हिमाचल सरकार ने उच्च पाठशाला प्रियुंगल को डिनोटिफाइड, लोगों में गुस्सा

हिमाचल सरकार ने हाई स्कूल डिनोटिफाइड किया। प्रियुंगल के लोगों को गुस्सा आया। लोगों ने कहा कि सरकार बेटियों को पढ़ाने की बात करती है तो दूसरी तरफ ऐसे आदेश।

Continue reading

यूं तो है 3 मगर बनीखेत को एक भी नसीब नहीं

डल्हौजी की 2 दर्जन से अधिक पंचायतों के बच्चों को यह सुविधा हासिल नहीं बनीखेत, 30 जून (गोल्डी): यूं तो बनीखेत क्षेत्र डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र को प्रमुख अंग है लेकिन इसके साथ राजनैतिक दृष्टि से इस कदर उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है कि इस क्षेत्र के बच्चों को कालेज स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह बात और है कि इस विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी में एक या दो नहीं बल्कि तीन सरकारी कालेज मौजूद हैं जिनकी आपस में दूरी महज 15 से 20 किलोमीटर के बीच की है। इस वजह से न चाहते हुए भी बनीखेत के लोगों के मन में क्षेत्रवाद की आंशका पैदा होती है। जानकारी के अनुसार डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली करीब 2 दर्जन पंचायतों के बच्चों को सरकारी कालेज की शिक्षा सुविधा प्राप्त करने के लिए चंबा या फिर चुवाड़ी कालेज जाना पड़ता है। इन दोनों कालेजों की बनीखेत से एक तरफा दूरी करीब 50 किलोमीटर है। ऐसे में इस क्षेत्र के गरीब बच्चों को इतनी अधिक दूरी होने की वजह से या तो कालेज स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रहना पड़ता...

Continue reading