Forest Rights Act 2006 meeting in Chamba

Chamba News : इस दिन होगी ग्राम सभा बैठक, वन अधिकार अधिनियम 2006 पर चर्चा होगी

Forest Rights Act 2006 meeting in Chamba : चंबा में वन अधिकार अधिनियम 2006 से संबंधित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने अध्यक्षता की और ग्रामसभा बारे बताया। चंबा, ( विनोद ) : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला चंबा में वन अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलों को लागू करने बारे विभिन्न कानूनी पहलुओं बारे विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 7 जुलाई को जिला चंबा की सभी ग्राम पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं की बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत के अंतर्गत वन अधिकार(forest rights) अधिनियम से संबंधित लंबित मामलों को मान्यता देने बारे पहला एजेंडा(Agenda) होगा। उन्होंने बताया कि इसी के साथ इन मामलों की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी तथा इसे निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा। उपायुक्त(Deputy Commissioner) चंबा ने बताया कि इस संबंध में सभी उपमंडलाधिकारी (ना) तथा मंडल वन मंडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें : हर माह जिला में प्रमुख्ता से होगा यह...

Continue reading

Pangi News RC gave new hope

Pangi News : आर.सी. पांगी ने नई उम्मीद जगाई, लोगों ने अपनी समस्याएं बताई

Pangi News RC gave new hope : हिमाचल की जनजातीय घाटी पांगी का यह गांव अभी तक सड़क सुविधा से अछूता है। आर.सी.पांगी रितिका जिंदल के समक्ष रेई के लोगों ने यह मामला उठाया। पांगी, ( ब्यूरो ) : बीते दिनों पांगी घाटी के दौरे पर आए कैबिनेट(Cabinet) मंत्री के निर्देश पर आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने रेई पंचायत को दौरा किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेई के बंद पड़े नये भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग से जानकारी हासिल की। आर.सी. पांगी रितिका जिंदल लोगों की समस्याएं सुनती हुई विभाग ने बताया कि बजट की कमी के कारण यह विकास कार्य अधर पूरा नहीं हो पाया है। इस पर आर.सी. पांगी ने विभाग को शेष बचे हुए कार्य के लिए कितने धन की आवश्यकता है इसके बारे में विस्तार से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ताकि उसके आधार पर सरकार से अतिरिक्त धन के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके और इस कार्य को अगले दो माह में पूरा किया जा सके। आर.सी. पांगी रितिका जिंदल ने रेई पंचायत के लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ...

Continue reading

Big decision of Pangi administration

Chamba News : पांगी प्रशासन का कड़ा निर्णय, ऐसा किया तो होगी यह कार्रवाई

Big decision of Pangi administration : पांगी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ा निर्णय लिया है। आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल की अगुवाई में आयोजित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण किलाड़ की बैठक आयोजित हुई। पांगी, ( ब्यूरो ) : मंगलवार को आवासीय आयुक्त(Residential Commissioner) पांगी रितिका जिंदल की अगुवाई में विशेष क्षेत्र प्राधिकरण किलाड़ की बैठक आयोजित हुई। पांगी उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में कूड़ा निष्पादन(garbage disposal) के लिए उचित व्यवस्था करने के मामले पर आर.सी.पांगी ने संबंधित विभाग को कूड़ा निष्पादन संयंत्र लगाने के लिए अगले 15 दिनों के भीतर उचित भूमि चयन का समय दिया।  बैठक मे 7 दिसंबर 2023 को हुई बैठक के मुद्दों पर चर्चा की गई और उन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। आर.सी. रितिका जिंदल ने घाटी मुख्यालय किलाड़ में वन धन(Van Dhan) केंद्र स्थापित करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्थानीय क्लस्टर लेवल फेडरेशन अपना उत्पादन बिक्री के लिए रख सकेंगे। बैठक में किलाड़ के टैक्सी स्टैंड(taxi stand) निर्माण के लिए जल्द निविदा प्रक्रिया को अंजाम देने के निर्देश संबंधित विभाग को निर्देश दिए तो...

Continue reading

Chamba-Doda bus service started

Himachal News : जिला चंबा से डोडा-किश्तवाड़ को बस सेवा शुरू, आशा ने हरी झंडी दिखाई

Chamba-Doda bus service started : हिमाचल के जिला चंबा से डोडा- किश्तवाड़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई। पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने चंबा-भद्रवाह-डोडा बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। सलूणी, ( दिनेश ) : हिमाचल के जिला चंबा के लोगों को अब जम्मू-कश्मीर के डोडा, किश्तवाड के लिए सीधी बस सेवा मुहैया हो गई है। एचआरटीसी ने मंगलवार को इस नये रूट पर बस सेवा शुरू की। पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने मंगलवार को इस नये रूट पर चलने वाली बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आशा कुमारी ने हिमाचल के उपमुख्यमंत्री(Deputy Chief Minister) एवं परिवहन मंत्री(Transport Minister) मुकेश अग्निहोत्री का इस बस सेवा को शुरू करवाने पर आभार प्रकट किया। आशा ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल के सलूणी(salooni) उपमंडल की सीमा के साथ जम्मू(Jammu) का डोडा(Doda) व किश्तवाड़(kishtwar) सटा हुआ है जिसका जिला चंबा को विशेष नाता रहा है। रियासत काल में जम्मू का यह सीमांत क्षेत्र का काफी हिस्सा चंबा रियासत का भाग था।  उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिमाचल व जम्मू-कश्मीर राज्य के वजूद में आने के बाद भले...

Continue reading

T20 World Cup celebration in Dalhousie

भारत की जीत का जश्न : डल्हौजी में आधी रात को जमकर आतिशबाजी हुई

T20 World Cup celebration in Dalhousie : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भारत की जीत का आधी रात को डल्हौजी में जश्न मनाया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए सैलानियों ने होटलों में लगी बड़ी स्क्रीन पर टी-20 वर्ल्ड का भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले मैच को देखा।  डल्हौजी, ( अनामिका ) : टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जैसे ही भारत ने जीता को पर्यटन नगरी डल्हौजी(tourist city dalhousie) में जीत का जश्न(victory celebration) शुरू हो गया। आधी रात तक लोग जीत की खुशी को आतिशबाजी करके मनाते रहे। यही नहीं लोग आधी रात को सड़क पर निकल आए और ढोल की तान पर खूब भंगड़ा किया। एक समय जब मैच भारत के हाथ से निकलता हुआ प्रतीत हो रहा था तो उस वक्त होटलों में मैच देखने वाले पर्यटकों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें उभर आई थी लेकिन जैसे ही मैच का रूख बदला तो लोगों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। जैसे ही मैच की अंतिम गेंद में असंभव सा दिखने वाला स्कोर शेष बचा तो बस फिर क्या था लोगों ने नाचना शुरू कर दिया।...

Continue reading

fear bear in Salooni People scared

Chamba News : सलूणी के गांवों में भालू का अटैक, डरे सहमे ग्रामीणों की वन विभाग से मांग

fear bear in Salooni People scared : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में भालू का आतंक बना हुआ है। ग्रामीण बुरी तरह से डरे सहमे हुए हैं। लोगों अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका के बीच शाम होते ही अपने घरों में कैद होने काे मजबूर है। सलूणी,( दिनेश ) : इन दिनों जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के लोहानी, गुमरा व मल्ला गांव के लोगों के मन में भालू का खौफ (fear of bear) बना हुआ है। वजह यह है कि रात के समय भालू ने गांव में पहुंच कर न सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचाया बल्कि एक गौशाला की खिड़की तोड़ भीतर घुसकर मुर्गों की दावत उड़ाई जिस वजह से लोहानी गांव के विजय कुमार को आर्थिक नुकसान(economic loss) पहुंचा। ग्रामीणों में इस घटना के बाद से खौफ का माहौल बना हुआ है।  जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे गांव के लोगों की उस वक्त नींद खुल गई जबकि गौशाला में बंधे मवेशियों ने शोर मचाया। शशिकांत पुत्र घिंद्रदत्त ने बताया कि शंका(doubt) होने पर वह तथा ग्रामीण इकट्ठा होकर गौशाला(cowshed) की तरफ गए तो उन्होंने पाया कि भालू लोहे के...

Continue reading

Cabinet Minister took review meeting in Pangi

Himachal News : हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने पांगी में कड़े निर्देश दिए

review meeting in Pangi : हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी पांगी दौरे पर है। पांगी घाटी के विकास की समीक्षा की तो साथ ही किलाड़ में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।  पांगी, ( विनोद ) : कैबिनेट मंत्री ने घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की कार्य प्रगति संबंधी समीक्षा करते हुए आवश्यक विषय निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा(MANREGA) के कार्यों को जारी रखने के निर्देश देते हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देने की बात कही। जनजातीय मंत्री(Tribal Minister) ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यो में आने वाली मुश्किलों को सुना व इस बारे उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए। किलाड़ में लोकल एरिया डेवलपमेंट(Local Area Development) कमेटी से संबंधित एक अन्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी ने डुगर जल विद्युत परियोजना(Dugar Hydroelectric Project) (एन एच पी सी) से प्रभावित होने वाली पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के प्रभावितों की समस्याओं बारे भी चर्चा की। इस दौरान जनजातीय मंत्री ने बताया कि जल विद्युत परियोजना( hydro power project ) लगाने वाली कंपनी की...

Continue reading

Chamba International Minjar Fair 2023

Minjar Mela : कांग्रेस अध्यक्ष करतार ठाकुर के मन में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला के खर्च को लेकर संशय

Chamba International Minjar Fair 2023 : चंबा कांग्रेस अध्यक्ष करतार ठाकुर के मन में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला आयोजन को लेकर किए गए खर्च को लेकर संशय पैदा हुआ है।जिसकी जांच लाजमी है ताकि चंबा जनपद वास्तविकता के साथ रूबरू हो सके। चंबा, ( विनोद ) : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2023 के मेला समिति द्वारा मेला के सफल आयोजन को लेकर खर्च की गई 3 करोड़ 62 लाख 23 हजार 744 रुपए की धनराशि को लेकर मिंजर मेला सांस्कृतिक(cultural) उपसमिति सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंबा करतार ठाकुर ने सवाल उठाए है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंबा करतार ठाकुर के सवालों पर गौर किया जाए तो इस बात का आभास होता है कि खर्च की गई लाखों रुपए की धनराशि सवालों के घेरे में है। ठाकुर ने कहा कि मिंजर मेला 2023 के सफल आयोजन को लेकर जो खर्चे दर्शाए गए हैं उन पर नजर दौड़ाई जाए तो कई मदों में खर्च की गई राशि को लेकर मन में सवाल पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मिंजर मेला के शुभारंभ व समापन के दौरान चंब्याली धाम के आयोजन पर 2 लाख 40...

Continue reading

Murder case registered in Chamba

Himachal News : जिला चंबा में चाकू घोंप कर युवक की हत्या की, 4 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Murder case registered in Chamba : जिला चंबा में एक युवक की छुरा मार कर हत्या की गई। पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। चंबा, ( विनोद ) : मामला जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में दर्ज हुआ है। गाड़ी को आवेरटेक करने के मामले पर शुरू हुई बहसबाजी का अंत ऐसा होगा शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा। लिहाजा इस मामले में युवक की मौत होने से हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपूर में रहने वाले एक परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ गिर गया है।  अनुसार रविवार को जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी में छिंज मेला था जिसे देखने के लिए 22 वर्षीय युवक निखिल निवासी मैहला नूरपुर(Nurpur) जिला कांगड़ा(Kangra) अपने चार दोस्तो के साथ आया हुआ था। रविवार शाम को जब निखिल अपने दोस्तो के साथ वापस नूरपूर लौट रहा था तो पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को ओवरटेक(Overtake) करने के मामले को लेकर दो गुटों में बहसबाजी शुरू हो गई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। फिलहाल मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो...

Continue reading

Himachal Cabinet Minister visit pangi

Himachal News : पांगी का साच पास से भूत मैदान सड़क से जुड़ेगा, कैबिनेट मंत्री करेंगे शिलान्यास

Himachal Cabinet Minister visit pangi : हिमाचल के कैबिनेट मंत्री जिला चंबा में चार दिन के प्रवास पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे पर राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी मंत्री जगत सिंह नेगी पांगी व भरमौर में बैठक करेंगे। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी Himachal Cabinet Minister Jagat Singh Negi चार दिन के चंबा प्रवास पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान पूर्व के दौरों में जारी आदेशों की समीक्षा करेंगे तो साथ ही विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से रूबरू होंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी चंबा ने बताया कि मंत्री 26 जून की शाम को जिला के जनजातीय(tribal) उपमंडल किलाड़ पहुंचेंगे। 27 जून को आवासीय आयुक्त कार्यालय पांगी(Pangi) के सभागार में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति (पीएसी) तथा दोपहर बाद 4 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Local Area Development Authority) बैठक की अध्यक्षता करेंगे।  28 जून को जगत सिंह नेगी सुबह 9 बजे धरवास में एकलव्य आवासीय विद्यालय( Eklavya Residential School )...

Continue reading

International Minjar Fair 2024 blast

Himachal News : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू

International Minjar Fair 2024 blast : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मिंजर मेला उप समितियों की बैठक के दौर में सोमवार को मिंजर मेला निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका(souvenir) उप समिति की बैठक एससी चंबा पी.पी.सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। चंबा, ( विनोद ): बैठक में मिंजर मेला स्मारिका(Minjar Fair Souvenir) व निमंत्रण कार्ड 2023 के प्रकाशन पर आए खर्च और स्मारिका से अर्जित कार्य के बारे में जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त चंबा ने बताया कि विगत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की 250 स्मारिकाएं प्रकाशित करवाई गई जिन पर 1 लाख 25 हजार रुपए खर्च आया तो स्मारिका के माध्यम से उपसमिति को 25 लाख के करीब आय विभिन्न विज्ञापनों व अनुदान के माध्यम से अर्जित हुई।  बीते वर्ष 8300 मिंजर मेला निमंत्रण पत्र छपवाए गए जिन पर 1 लाख 40 हजार 270 रुपए का खर्च आया। बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि अबकी बार स्मारिका में जिला चंबा की लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए कुछ शर्तों के साथ चंबा की लोक संस्कृतिक(Chamba Folk culture ), धरोहरों व मनोरम...

Continue reading

Banikhet Ashadh Nag fair fun

Chamba News : बनीखेत आषाढ़ नाग मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या लोक गायकों के नाम

Banikhet Ashadh Nag fair fun : जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक के.एस.प्रेमी व पीयूष राज के नाम रही। इन लोक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में चंबयाली व हिमाचली लोकगीत पेश कर खूब वाहवाही लूटी। बनीखेत, ( सूर्यवंशी ) : लोक गायक(Folk singer) के.एस. प्रेमी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के भजन शुरुआत की। जिसके बाद भोले शिव सामिया, महादेवा ओ महादेवा, गोरा गोरा रंग तेरा, हाय मेरी सोहणीए, कुंगुए दा केसर दा, इक अधिया मंगाई जा रे, आदि कई नॉनस्टॉप(nonstop) गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। पीयूष राज ने चंबा का लोकप्रिय लोक गीत सांय-सांय मत कर राविए, अज, छत्तराडी कल राखा, लाल चिड़िए, तेरिया मुहब्बता ने मारी सटिया, आदि गीत(Song) गाकर दर्शकों को नाचने को मजबूर किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों से हुई। लक्की ठाकुर, राखी गौतम, कर्ण आदि कलाकारों ने भी खूब समा बांधा। स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया। सभी कलाकारों ने पहाड़ी, पंजाबी व हिंदी फिल्मी गीत(hindi film songs) पेश कर लोग से सराहना पाई। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी दर्ज हुई।

Continue reading

Miracle of HPBOSE

Himachal News : हिमाचल शिक्षा बोर्ड का चमत्कार, जयराम को सीएम बता रहा

Miracle of HPBOSE : हिमाचल के जयराम की सरकार है। यह बात सुनने को भले बेतुकी लगे लेकिन हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट को देखें तो पूरी बात साफ हो जाती है। चंबा, ( विनोद ): आज के दौर का इंटरनेट(Internet) का दौर है और किसी भी प्रकार की जानकारी को लोगों तक तुरंत पहुंचे इसके लिए इंटरनेट को सबसे सार्थक माध्यम माना जाता है। ऐसे में प्रत्येक आदमी तक सरकारी योजना या फिर सरकार की गतिविधियों सहित विभाग अपनी कार्यशैली को तेजी देने के लिए अपनी-अपनी वेबसाइट(Website) का इस्तेमाल करते हैं। HPBOSE की वेबसाइट पर सीएम व शिक्षा मंत्री की लगी फोटो इसी के चलते हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने भी लोगों तक अपने फैसलों व क्रियाकलापों को शीघ्रता से पहुंचाने को वेबसाइट बनाई हुई है लेकिन हैरान करने वाली बात है कि बीते डेढ़ साल से प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन का इस वेबसाइट पर कोई असर नजर नहीं आता है। अभी भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट हिमाचल के मुख्यमंत्री(Chief Minister) जयराम ठाकुर(Jairam Thakur) को तो शिक्षा मंत्री(Education Minister) गोविंद सिंह ठाकुर को बता रही है।  हिमाचल...

Continue reading

1 day Career Guidance Program in Chhatradi

Chamba News : छतराड़ी में उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल के बच्चों को सफलता के टिप्स, करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ

Career Guidance Program in Chhatradi : छतराड़ी में उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से छतराड़ी स्कूल के बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे। चम्बा,( विनोद ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छतराड़ी में बुधवार को करियर मार्गदर्शन(career guidance) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने की विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स तथा कला संकाय में पढ़ाई करने के उपरांत नौकरी की संभावनाओं के बारे में बताया। साथ ही विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति की ओर कार्य करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में करियर चुनाव(career choice) को लेकर अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थी इंटरनेट(Internet) की सहायता भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तनाव मुक्त होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें क्योंकि तनाव आपकी क्षमता...

Continue reading

Piplu fair formally ends

Una News : 3 दिवसीय पिपलू मेला में मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत कर यह कहा

Una Piplu fair formally ends : जिला ऊना का तीन दिवसीय जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आवास प्रबंधन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। ऊना, ( ब्यूरो ): जिला ऊना के जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेला के समापन पर राजेश धर्माणी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों से मेले के बेहतर आयोजन को लेकर सराहना की। मेला में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियां(exhibitions) लगाई गई जिसमें अनेक प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल हुई है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से कुटलैहड़ में पर्यटन(Tourism in Kutlahar) विकास क्षेत्र को नए पंख लगेंगे। कुटलैहड़ क्षेत्र पर्यटन(Tourism) गंतव्य के रूप में पहचाना जाएगा तथा शीघ्र ही विश्व पर्यटन मानचित्र पर देखने को मिलेगा। राजेश धर्माणा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु ने सत्ता संभालते ही अनाथ बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना आरंभ की जोकि पूरे भारत की पहली एक मात्र अनूठी पहल है जिसके जरिए राज्य के अनाथ बच्चें अपना जीवन-यापन सम्मानपूर्वक कर पा रहे...

Continue reading

Una Women received Sukh Samman Nidhi

Una News : ऊना में सीएम सुक्खू का जयराम पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी बात कही

Una Women received Sukh Samman Nidhi : मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी(bjp) के शासन में भ्रष्टाचार(Corruption) चरस पर था। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। ऊना, ( ब्यूरो ): इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) प्यारी बहना सुख सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में सीएम हिमाचल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था तथा भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया था, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। भाजपा सरकार ने हिमाचल की अर्थ व्यवस्था को खराब किया लेकिन अब वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा रहा है।  cm सुक्खू का हरोली में स्वागत करते लोग सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर बार-बार पूछते थे कि महिलाओं को 1500 रुपए कब मिलेंगे लेकिन हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बंद कर महिलाओं को सम्मान निधि प्रदान की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार(Central government) किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए...

Continue reading

Demand for road facilities for Lanot

Chamba News : सलूणी के 7 गांवों को सड़क की दरकार, 20 वर्षों से है सड़क बनने का इंतजार

Demand for road facilities for Lanot : डल्हौजी विधानसभा के एस.सी.व एस.टी. बाहुल्य 7 गांव को सड़क की दरकार है। बार-बार मांग करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस वजह से ग्रामीणों ने अब यह कदम उठाया। तेलका, ( भारद्वाज ): सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत लनोट के अनुसूचित जाति(scheduled caste) एवं अनुसूचित जनजाति(scheduled tribe) बाहुल्य सात गांवों अब तक सड़क सुविधा से वंचित है। हालांकि 20 वर्ष पूर्व लिंक रोड़ मूलेड नवतोड़ से बंजला के बीच प्रस्ताव इस निर्माणाधीन सड़क का सर्वे किया गया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली निजी भूमि को विभाग के नाम कर दिया। बावजूद आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। सड़क सुविधा से अछूता लनोट का एक गांव लनोट पंचायत उपप्रधान अशोक कुमार ने बताया कि उनकी पंचायत के गांव बंजला, भरेड़ी, हलण-1, हलण-2, भलूई, सीर व भराडोग अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य गांव हैं जो सड़क सुविधा से अछूते हैं। 500 की आबादी को आज भी 6 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने को मजबूर। मान सिंह,नारद,नेक राम,कर्म चंद,गुरदेव प्रतापू,टेकचंद,जीतसिंह मीरचंद,चुहड़ू,भांतो जयवंति,मानसिंह, चैनलाल का कहना है कि गांवों में...

Continue reading

Cleanliness campaign in Triundi

Chamba News : लोहाणी के लोगों ने त्रियूंदी में चला सफाई अभियान, 3 क्विंटल कचरा इक्ठ्ठा किया

Cleanliness campaign in Triundi : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के गांव लोहाणी के लोगों ने सफाई अभियान को अंजाम देकर 3 क्विंटल कूड़ा(Garbage)इक्ट्ठा किया। ग्रामीणों के इस कार्य ने लोगों को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया। इस स्वच्छता अभियान में गांव के युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया। चंबा, ( विनोद ): सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले पर्यटन स्थल(tourist spot) त्रियूंद में बीते दिनों एक दिवसीय जातर मेला आयोजित हुआ था। इस मामले में जिला चंबा और बाहरी राज्यों से बढ़ी संख्या में आए व्यापारियों ने अपने कारोबार(business) को अंजाम दिया। मेला देखने आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी ने जहां व्यापारियों के कारोबार को खूब चमकाया तो साथ ही खाने पीने के स्टाल लगे होने की वजह से हर तरफ कूड़ा बिखरा। त्रियूंदी में सफाई अभियान को अंजाम देते ग्रामीण ऐसे में क्षेत्र की स्वच्छता का बनाए रखने के साथ पर्यावरण(Environment) को दूषित होने से बचाने के उद्देश्य से रविवार को लोहाणी गांव के लोगों ने मिलकर सफाई अभियान को अंजाम दिया। करीब 5 घंटे तक यह अभियान चला जिसके माध्यम से...

Continue reading

Drinking water crisis in Chamba

Chamba News : नाबार्ड की 55 करोड़ की योजना तैयार, बस हरी झंडी मिलने का इंतजार

Drinking water crisis in Chamba : चंबा की 6 पंचायतों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 55 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस योजना की डीपीआर तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भेजी है। चंबा,( विनोद ) : जिला मुख्यालय के साथ लगती आधा दर्जन पंचायतो में नाबार्ड के तहत 55 करोड़ रूपये की लागत वाली पेयजल(Drinking Water) योजना बनाकर 34000 आबादी की प्यास बुझाई जाएगी। इस योजना की डीपीआर बनाकर जल शक्ति विभाग ने स्वीकृति के लिए सरकार को भी भेज दी है। जहां से जल्द ही विभाग को स्वीकृति भी मिल सकती है।  Drinking water crisis in Chamba will solved 55 crores इन पंचायतों को लाभ मिलेगा 18 किलोमीटर लंबी बनने वाली इस पेयजल लाईन के जरिए साल खड्ड का पानी सरोल में पहुंचाया जाएगा। जबकि लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए 41 किमी पेयजल पाइपें(drinking water pipes) बिछाई जाएंगी। ग्राम पंचायत सरोल, सुंगल, सूड़ी, राजपुरा, हरीपुर और बरौर के तहत आने वाले उन सभी गांवों में इस पेयजल योजना के तहत पानी मुहैया करवाया जाएगा। जहां पर मौजूदा समय में पानी की किल्लत चल...

Continue reading

Monsoon Preparedness in Chamba

Chamba News : बरसात में आपदा से निपटने की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीसी मुकेश रेपस्वाल ने निर्देश दिए

Monsoon Preparedness in Chamba : बीते वर्ष मानसून सीजन में हिमाचल पर बरपी प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए इस बार हिमाचल सरकार पहले से तैयारियों में जुट गई। मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश को चंबा डी.सी. मुकेश रेपस्वाल ने जानकारी दी। चंबा, ( रेखा शर्मा ): वीरवार को उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून(south-west monsoon) के दौरान चंबा जिला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर वर्चुअल रूप से बैठक के माध्यम से तैयार की कार्य योजना को मुख्य सचिव के समक्ष रखा। उपायुक्त ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान जिला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।  डीसी मुकेश रेपस्वाल बैठक लेते हुए बैठक में खड़ामुख -होली मार्ग की बहाली की प्रगति(Progress ) रिपोर्ट(Report) भी पेश की गई। उपायुक्त ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मानसून सीजन(monsoon season) के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को समयबद्ध तौर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग(National Highway), लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद , नगर...

Continue reading