• No categories
  • No categories

इन 6 राशियों के लिए आज जोखिम भरा दिन हो सकता।

पंचांग के अनुसार आज माघ शुक्ल की चतुर्दशी तिथि है. चंद्रमा कर्क राशि और सूर्य कुंभ राशि में विराजमान है. आज नक्षत्र अश्लेषा है. ग्रहों की चाल आज सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालने जा रही है. आज कुछ राशियों को करियर और सेहत के मामले में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सभी राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल. आज का राशिफल कुछ राशियों के लिए हानि की स्थिति बना रहा है। मेष, वृषभ, कन्या, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को आज कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मेष- आज प्रतिभा का प्रदर्शन करें, वर्तमान समय में खुद को कम आंकना ठीक नहीं. विदेश से नौकरी का ऑफर मिल रहा है तो अधिक सोच-विचार में मौका न गंवाएं. स्टेशनरी के बड़े कारोबारी मुनाफा कमा पाएंगे. लेन-देन में विवाद की स्थिति बन सकती है. युवाओं को खुद को सैन्य नौकरियों के लिए केंद्रित कर सकते हैं, पूरी तैयारी के साथ लगें. विद्यार्थी वर्ग कोशिश करें तो पढ़ाई में अच्छे नंबर पा सकेंगे शिक्षकों के बताए टिप्स का प्रयोग बेहतर परिणाम देने वाला होगा. दाँत और हड्डियों का दर्द उठ...

Continue reading

लाभ होगा या हानि, आर्थिक राशिफल से जानिए।

चंबा की आवाज- राशिफल की दृष्टि से आज का दिन मेष, कर्क, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष है. आइए जानते हैं सभी राशियों का आर्थिक राशिफल   के अनुसार 25 फरवरी को माघ शुक्ल की त्रयोदशी तिथि है. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है. आज कुछ राशियों धन, निवेश और व्यय के मामलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आर्थिक रूप से आज का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है। मेष राशि: आज आप हानि को पूरा करने में सफल हो सकते हैं. आज लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. निवेश के मामले में उठाए गए कदम सार्थक परिणाम प्रदान करेंगे. वृषभ राशि: अचानक हानि का योग बना हुआ है. बेहतर यही होगा कि सोच समझ कर ही जोखिम उठाएं. आज धन की बचत करने की दिशा में प्रयास करें. आय से अधिक धन का व्यय मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. मिथुन राशि: संबंधों से लाभ उठाने में सफल रहेंगे. आज नियमों का पालन करें नहीं तो हानि के साथ साथ अपयश भी प्राप्त हो सकता है. पुरानी गलतियों से सीखें और भविष्य में धन...

Continue reading

जॉब और बिजनेस को लेकर इन 4 राशियों को देना होगा विशेष ध्यान

12 राशियों का जानजॉब, शिक्षा, करियर और बिजनेस के मामले में आज का दिन कुछ राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल। पंचांग के अनुसार आज 24 फरवरी को माघ मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज जया एकादशी व्रत का पारण है. आज ही त्रयोदशी की तिथि आरंभ होगी. चंद्रमा आज मिथुन राशि में है. आज कुछ राशियों को धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. मेष- आज के दिन अपनी बातों को कहने में जल्दबाजी न दिखाएं, कोशिश करें कि जितनी आवश्यकता हो उतना ही बात रखें. ऐसा नहीं करने पर आपकी बातों को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाएगा. कार्यस्थल पर टारगेट पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक लाभ भी होने की संभावना है. नौकरी को लेकर चल रहे प्रयास पूरे हो सकते हैं. कारोबार में पार्टनरशिप के तहत काम कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. युवाओं को प्रतिभा निखारने का पूरा मौका मिलेगा, अवसर को भुनाएं. किडनी संबंधी रोगों से जूझ रहे मरीज सावधान रहें. परिवार में दूर रह रहे सदस्यों...

Continue reading

आज का दिन इन राशियों के लिए महत्वूपर्ण है.

आर्थिक दृष्टि से 23 फरवरी का दिन सभी राशियों के लिए महत्वूपर्ण है. मेष, कर्क, तुला और सिंह राशि वाले आज इन बातों का ध्यान रखें. सभी 12 राशियों का जानते हैं आर्थिक राशिफल. पंचांग के अनुसार 23 फरवरी मंगलवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. एकादशी की तिथि हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है. इस एकादशी को जया एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. चंद्रमा इस दिन मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. जानते हैं आज का आर्थिक राशिफल. मेष राशि: आज लाभ की स्थिति बनी हुई है. लेकिन धैर्य बनाए रखें. आज विभिन्न स्त्रोतों से धन लाभ की स्थिति बन सकती है. इसलिए अवसरों का लाभ उठांए. अपनी योजनाओं को गुप्त रखें. नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. वृषभ राशि: आपकी राशि में मंगल का प्रवेश हो चुका है. राहु के साथ मंगल के आने से विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. सोच समझ कर ही धन का निवेश करें. मिथुन राशि: चंद्रमा आज आपकी राशि में गोचर कर रहा है. मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन अज्ञात...

Continue reading

इन राशि वालों को जॉब और बिजनेस में हो सकती है परेशानी

राशिफल 22 फरवरी: वृषभ, धनु और मीन राशि वालों को जॉब और बिजनेस में आ सकती है दिक्कत, जानें सभी राशियों का राशिफल आज का राशिफल मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशि समेत सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. आज मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन चुका है. मंगल के गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. पंचांग के अनुसार आज माघ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. सूर्य कुंभ राशि में विराजमान हैं. आज के दिन ग्रह और नक्षत्र की चाल सभी राशियों पर प्रभाव डालने जा रही है. आज के दिन कुछ राशियों को सेहत, जॉब और धन के मामले में संभल करने की जरूरत है. सभी राशियों का आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज के दिन मन में अशांति को घर न बनाने दें. अगर कोई चिंता है तो मिल बैठकर उसका निवारण करें. कार्यस्थल पर अपने आपको सही साबित करने के प्रयास में बहस करना महँगा पड़ेगा. खुदरा कारोबारियों को आज नुकसान उठाना पड़ सकता है. ग्राहकों से बहस हो सकती है. युवाओं को अचानक मिले कार्य से बहुत अच्छा एक्सपोजर...

Continue reading

ये राशियां आज कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतें

ये राशियां कुछ मामलों में रखे विशेष ध्यान-: वृषभ, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों को आज कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल. पंचांग के अनुसार आज माघ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. धार्मिक दृष्टि से आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज गुप्त नवरात्रि का समापन है. चंद्रमा आज वृषभ राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करेगा. धन और सेहत के मामले में आज कुछ राशियां सतर्कता बरतें. मेष- आज अपने संपर्कों को बढ़ाते हुए व्यापारिक लाभ के लिए सक्रिय रहना होगा. इन्वेस्टमेंट के लिए स्वास्थ्य संबंधी मामले सार्थक हैं, जल्दी और बेहतर मुनाफा दे सकते हैं. उच्च अधिकारियों की बातें आपको चुभ सकती हैं, लेकिन उन पर प्रतिक्रिया करना ठीक नहीं होगा. कारोबार में कोई नया पार्टनर जुड़ने का इच्छुक है तो साफ-सुथरी शर्तों के साथ जोड़ना कारगर रहेगा. युवा वर्ग किसी अनजान व्यक्ति से प्रगाढ़ता न बढ़ाएं, अन्यथा गुप्त बातों से जानकर वह भविष्य के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. त्वचा संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. स्वच्छता के प्रति खास सतर्कता रखें. घरेलू विवादों को...

Continue reading

आज यह राशियां धन के मामले में सावधानी बरतने

पंचांग के अनुसार आज माघ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. सूर्य कुंभ राशि में विराजमान हैं. आज कुछ राशियों को धन के मामले में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. मेष- आज के दिन परिणाम की चिंता किए बगैर सिर्फ अपने काम पर फोकस करें. देवी की आराधना करें, कुछ मीठा बनाकर भोग भी लगा सकते हैं. वॉचमैन, स्वीपर या घरेलू कार्य करने वाले लोगों की जरूरत के हिसाब से मदद करें. ऑफिशियल कार्य में लापरवाही बिल्कुल न बरतें अन्यथा बॉस की फटकार सुननी पड़ सकती है. कारोबारियों के लिए दिन अच्छा बीतेगा. इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री अच्छी होगी. युवाओं के लिए दिन शुभ है, कार्य पूरे समर्पण के साथ करेंगे तो सफलता सुनिश्चित है.स्वास्थ्य को लेकर अग्नि दुर्घटना को लेकर भी सावधान रहना होगा. घर में बिजली के उपकरणों की नियमित तौर पर जांच कराना लाभप्रद होगा. वृष- आज के दिन अपनों का साथ आपको सभी मुश्किलों से बाहर ले आएगा, इसलिए धैर्य के साथ कठिनाइयों का सामना करें. ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा. आप का प्रदर्शन आपकी सफलता के लिए जवाब देह बनेगा. व्यापार में...

Continue reading

इन राशियों को आज के दिन संभल कर रहने की जरूरत है

आज का पंंचांग- पंचांग के अनुसार आज बुधवार माघ शुक्ल की षष्ठी तिथि है. भरणी नक्षत्र रहगा आज. चंद्रमा आज मेष राशि में विराजमान हैं. सूर्य कुंभ राशि में गोचर कर रहे है. कुछ राशियों को धन और सेहत के मामल में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। आइए जानते हैं आज का राशिफल. सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, आज का राशिफल मेष, वृष, मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए विशेष है. आज ग्रहों की चाल और नक्षत्रोें की स्थिति लाभ और हानि का योग बना रही हैं. इसलिए कुछ राशियों को आज के दिन संभल कर रहने की जरूरत है. मेष- आज के दिन की ग्रहीय स्थिति को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की साकारत्मक और सत्संग करने वालों के बीच अधिक रहें. तो वहीं छोटी हो या बड़ी सभी जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार रहें. बॉस कार्य के विवरण को लेकर कॉल कर सकते हैं. कार्यों में रूकावटे आ सकती है व्यापारी वर्ग माल का स्टाक बनाएं रखें. खान-पान में लापरवाही आपके वजन को बढ़ाने वाली हो सकती है. आपसी संवाद और सहयोग...

Continue reading

कैसा रहेगा आज आपका दिन जानिए राशिफल के साथ।

Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज बुधवार माघ शुक्ल की षष्ठी तिथि है. भरणी नक्षत्र रहगा आज. चंद्रमा आज मेष राशि में विराजमान हैं. सूर्य कुंभ राशि में गोचर कर रहे है. कुछ राशियों को धन और सेहत के मामल में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन की ग्रहीय स्थिति को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की साकारत्मक और सत्संग करने वालों के बीच अधिक रहें. तो वहीं छोटी हो या बड़ी सभी जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार रहें. बॉस कार्य के विवरण को लेकर कॉल कर सकते हैं. कार्यों में रूकावटे आ सकती है व्यापारी वर्ग माल का स्टाक बनाएं रखें. खान-पान में लापरवाही आपके वजन को बढ़ाने वाली हो सकती है. आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्तों को मज़बूत बनाएगा. अचानक मिला कोई सुखद संदेश आपके मन को प्रसन्न करने वाला हो सकता है. पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें. वृष- आज के दिन मन उदास रहेगा, इसकी एक वजह सोचे गए कार्यों के न पूरा होने से भी हो...

Continue reading

राशिफल: नक्षत्र और ग्रहों की स्थिति आज सभी राशियों को प्रभावित कर रही है।

चंबा की आवाज:- पंचांग के अनुसार आज बुधवार माघ शुक्ल की षष्ठी तिथि है. आज अश्विनी नक्षत्र है. चंद्रमा आज मेष राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर मंगल ग्रह पहले से ही विराजमान हैं. नक्षत्र और ग्रहों की स्थिति आज सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. राशिफल मेष- आज का दिन सकारात्मक कार्यों के लिए बहुत फलदायी होगा.अचानक बढ़े खर्च परेशानी का कारण बन सकते हैं, इसलिए बचत को लेकर सतर्क रहें. सरकारी काम करने में मुश्किलें आ सकती हैं, इसलिए धैर्य रखना होगा. कार्यस्थल पर मल्टीटास्किंग बनना पड़ सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापार करने वालों को निराशा हाथ लगेगी, लेकिन ग्राहकों की पसंद के हिसाब से स्टॉक रखने से निकट भविष्य में परिस्थितियां बदलती दिख रही हैं. मॉर्निंग वॉक और वर्कआउट करना समय की मांग है. अच्छी सेहत को देखते हुए इसमें लापरवाही ना बरतें. पारिवारिक मामलों में सभी की राय को महत्व दें. एक तरफा निर्णय लेना ठीक नहीं होगा. वृष- आज बड़े खर्च करने पड़ सकते हैं, इसलिए अपना बैंक बैलेंस मजबूत रखना होगा. अपनों की भावनाओं का आदर करें. उनकी जरूरतों के लिए हमेशा तत्पर रहें. विदेशी कंपनियों...

Continue reading

आज बसंत पंचमी को किस तरह करें मां सरस्वती का पूजन

चंबा की आवाज*** विद्या व संगीत की देवी मां सरस्वती का हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। हर साल माघ शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस बार बसंत पंचमी 16 फरवरी दिन मंगलवार को है। बसंत पंचमी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का दिन भी है। इसलिए इसे ‘सरस्वती पूजन’ के नाम से भी जाना जाता है। इस उत्सव को मनाए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है और सरस्वती पूजन का महत्व क्या है? इसे जानने के पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि मां सरस्वती का स्वरूप या प्रभाव क्या है? श्रीकृष्ण के कंठ से हुईं उत्पन्नमां सरस्वती विद्या, बुद्धि, ज्ञान और वाणी की अधिष्ठात्री देवी है और सर्वदा शास्त्र-ज्ञान को देने वाली है। सृष्टिकाल में ईश्वर की इच्छा से अद्याशक्ति ने अपने को पांच भागों में विभक्त कर लिया था। वे राधा, पार्वती, सावित्री, दुर्गा और सरस्वती के रूप में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न अंगों से प्रकट हुई थीं। उस समय श्रीकृष्ण के कण्ठ से उत्पन्न होने वाली देवी का नाम सरस्वती हुआ। इनके और भी नाम हैं, जिनमें से वाक्, वाणी, गी, गिरा, भाषा, शारदा, वाचा, श्रीश्वरी, वागीश्वरी, ब्राह्मी, गौ,...

Continue reading

कैसा रहेगा आज, देखिए राशिफल हमारे साथ।

चंबा की आवाज-: 16 February: मेष: शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। मुमकिन है कि माता-पिता आपकी बात को ग़लत तरह से समझें, क्योंकि आपने अपनी बात भली-भांति उनके सामने न रखी हो। सुनिश्चित करें कि आपकी बात उन्हें ठीक तरीक़े से समझ में आए। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं। बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है। वृष: परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। दूसरों को प्रभावित...

Continue reading

जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे…

Aaj Ka Rashifal 15 फरवरी दिन सोमवार को चंद्रमा का संचार दिन-रात मीन राशि में होगा। मकर राशि में आज 4 ग्रह जबकि मेष में मंगल और कुंभ में सूर्य संचार करेंगे। ग्रहों की यह स्थिति बताती है कि कर्क राशि वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। अन्य सभी राशियों के लिए आज दिन कैसा रहेगा। मेष-  सप्ताह के पहले दिन बेरोजगार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में कई अवसर मिलेंगे। किसी काम को संकल्प लेकर करेंगे तो कार्य पूर्ण होगा। संतान के एडमिशन या किसी प्रतियोगी परीक्षा को लेकर भागदौड़ हो सकती है। घर की किसी जरूरी चीज को लेकर जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। अटके हुए धन की प्राप्ति होगी और प्रेम संबंध में कुछ तनाव देखने को मिलेगा। आमोद-प्रमोद के साधनो में भी वृद्धि होगी। भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ दे रहा है। वृषभ: कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग मिलेगा और सफलतापूर्वक विस्तार भी करेंगे। पारिवारिक बिजनस में परिवार की सलाह से उन्नति होगी और आत्मबल मिलेगा। व्यापार से जुड़े जातकों को आर्थिक लाभ होगा और कामकाजी गतिविधियों को जरूरत के मुताबिक संचालित करने में सफल रहेंगे। लव लाइफ में आनंददायक...

Continue reading

आज का राशिफल देखें हमारे संग।

15 February: मेष: सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें। वृष: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। दफ़्तर में आपको...

Continue reading

देखिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे…

13 फरवरी दिन शनिवार को चंद्रमा का संचार दिन रात कुंभ राशि में होगा। ग्रहों के राजा रानी मिलकर आज का दिन धनु राशि के लिए सुखमय बना रहे हैं। इन्हें कई मामलों में आज शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। अन्य राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा। मेष: आज का दिन आपके लिए कुछ अलग प्रकार का है। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। परिवर्तन और बदलाव आने से आप कभी भी घबराते नहीं हैं लेकिन आज सरकार अथवा व्यवस्था की तरफ से बदलाव आ सकते हैं, जो आपके लिए थोड़ी सी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि इस बारे में किसी सीनियर से सलाह लेकर आप काम करें। आज भाग्‍य 74 फीसदी साथ देगा। वृषभ: आज का दिन आपके लिए अच्‍छा तो है, लेकिन आपको थोड़ा सा आलस्‍य आने से आपके काम प्रभावित हो सकते हैं। आप हमेशा दूसरों के भरोसे बैठकर अपने लिए भी कुछ प्राप्त कर लेने की इच्छा रखते हैं। इस रवैये से आपको कुछ समय के लिए तो फायदा हो सकता है, लेकिन बाद में...

Continue reading

देखिए आज का राशिफल।

मेष- आज आपकी वाणी दूसरों पर गहरी छाप छोड़ेगी, इसलिए खुद को संतुलित और विनम्र बनाए रखें. लेखन कला से जुड़े लोगों को सम्मान मिलेगा. ऑफिस में इधर-उधर की बातों में अपना समय न गंवाएं और अपने काम पर फोकस रखें. दवाइयों के कारोबारियों को लोकल कंपनियों से व्यापार करते वक्त पूरी जांच पड़ताल की जरूरत है. युवाओं के लिए बिना सोचे समझे बड़ा कदम उठाना भारी पड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर अचानक तबीयत खराब होने से हॉस्पिटल तक जाना पड़ सकता है. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार देना लाभप्रद होगा. करीबियों के सहयोग से बिगड़े काम भी बनते नजर आ रहे हैं।वृष- आज स्वभाव में थोड़ी सख्ती लाने की जरूरत है, कोई भी बड़े लाभ दिखाकर आपको ठग सकता है. नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलते दिख रहे हैं. कारोबार को लेकर परिश्रम में कमी न लाएं. शार्टकट अपनाना परेशानी बढ़ा सकता है. युवाओं को विदेश में नौकरी की संभावनाएं हैं, विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दें. हेल्थ को देखते हुए यदि आपका वजन बढ़ रहा है तो इसे रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास करने होंगे. संतान के स्वास्थ्य में भी गिरावट की आशंका है. परिवार में सभी लोगों के साथ मेलजोल...

Continue reading

आज का राशिफल देखिए

11 फरवरी गुरुवार को चंद्रमा का संचार 5 ग्रहों के साथ मकर राशि में होगा। देर रात चंद्रमा मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेंगे। आज दोपहर तक शुभ श्रवण नक्षत्र का प्रभाव भी बना रहेगा। इन स्थिति में मौनी अमावस्या का शुभ दिन किन-किन राशियों के लिए शुभ फलदायी रहेगा, देखिए सितारों की चाल क्या कहती है आज… मेष: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला फल देने वाला रहेगा। आज आपके सरकारी रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं तो वहीं आपको धोखे से भी सावधान रहने की जरूरत है। शाम के वक्‍त किसी धार्मिक स्‍थल पर जाने का प्रसंग बन सकता है और फिर स्‍थगित भी हो सकता है। शुभ व्यय से आपकी ख्‍याति में वृद्धि होगी और संतान पक्ष से मन को संतोष मिलेगा। आज भाग्‍य 76 फीसदी साथ देगा। वृषभ: आज का दिन आपके लिए शुभ है और पराक्रम में वृद्धि होने से शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी। अगर आप राजनीति से ताल्‍लुक रखते हैं तो आज किसी प्रभावशाली व्‍यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। अवसर लाभ उठाने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे और...

Continue reading

आज का पंचांग।

11 - Feb - 2021*☀ पंचांग? तिथि अमावस्या 24:37:12? नक्षत्र श्रवण 14:05:32? करण :चतुष्पाद 12:50:49नाग 24:37:12? पक्ष कृष्ण? योग वरियान 27:31:54? वार गुरूवार ☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ? सूर्योदय 07:03:11? चन्द्रोदय चन्द्रोदय नहीं? चन्द्र राशि मकर - 26:11:13 तक? सूर्यास्त 18:08:01? चन्द्रास्त 17:42:59? ऋतु शिशिर ☀ हिन्दू मास एवं वर्ष? शक सम्वत 1942 शार्वरी? कलि सम्वत 5122? दिन काल 11:04:50? विक्रम सम्वत 2077? मास अमांत पौष? मास पूर्णिमांत माघ ☀ शुभ और अशुभ समय☀ शुभ समय? अभिजित 12:13:26 - 12:57:45☀ अशुभ समय? दुष्टमुहूर्त :10:44:47 - 11:29:0715:10:43 - 15:55:03? कंटक 15:10:43 - 15:55:03? यमघण्ट 07:47:30 - 08:31:49☀ वर्तमान लग्न कुम्भ (स्थिर) 06:48 AM - 08:38 AM? कुलिक 10:44:47 - 11:29:07? कालवेला या अर्द्धयाम 16:39:22 - 17:23:41? यमगण्ड 07:03:11 - 08:26:17? गुलिक काल 09:49:23 - 11:12:29? दिशा शूल दक्षिण? राहु काल 13:58:42 - 15:21:48☀ चन्द्रबल और ताराबल☀ ताराबल? अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद☀ चन्द्रबल? मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन

Continue reading

आइए देखते हैं किस राशि का आज कैसा दिन रहेगा।

आज यानी 10 फरवरी बुधवार को कई राशियों के ग्रह में बदलाव होने के चलते भाग्यफल की परिवर्तित हुआ है। भाग्यफल हमारे जीवन पर बेहद असर डालता है इसलिए आज का दिन किस राशि के लिए कैसा रहेगा आइए हम आपको बताते हैं। साथ ही आज किस राशि के लिए कौन सा अंक शुभ रहेगा उक्त भाग्यांक के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। राशिफल में दर्शाई गई बातों का अगर हम ध्यान रखें तो हमारा दिन सुखद व्यतीत हो सकता है। इसलिए इस राशिफल में जिन बातों पर ध्यान देने की बात कही गई है उन पर हम अमल करें। आइए देखते हैं किस राशि का आज कैसा दिन रहेगा।मेष राशिआपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज्‍यादा मजा आता है. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा. लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे...

Continue reading

आज का राशिफल देखें

मेष: जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी पर शक़ कर सकते हैं, जिसके चलते तालमेल में दिक़्क़त पैदा होगी। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है। वृष: एक स्वार्थी इंसान से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि वह आपको तनाव दे सकता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे...

Continue reading