International Minjar Fair 2024 begins

चंबा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला शोभायात्रा में गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल शामिल हुए

International Minjar Fair 2024 begins : चंबा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार को ऐतिहासिक चंबा चौगान में विधिवत रूप से शुरू हुआ। गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल ने भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में मिंजर अर्पित की। पिंक पैलेस में मौजूद भगवान रघुवीर जी को मिर्जा परिवार ने मिंजर अर्पित की। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : मिंजर मेला शोभायात्रा में चुराह, चंबा, भरमौर व भटियात के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्र की प्राचीन लोक संस्कृति की झलक पेश की। मिंजर शोभायात्रा वापस चंबा चौगान पहुंची और वहां गवर्नर हिमाचल ने मिंजर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति के साथ यहां की खूबसूरती की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि चंबा की युवा पीढ़ी भी अपनी प्राचीन लोक संस्कृति को लेकर पूरी तरह से जागरूक है। उन्होंने कहा कि रियासत काल में चंबा ने जो विकास की गाथा अपने नाम की थी उसे कायम रखने में हम सब को अपना-अपना योगदान देना होगा। मिंजर मेला शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को मिंजर मेला...

Continue reading