जीत की हैट्रिक के साथ प्रदेश में चुराह एक नया रिकार्ड बनाएगा

भाजयुमो चुराह की रविवार को भंजराडू में बैठक हुई चुराह, 18 जुलाई (दलीप): जीत की हैट्रिक के साथ प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुराह एक नया रिकार्ड बनाएगा और हंसराज लगातार तीसरी बार चुराह का विधायक बनेंगे। रविवार को चुराह उपमंडल मुख्यालय में भाजयुमो मंडल चुराह की आयोजित हुई बैठक में यह बात कही गई। रविवार को भाजयुमो मंडल चुराह की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमर राठौर ने की। बैठक में आने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी द्वारा जारी वन वूथ 20 यूथ कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना के साथ-साथ पार्टी की ई विस्तारक योजना की रूप रेखा भी तैयार की गई। भाजयुमो मंडलाध्यक्ष चुराह अमन राठौर ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। राठौर ने कहा कि हंसराज की अगुवाई में चुराह में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज चुराह अपनी नई पहचान बनाए हुई है। इन्हीं विकास कार्यों के आधार पर अगला चुनाव लड़ा जाएगा। ये भी पढ़ें- हर्ष महाजन ने यह कहकर सबकी नींद उड़ाई। भाजयुमो मंडलाध्यक्ष ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में...

Continue reading

चार माह के बाद भाजपा ने अपना तुरूप का पत्ता खेला

जसवीर नागपाल को जिलाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने एक तीर से कई निशाने लगाए चंबा, 7 जून (रेखा): आखिरकार भाजपा पार्टी हाईकमान ने जिला चम्बा को चार माह के अंतराल के बाद नियमित जिला भाजपा अध्यक्ष देने की जहमत उठा ली। भाजपा ने अपने तुरूप के इस पत्ते को सोमवार को जगजाहिर कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष योगराज के स्वर्गवास होने के चलते हालांकि पार्टी ने इस पद पर पूर्व जिलाध्यक्ष डी.एस.ठाकुर को कार्यवाहक अध्यक्ष पर नियुक्ति कर संगठन को जिला चम्बा में काम चलाऊ नीति पर आश्रित किया हुआ था, लेकिन विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर ही इस व्यवस्था को लेकर विरोध के स्वर उठ रहें थे। विशेषकर यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब इसी वर्ष नगर परिषद के चुनावों में डल्हौजी नगर परिषद में पार्टी पैनल से लेकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के तैनाती प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इस बीच नये अध्यक्ष पद को लेकर भीतर ही भीतर हर कोई अपनी गोटिया फिट करने में लगा हुआ था। पार्टी हाईकमान ने इस पद पर सोमवार को ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करने के आदेश जारी किए जो सही...

Continue reading