सितारों की देखों चाल….राशिफल का जानो हाल
चम्बा की आवाज……...............आज का राशिफल
मेष: आज के दिन खुद को सकारात्मक कार्यों के व्यस्थ रखे। किसी बड़ी योजना पर काम कर रहें हैं तो थोड़ा रूककर अपने कार्य को अंजाम दें। जल्दबाजी में गलती होने की संभावना है। आज के दिन कारोबार में नुक्सान होने की संभावना है। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहें हैं तो पूरे परिवार के साथ जाने की योजना बनाए। सेहत की बात करे तो आज के दिन बी.पी. व मधुमेह के रोगियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तक रहे।
वृष: आज के दिन मेहनत के साथ-साथ अपने प्रयासों में कोई कमी न आने दे। पहले बनाई हुई योजनाओं को पूरा करने का सही समय है। घर में अगर कोई बच्चा बीमार है तो उसके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे। सेहत की बात करे तो आज के दिन आंखों से संबन्धित परेशानी सता सकती है।
मिथुन: आज के दिन खुद को शांत रखे वरना बेवजह मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। युवा अपने लक्ष्य के प्रति पूरी मेहनत से काम करे। आज चोटिल होने की आशंका बनी हुई है। इसलिए वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतने की जरुरत है।...