जांघी के प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर नीरज नैयर यह बोले

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा सरकार ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं चम्बा, 6 जून (विनोद): शनिवार शाम को चम्बा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जांघी में बादल फटने के कारण आए मबले की वजह से प्रभावित हुए परिवारों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर ने रविवार सुबह मुलाकात की। नीरज नैयर प्रभावितों से मिलते हुए। उन्होंने मौके पर जाकर प्रभावित ग्रामीणों से इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की तो साथ ही उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्थ भी किया कि वह इन समस्या का निवारण करवाने के लिए शीघ्र ही प्रशासन से मुलाकात करेंगे। बादल फटने की वजह से प्रभावित हुए ग्रामीणों से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर बातचीत करते हुए। फोटो चम्बा की आवाज ग्रामीणों ने कहा कि यह तीसरा मौका है जब उनके गांव पर इस प्रकार की आपदा आई है लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार व प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में एक स्कूल भी मौजूद है। अगर इसी तरह से बार-बार इस प्रकार की घटना...

Continue reading

जांघी में बादल फटना 12 परिवार प्रभावित हुए

20 की बारिस ने तबाही का मंजन पैदा करने का काम किया चम्बा, 5 जून(विनोद): मैहला विकास खंड के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जांघी में बादल फटने से 12 परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए है। महज 20 मिनट की बारिश ने इस गांव में ऐसा तांडव मचाया कि ग्रामीणों को अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर घरों से दूर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। बादल फटने की यह घटना रात के समय घटती तो निसन्हें कोई न कोई अप्रिय घटना जरुर घटती। शनिवार शाम को बादल फटने की वजह से गांव में भारी मात्रा में मलबा व पानी आ गया जिसके चलते तीन घरों के लोगों को भाग कर अपनी जान बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में भारी नुक्सान हुआ है लेकिन राहत की बात है कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। तीन वर्ष पहले भी इस गांव में इसी प्रकार की घटना घटी थी जिस पर नेता व अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों को दोबारा से इस प्रकार की घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा...

Continue reading