जहर खाने को पूर्व सैनिक की पत्नी, मां और बेटी मजबूर हुई

आर्थिक तंगी के चलते अपनी बड़ी बेटी को कनाडा नहीं भेज पाने से दुखी थी चंबा की आवाज-: हालातों ने इस कदर मजबूर किया कि जहर खाने को पूर्व सैनिक की पत्नी, मां और बेटी मजबूर हुई मलेरकोटला में शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सुसाइढ कर लिया। जानकारी अनुसार पंजाब के इस नए जिले की पहली महिला नम्बरदार सुखविंदर कौर आर्थिक तंगी के चलते अपनी बड़ी बेटी को कनाडा नहीं भेज पाने से दुखी थी। इसी के चलते भूतपूर्व सैनिक की विधवा पत्नी सुखविंदर कौर ने बेटी और मां के साथ जहर खा लिया। दो वर्ष पहले उसके पति गुरप्रीत सिंह की 38 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। परिवार ने डेयरी फार्म समेत मकान बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था। परिवार पर अब भी 10 लाख रुपए का कर्ज बताया जा रहा है। मृत पति की पेंशन से होता था गुजारा परिवार का गुजारा पूर्व फौजी की पेंशन से चलता था, जिसमें से लोन की किस्त भी कटती थी। सुखविंदर कौर की नंबरदारी का कामकाज देख रहे उसके रिश्तेदार जगदेव सिंह (कुठाला) ने...

Continue reading