×
2:17 pm, Tuesday, 18 February 2025

Minjar mela : ऐतिहासिक चंबा चौगान 3 करोड़ 12 हजार 650 रुपए में नीलाम

Chamba Chowgan auction 2024 historical heritage auctioned

Chamba Chowgan auction 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला के सफल आयोजन के चंबा की ऐतिहासिक धरोहर आज नीलाम हुई। चंबा का दिल अबकी बार 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार 650 रुपए में नीलाम हुआ।

चंबा, ( विनोद ): बीते वर्ष के मुकाबले मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति ने अबकी बार अधिक पैसा जुटा कर मिंजर मेला के सफल आयोजन(successful event) के लिए रास्ते खोलने का काम किया है। बीते वर्ष के मुकाबले इस बार 46 लाख 2650 रुपए की अधिक राशी जुटाने में सफलता मिली है। इससे यह साफ होता है कि मिंजर मेला(Minjar Fair) तहबाजारी कमेटी ने इस बार खुब मेहनत की है जिसका सुखद परिणाम हासिल हुए है।

कौन चौगान कितने में बिका

चौगान भाग-1 जो कि बीते वर्ष 1 करोड़ 80 लाख रुपए में नीलाम हुआ था अबकी बार वह 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 313 में बिका जिसे प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा। चौगान भाग-2 बीते वर्ष 50 लाख 50 हजार रुपए में नीलाम हुआ था और अबकी बार यह 53 लाख 13 हजार 313 रुपए में बिका। इसे भी प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा। चौगान भाग-3 बीते वर्ष 15 लाख 30 हजार रुपए में बिका था जो इस बार सबसे अधिक वृद्धि के साथ 41 लाख 56 हजार 24 रुपए में बिका और से राजेश कुमार ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा।

एक लाख अधिक राशि जुटाई

चौगान भाग-4 को शिव कुमार ट्रेडिंग कंपनी ने साढ़े 16 लाख रुपए में खरीदा जबकि बीते वर्ष यह साढ़े 15 लाख में बिका था। एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि मिंजर मेला तह बाजारी कमेटी के प्रयासों से यह सफलता हासिल हुए है और सबसे बड़ी राहत की बात है कि कमेटी ने चौगान की नीलामी(Chamba Chowgan auction) प्रक्रिया के माध्यम से मिंजर के आयोजन के लिए आय अर्जित करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था उससे अधिक सफलता पाने में कामयाबी मिली है।

ये भी पढ़ें : चंबा को मिलेगा 8 करोड़ रुपए का तोहफा।

28 जुलाई से 4 अगस्त तक मिंजर मेला चलेगा

उन्होंने बताया कि मिंजर मेला के दौरान व्यापारिक गतिविधियां आयोजित करने को चौगान के इन चार भागों की नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई गई। अबकी बार यह ऐतिहासिक व अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 28 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होगा। मिंजर मेला तहबाजारी कमेटी की इस सफलता ने मिंजर मेला आयोजन समिति को बड़ी राहत पहुंचाई है क्योंकि मिंजर आयोजन(minjar event) के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा जुटाना एक बड़ी चुनौती रहती है जिसे तहबाजारी कमेटी ने सफलता पूर्वक पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : बीते वर्ष कौन चौगान कितने में बिका था यहां पढ़े।

About Author Information

VINOD KUMAR

Minjar mela : ऐतिहासिक चंबा चौगान 3 करोड़ 12 हजार 650 रुपए में नीलाम

Update Time : 07:31:01 pm, Tuesday, 9 July 2024

Chamba Chowgan auction 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला के सफल आयोजन के चंबा की ऐतिहासिक धरोहर आज नीलाम हुई। चंबा का दिल अबकी बार 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार 650 रुपए में नीलाम हुआ।

चंबा, ( विनोद ): बीते वर्ष के मुकाबले मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति ने अबकी बार अधिक पैसा जुटा कर मिंजर मेला के सफल आयोजन(successful event) के लिए रास्ते खोलने का काम किया है। बीते वर्ष के मुकाबले इस बार 46 लाख 2650 रुपए की अधिक राशी जुटाने में सफलता मिली है। इससे यह साफ होता है कि मिंजर मेला(Minjar Fair) तहबाजारी कमेटी ने इस बार खुब मेहनत की है जिसका सुखद परिणाम हासिल हुए है।

कौन चौगान कितने में बिका

चौगान भाग-1 जो कि बीते वर्ष 1 करोड़ 80 लाख रुपए में नीलाम हुआ था अबकी बार वह 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 313 में बिका जिसे प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा। चौगान भाग-2 बीते वर्ष 50 लाख 50 हजार रुपए में नीलाम हुआ था और अबकी बार यह 53 लाख 13 हजार 313 रुपए में बिका। इसे भी प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा। चौगान भाग-3 बीते वर्ष 15 लाख 30 हजार रुपए में बिका था जो इस बार सबसे अधिक वृद्धि के साथ 41 लाख 56 हजार 24 रुपए में बिका और से राजेश कुमार ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा।

एक लाख अधिक राशि जुटाई

चौगान भाग-4 को शिव कुमार ट्रेडिंग कंपनी ने साढ़े 16 लाख रुपए में खरीदा जबकि बीते वर्ष यह साढ़े 15 लाख में बिका था। एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि मिंजर मेला तह बाजारी कमेटी के प्रयासों से यह सफलता हासिल हुए है और सबसे बड़ी राहत की बात है कि कमेटी ने चौगान की नीलामी(Chamba Chowgan auction) प्रक्रिया के माध्यम से मिंजर के आयोजन के लिए आय अर्जित करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था उससे अधिक सफलता पाने में कामयाबी मिली है।

ये भी पढ़ें : चंबा को मिलेगा 8 करोड़ रुपए का तोहफा।

28 जुलाई से 4 अगस्त तक मिंजर मेला चलेगा

उन्होंने बताया कि मिंजर मेला के दौरान व्यापारिक गतिविधियां आयोजित करने को चौगान के इन चार भागों की नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई गई। अबकी बार यह ऐतिहासिक व अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 28 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होगा। मिंजर मेला तहबाजारी कमेटी की इस सफलता ने मिंजर मेला आयोजन समिति को बड़ी राहत पहुंचाई है क्योंकि मिंजर आयोजन(minjar event) के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा जुटाना एक बड़ी चुनौती रहती है जिसे तहबाजारी कमेटी ने सफलता पूर्वक पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : बीते वर्ष कौन चौगान कितने में बिका था यहां पढ़े।