खेलों में DAV बेरा-स्यूल स्कूल ने नया कीर्तिमान बनाया

Wow || राज्य स्तरीय खेलों में DAV बेरा-स्यूल स्कूल का नया कीर्तिमान,70 मेडल जीते

राज्य स्तरीय खेलों में DAV बेरा-स्यूल स्कूल ने नया कीर्तिमान बनाया जिस वजह से न सिर्फ इस स्कूल का बल्कि समूचे जिला चंबा का नाम रोशन हुआ है। स्कूल ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में 70 मेडल जीते।   सलूणी, ( दिनेश ): जिला कांगड़ा का देहरा गोपीपुर में आयोजित राज्यस्तरीय खेलों की विभिन्न श्रेणियों में क्लस्टर स्तर पर 141 छात्रों ने भाग लिया। डीएवी बैरा-स्युल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 39 स्वर्ण पदक, 26 रजत और 5 कांस्य पदक सहित एथलेटिक्स के लिए ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर कीर्तिमान अपने नाम किया। बेहतर प्रदर्शन कर 20 खिलाड़ी राष्ट्रीयस्तर पर खेलेंगे-कीर्तिमान डीएवी बीएसपीएस पब्लिक स्कूल ने राज्यस्तरीय खेलों में कीर्तिमान बनाया तो साथ ही स्कूल के 20 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर खेले के लिए चयनित हुए। राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप दिल्ली एन.सी.आर. में आयोजित होगी। इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने स्कूल के खिलाड़ियों सहित अध्यापकों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि अभी तो शुरुआत है अभी कई मील के पत्थर स्थापित करने बाकी है। राज्य स्तर पर डी.ए.वी. के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण जीतकर अपनी योग्यता साबित की। ये भी पढ़ें: लोनिवि ने ठेकेदार पर लाखों का जुर्माना लगाया। डीएवी पब्लिक स्कूल बेरा-स्यूल का इन खेलों में रहा...

Continue reading