवार को भंजराडू में बैठक हुई चुराह, 18 जुलाई (दलीप): जीत की हैट्रिक के साथ प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुराह एक नया रिकार्ड बनाएगा और हंसराज लगातार तीसरी बार चुराह का विधायक बनेंगे। रविवार को चुराह उपमंडल मुख्यालय में भाजयुमो मंडल चुराह की आयोजित हुई बैठक में यह बात कही गई। रविवार को भाजयुमो मंडल चुराह की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमर राठौर ने की। बैठक में आने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी द्वारा जारी वन वूथ 20 यूथ कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना के साथ-साथ पार्टी की ई विस्तारक योजना की रूप रेखा भी तैयार की गई। भाजयुमो मंडलाध्यक्ष चुराह अमन राठौर ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। राठौर ने कहा कि हंसराज की अगुवाई में चुराह में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज चुराह अपनी नई पहचान बनाए हुई है। इन्हीं विकास कार्यों के आधार पर अगला चुनाव लड़ा जाएगा। ये भी पढ़ें- हर्ष महाजन ने यह कहकर सबकी नींद उड़ाई। भाजयुमो मंडलाध्यक्ष ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में...

Continue reading

हर्ष महाजन ने चुनाव लड़ने की हामी भरी!

धर्मशाला में चंबा से गए कांग्रेसियों के साथ बैठक में महाजन ने यह शर्त रखी चंबा, 6 जुलाई (विनोद): मंगलवार को जिला चंबा की राजनीति में एक दम से तेज लहर दौड़ गई। वजह यह थी कि थी एकाएक से सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री व चंबा के लोकप्रिय नेता हर्ष महाजन की वापसी के संदेश वायरल होने लगें। इन संदेशों ने जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मुरझाए व डरे हुए चेहरों पर रोनक के साथ आत्म विश्वास पैदा करने का काम किया तो वहीं विपक्ष को कुछ देर के लिए एक दम से सन्न होने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि इस संदेशों की वास्ताविकता जानने के लिए जब चंबा की आवाज ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की तो यह पाया कि मंगलवार को प्रदेश विधानसभा के उपचुनावों व एक संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए धर्मशाला में कांग्रेस की आयोजित बैठक में चंबा से भाग लेने गए थे। कांग्रेसियों ने जब वहां बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री हर्ष महाजन से अलग से बैठक कर चंबा की राजनीति को लेकर चर्चा की तो साथ ही उन्हें 15 साल के बाद फिर से वापिस लौटकर चुनाव में उतरने की बात की। इन कांग्रेसियों ने चंबा के प्रत्येक...

Continue reading

जल शक्ति मंत्री टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे

जल शक्ति मंत्री द्वारा अध्यापकों पर की गई टिप्पीण की प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड  सिहुंता ने खजियार में चंबा पुलिस ने की यह बेहतरीन व्यवस्थानिंदा की  सिहुंता, 5 जुलाई (इशपाक खान): जन शक्ति मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो अध्यापक वर्ग उनका जगह-जगह पर घेराव करेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड सिहुंता के अध्यक्ष योगराज शर्मा ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री के इस ब्यान से जहां उनकी अध्यापकों के प्रति मानसिकता का प्रमाण है तो साथ ही अध्यापक वर्ग के मनोबल को प्रभावित करना वाला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लगभग 25 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षक, 50 हजार से अधिक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के समस्त शिक्षक वर्ग, कॉलेजों और निजी स्कूलों के कुल शिक्षकों को मिलाकर यह संख्या लगभग चार लाख से अधिक है। कोविड काल में सरकार और विभाग के साथ रात-दिन निरंतर अपनी सेवाएं राज्य व जिला प्रवेश द्वार,एक्टिव केस फाइंडिंग, संगरोध केंद्रों, होम आइसोलेशन में रह रहें संक्रमित रोगियों की जियो टैगिंग की। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को ऐसे संक्रमित रोगियों की जानकारी मिली। यही नहीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार लॉकडाउन में भी बच्चों को...

Continue reading

चिकित्सक कोरोना वोरियर के प्रशस्ती पत्र लौटाएंगे

प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार को 72 घंटें का समय दिया हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चंबा ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया चंबा, 25 जून (विनोद): जिला चम्बा में तैनात सभी चिकित्सक अपने कोरोना वोरियर प्रशस्ती पत्रों को जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को लौटा देंगे। शुक्रवार को हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ इकाई जिला चम्बा की नई कार्यकारिणी की आयोजित हुई पहली बैठक में सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पारित किया गया। यह बैठक संघ के जिलाध्यक्ष डा.दिलबाग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि एक तरफ सरकार इस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की जान को बचाने में जुटे चिकित्सक वर्ग को फ्रंट लाईन कोरोना वोरियर का खिताब देकर सम्मानित करती है तो दूसरी तरफ जिला चंबा के कबाइली क्षेत्र में तैनात चिकित्सक के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले पर सरकार चुप्पी रहती है। बैठक में कहा गया कि एक चिकित्सक जो कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों को अपनी डियूटी के रूप में अंजाम दे रहा था उसे एक प्रशासनिक अधिकारी उस चिकित्सक को अपनी डियूट पूरा नहीं करने के आदेश देता...

Continue reading

प्रशासनिक अधिकारियों का दुर्व्यवहार सहनीय नहीं-दिलबाग

मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों की शिकायत करेगा हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ पांगी में सामने आए मामले को लेकर शनिवार को संघ ने बैठक कर निर्णय लिया चंबा, 19 जून (विनोद): कोविड के दौर में चिकित्सक खुद को तथा अपने परिवार को खतरे में डाल कर लोगों की सेवा कर रहें हैं। उस वर्ग के साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारी अभद्र व्यवहार कर रहें हैं जो कि कतई सहनीय नहीं है। शनिवार दोपहर बाद मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा के सभागार में हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चम्बा (HMOA) ने बैठक कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं व ऐसे अधिकारियों के रवैये की वजह से चिकित्सकों के मनोबल पर विपरित असर पड़ रहा है। संघ की बैठक जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में डा. सतीश फोतेदार, डा. देवेंद्र, डा. नवदीप विशेष रूप से मौजूद रहें। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग ने कहा कि इस बैठक में जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य खंड से दो-दो चिकित्सक मौजूद रहे। बैठक में इस बात को लेकर चिकित्सकों में रोष था कि आए दिन उन्हें कुछ प्रशासनिक अधिकारी किसी न किसी तरह से परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड काल...

Continue reading

जयराम की अगुवाई में मिशन रिपीट सफल होगा

पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अगले विधानसभा चुनावों का चेहरा घोषित होने से कई भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Continue reading

चार माह के बाद भाजपा ने अपना तुरूप का पत्ता खेला

जसवीर नागपाल को जिलाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने एक तीर से कई निशाने लगाए चंबा, 7 जून (रेखा): आखिरकार भाजपा पार्टी हाईकमान ने जिला चम्बा को चार माह के अंतराल के बाद नियमित जिला भाजपा अध्यक्ष देने की जहमत उठा ली। भाजपा ने अपने तुरूप के इस पत्ते को सोमवार को जगजाहिर कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष योगराज के स्वर्गवास होने के चलते हालांकि पार्टी ने इस पद पर पूर्व जिलाध्यक्ष डी.एस.ठाकुर को कार्यवाहक अध्यक्ष पर नियुक्ति कर संगठन को जिला चम्बा में काम चलाऊ नीति पर आश्रित किया हुआ था, लेकिन विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर ही इस व्यवस्था को लेकर विरोध के स्वर उठ रहें थे। विशेषकर यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब इसी वर्ष नगर परिषद के चुनावों में डल्हौजी नगर परिषद में पार्टी पैनल से लेकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के तैनाती प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इस बीच नये अध्यक्ष पद को लेकर भीतर ही भीतर हर कोई अपनी गोटिया फिट करने में लगा हुआ था। पार्टी हाईकमान ने इस पद पर सोमवार को ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करने के आदेश जारी किए जो सही...

Continue reading

एचआरटीसी कर्मियों को अब हर माह समय पर मिलेगा वेतन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाच प्रदेश पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में इस निगम के कर्मचारियों के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Continue reading